सलमान खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 36 साल फैंस ने बनाया सलमान खान फैंस क्लब वर्ल्ड
सलमान खान ने हिन्दी सिनेमा में अपने करियर के 36 साल पूरे कर लिए हैं इस समय सलमान खान की अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं और बिग बॉस का अगला सीजन भी होस्ट करने की तैयारी में है सलमान खान ने अपने दमदार अभिनय और दिल में उतरने वाली अदाकारी से सबका मन मोहा है सलमान खान बीवी हो तो ऐसी से अपने करियर की शुरुआत की और फिल्म मैंने प्यार किया से कामयाबी के शिखर को हासिल किया। सलमान खान ने इंडियन सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।सलमान खान के फैंस दुनिया भर में है भारत में सलमान खान फैंस क्लबों के संगठन सबसे ज्यादा है देखा जाए तो उनके दीवानो के की कोई कमी नहीं है वैश्विक पटल पर मानवीय हितो के उपलक्ष्य में सलमान खान के भारतीय फैंस ने दुनिया के सभी सलमान खान फैंस क्लबों को एकजुट करने विश्व स्तर का संगठन बनाने की पहल की है।
सलमान खान फैंस क्लब वर्ल्ड
सलमान खान फैंस क्लब वर्ल्ड सलमान खान के प्रशंसकों की एक विश्व स्तरीय कमेटी है जो सभी देशों के क्लब प्रमुखों की एक कमेटी है यह संगठन सभी सलमान खान फैंस के उत्साह को बढ़ाने और उनके चहेते सुपरस्टार की फिल्मों का प्रचार प्रसार विश्व स्तर पर बेहतरीन आधुनिक ढंग से करेंगा सलमान खान की बीइंग ह्यूमन सोच को दुनिया भर में आगे बढ़ाने और मानव कल्याण शांति सद्भावना पर कार्य करने वाला वैश्विक संगठन है सलमान खान फैंस क्लब इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट प्रभात बर्मन को वर्ल्ड प्रेसिडेंट पद के लिए नामांकित किया गया जिसमें दुबई संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख शान्तुना पोन्डेल ने अपना समर्थन प्रदान किया तों वही सलमान खान फैंस क्लब नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओनुष ने भी अपना समर्थन प्रदान किया है । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं ऐसे में सलमान खान फैंस क्लब इंडिया को विश्व लीडर नामीनेट करने पर यह भारतीय सलमान खान फैंस के लिए गौरवशाली क्षण है।
सोशल वर्क बीइंग ह्यूमन एक सोच
सलमान खान अकेले ऐसे भारतीय फिल्म स्टार है जो खुद तो बहुत सारा सोशल वर्क करने के लिए जाने जाते हैं वह अकेले ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके फैंस भी सोशल वर्क करने के लिए सबसे आगे खड़े रहते हैं और मानव कल्याण कार्य के लिए पहचाने जाते हैं चाहे बात रक्तदान करने की या भोजन दान की सलमान खान के फैंस सभी जरूरतमंदों की मदद करते हैं सलमान खान फैंस का भी उन्ही की तरह दिलदार रवैया है सलमान खान अकेले ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके फैंस क्लब सबसे ज्यादा है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सलमान खान के इन फैंस क्लबों में लोकतांत्रिक व्यवस्था भी है जहां क्लब के सदस्य खुद अपने लीडर चुनते हैं सलमान खान के फैंस हर उस दिशा में काम कर रहे हैं जहां मानवहित है।
सलमान खान फैंस क्लब दुबई
दुबई,(संयुक्त अरब अमीरात) की प्रमुख कहती हैं कि सलमान खान का एक वैश्विक संगठन बहुत आवश्यक है इससे एक दूसरे में सहयोग और सद्भावना समरसता की भावना जागृत होगी बीइंग ह्यूमन के स्टोर सलमान खान सर ने दुनिया भर में खोलें है दुनिया भर में सलमान खान के फैंस है लेकिन बिखरे हुए हैं हमने इन बिखरे मोतियों को एक धागे में पिरोना कर संगठन के रूप में समेटने का प्रयास किया है । संयुक्त अरब अमीरात में भी हम सभी सलमान खान के फैंस को एकजुट करने का कार्य कर रहे हैं ताकि माननीय कल्याण कार्य को बढ़ावा मिले और सलमान खान फैंस को भी ऐसा मंच मिले जहां सलमान खान के प्रति उनकी भावनाओं को सम्मान मिले।
सलमान खान फैंस क्लब नेपाल
हम सलमान खान सर के लिए एक समर्पित फैंस है यह सलमान की सेना है जो जनहित कार्यों के लिए पूरे सेवा भाव से तैयार रहती है सलमान खान फैंस का दुनिया का यह पहला संगठन बन रहा है जो एक मंच पर सभी फैंस को लाने काम कर रहा है यह एक सराहनीय कदम है सभी देशों के प्रमुखो को इस दिशा में आगे कदम बढ़ाना चाहिए। सलमान खान फैंस क्लब नेपाल से सभी परिचित हैं हम सलमान खान फैंस क्लब इंडिया के साथ है उनका हम नेपाल देश से पूरा समर्थन करते हैं।
सलमान खान फैंस क्लब मिस्त्र
सलमान खान फैंस क्लब मिस्त्र ने भारत को अपना समर्थन दिया है सलमान खान फैंस क्लब मिस्त्र के प्रमुख ओला समीर ने कहा कि मैं भारत के साथ हूं हम सभी सलमान फैंस को एक होने की जरूरत है और हम सब एक भी है सलमान खान की हर बात को फाॅलो करते हैं उनके दिलदारी को भी फालो करते हैं हम सलमान खान फैंस क्लब इंडिया के साथ है।