सलमान खान का बर्थडे सलमान खान फैंस क्लब इंदौर ने मनाया

Rate this post

सलमान खान का बर्थडे पर केक काटा मिठाई बांटी अंगदान जागरूकता का संदेश दिया

Salman Khan Ka Birthday Salman Khan Fans Club Indore Ne Manaya
Salman Khan Ka Birthday Salman Khan Fans Club Indore Ne Manaya

बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को सलमान खान फैंस क्लब इंदौर ने सिग्नल पर भीख मांगने वाले बच्चों की बस्ती में जाकर मनाया । जहां सलमान खान के 59 वे जन्मदिन का केक काटा और बच्चों को भोजन मिठाई चाकलेट बांटे गए। 27 दिसंबर 1965 को सलमान खान इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में जन्मे थे क्लब के अध्यक्ष गोपाल दास बैरागी ने बताया कि हम इंदौरी फैंस हर साल सलमान खान खान का जन्मदिन सेवा कार्य करके ही मनाते हैं हम सलमान के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हैं और पिछले 10 सालों से लगातार प्रेरणा स्रोत सलमान खान का जन्मदिन इसी तरह से मनाते आ रहे हैं ताकि इन बच्चों को थोड़ी सी खुशियां दे सके और जब सलमान खान देखें तो उन्हें भी खुशी मिले।

 

Salman Khan Ka Birthday Salman Khan Fans Club Indore Ne Manaya
Salman Khan Ka Birthday Salman Khan Fans Club Indore Ne Manaya

 

सलमान खान ने सराहा सेवा कार्य – क्लब अध्यक्ष गोपाल दास बैरागी बताते हैं कि सलमान खान हमारे द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की सराहना कर चुके हैं और जनहित कार्यो की सराहना करते हैं और अपनी हर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी हमें आमंत्रित करते हैं फिल्म टाइगर 3 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर मैंने सलमान खान से मुलाकात भी की थी। सलमान खान हमारे अंगदान जागरूकता अभियान से बहुत प्रभावित हुए हैं और उन्होंने इस अभियान को निरंतर जारी रखने की सलाह भी हमें दी थी।

Salman Khan Ka Birthday Salman Khan Fans Club Indore Ne Manaya
सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ गोपाल दास बैरागी

 

 

Salman Khan Ka Birthday Salman Khan Fans Club Indore Ne Manaya
Salman Khan Ka Birthday Salman Khan Fans Club Indore Ne Manaya

सलमान खान की जन्मस्थली इंदौर अंगदान राजधानी – सलमान खान की जन्मस्थली इंदौर अंगदान की राजधानी है सलमान खान भारत के पहले बोनमेरो डोनर है और सलमान ख़ान फैंस क्लब इंदौर अंगदान जागरूकता पर कार्य करता है मोहन फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाता हैं मुंबई की अंगदान विशेषज्ञ प्रार्थना द्विवेदी शहर में पहुंच कर आम लोगों को जागरुक करता है ताकि मरने के बाद जाते जाते किसी दूसरे को जीवनदान मिल सके अंगदान की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में अंगदान कम संख्या में होता है इसलिए जरूरतमंदों को अंग नहीं मिल पाते और अस्पताल में अंग पाने वाले जरूरतमंदों की प्रतिक्षा सूची भी बहुत लम्बी है। जागरूकता बढ़ेगी तो अंगदान का ग्राफ भी बढ़ेगी। ब्रेन डेड की अवस्था में एक व्यक्ति 50 लोगों को जीवनदान दे सकते हैं हालांकि नेशनल आर्गन टिश्यू ट्रांसप्लांटेशन ऑर्गेनाइजेशन दिल्ली भारत सरकार की स्थापना से अंगदान में इजाफा हुआ है हाल ही में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी ने इसकी पुष्टि भी की है।

Salman Khan Ka Birthday Salman Khan Fans Club Indore Ne Manaya
सलमान खान की भतीजी गोसिया खान के साथ क्लब अध्यक्ष गोपाल दास बैरागी

 

सलमान खान का आज बर्थडे है 59 साल के हो गए सलमान

विश्व का पहला सलमान फैंस क्लब
सलमान खान फैंस क्लब इंदौर विश्व का पहला सलमान खान फैंस क्लब है जो बीइंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के नाम से रजिस्टर है जो देश भर में अंगदान जागरूकता अभियान के साथ साथ सेवा अभियान को आगे बढ़ा रहा है क्लब की संरक्षक श्री मति रक्षा सोनी ने बताया कि सलमान खान सर‌ ने बीइंग ह्यूमन एक शुरुआत की थी कि हम फैंस को आइना दिखा सके सेवा के प्रति जगा सके कि कैसे और कहां से हम मानव सेवा के कार्य कर सकते हैं क्योंकि फिल्मे हमारे समाज का आईना है सलमान खान सर ने रियल और रील दोनों तरीकों से सेवा के महत्व को समझाया है और करके भी दिखाया है अब हम फैंस अपनी अपनी क्षमता के हिसाब से आम लोगों की मदद कर सकते हैं हमने इसके लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के समस्त सलमान खान फैंस क्लबों को संगठित किया है ताकि सेवा का पैमाना और अधिक बढ़ सके।

Salman Khan Ka Birthday Salman Khan Fans Club Indore Ne Manaya
Salman Khan Ka Birthday Salman Khan Fans Club Indore Ne Manaya

सलमान खान ने सराहा सेवा कार्य – क्लब अध्यक्ष गोपाल दास बैरागी बताते हैं कि सलमान खान हमारे द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की सराहना कर चुके हैं और जनहित कार्यो की सराहना करते हैं और अपनी हर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी हमें आमंत्रित करते हैं फिल्म टाइगर 3 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर मैंने सलमान खान से मुलाकात भी की थी। सलमान खान हमारे अंगदान जागरूकता अभियान से बहुत प्रभावित हुए हैं और उन्होंने इस अभियान को निरंतर जारी रखने की सलाह भी हमें दी थी। फिलहाल सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर का शनिवार 28 दिसंबर को टीजर रिलीज हो चुका है जों तेजी से वायरल हो रहा है सलमान खान इस फिल्म के टीजर में नये एक्शन अवतार में नजर आएं हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना रोमांस करती नजर आने वाली है सलमान खान के फैंस इस जोड़ी के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।

Leave a comment