क्या आप जानते हैं सलमान खान का दूसरा पिक्चर कौन सा है
बॉलीवुड के नायक सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत में ही एक से बढ़कर एक बड़ी हिट फिल्में दी है उन्होंने अपना फिल्मी सफर फिल्म बीवी हो तो ऐसी से शुरू किया था जो 22 अगस्त 1988 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी यह उनकी पहली फिल्में दूसरी फिल्म निर्माता सूरज बढ़ जाती है की फिल्म मैने प्यार किया है जो 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई लेकिन फिर मैंने प्यार किया बतौर अभिनेता के रूप में पहली फिल्म है बतौर मुख्य कलाकार सलमान खान की दूसरी फिल्म बागी ए रिबेल फॉर लव है जो 11 दिसंबर 1990 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और सुपरहिट भी हुई थी। सलमान खान और नगमा के शानदार अभिनय को प्रदर्शित करती यह फिल्म सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी जो सलमान खान के स्टारडम को बरकरार रख रही थी।
बागी के जरिए लेखक बने सलमान खान
अभिनेता सलमान खान ने फिल्म बागी में जबरदस्त एक्टिंग की थी वह अपने अभिनय से दर्शकों को मोह लेने में कामयाब है वहीं इस फिल्म के जरिए सलमान खान ने अपने लेखन प्रतिभा को भी सामने रखा इस फिल्म की कहानी सलमान खान ने ही लिखी थी यह पहली बार था जब सलमान खान ने किसी फिल्म की कहानी लिखी थी और बतौर लेखक उनकी पहली फिल्म है सलमान खान के पिता सलीम खान मशहूर फिल्म लेखक हैं और पिता की प्रतिभा सलमान खान को भगवान ने विरासत में गिफ्ट की है तभी तो सलमान खान द्वारा लिखी गई फिल्म सुपरहिट हो गई थी। सलमान खान के करियर के आरंभ में उनके पिता सलीम खान को लगता था कि अभिनय करना सलमान खान के बस की बात नहीं है लेकिन फिल्म मैने प्यार किया की सफलता के बाद सलमान खान की लोकप्रियता को देखते हुए उनके पिता सलीम खान का व्यवहार काफी नरम हो गया और वे सलमान को फिल्में चुनने और लिखने में अपना मशविरा देने लगे । इसके बाद उन्होंने फिल्म वीर की कहानी भी लिखी थी जो साल 2010 में रिलीज हुई थी जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। सलमान खान ने कुछ गाने भी लिखे हैं फिल्म बाॉडीगार्ड का तेरी मेरी प्रेम कहानी सांग सलमान खान की कलम से लिखा गया है।
2016 में दोबारा बागी का निर्माण
सलमान खान और नगमा अभिनीत फिल्म बागी वेश्यावृत्ति इर्द गिर्द घूमती आधारित कहानी है अभिनेत्री नगमा की पहली डेब्यू इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 मिलियन का कारोबार किया था जो आज के समय में 540 मिलियन है निर्देशक दीपक शिवदासानी की इस फिल्म में सलमान खान और नगमा के अलावा किरण कुमार, शक्ति कपूर भी इस फिल्म में नजर आये थे । हालांकि साल 2016 में इस फिल्म को दोबारा बनाया गया जिसमें शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर और जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने अभिनय किया फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव कर नयापन लाकर इस फिल्म का निर्माण किया गया और टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस फिल्म के एक अधिक सीक्वल बने।
1.मैं सलमान खान से कैसे संपर्क कर सकता हूं?
आप सलमान खान के मैनेजर जोड़ी पटेल से सोशल मीडिया पर संपर्क कर सलमान खान से मिल सकते हैं और अपने नजदीकी सलमान खान फैंस क्लब से जुड़कर भी आप सलमान खान से मुलाकात कर सकते हैं।
2.सलमान खान की सनम बेवफा कौन से सन में आई थी?
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म सनम बेवफा सन 1991 में आई थी जो 11 जनवरी 1991 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बागी के बाद सलमान खान के करियर की चौथी सुपरहिट फिल्म है ।
3.पत्थर के फूल कब रिलीज हुई थी?
साल 1991 में सलमान खान की फिल्म पथ्थर के फूल रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ पहली बार अभिनेत्री रवीना टंडन मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।
4.मैंने प्यार किया मूवी कितनी पुरानी है?
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया मूवी 35 साल पुरानी है यह फिल्म सलमान खान की बतौर अभिनेता पहली फिल्म है। जो 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी।
5.मैंने प्यार किया कौन से सन की मूवी है?
मैंने प्यार किया फिल्म साल 1989 की मूवी है इस फिल्म में सलमान खान और भाग्य श्री ने अभिनय किया था। यह एक सुपरहिट फिल्म है।
सलमान खान के इसी तरह के दिलचस्प किस्से और कहानियां जानने और पढ़ने के लिए जुड़े रहिए आपकी अपनी बेवसाइट बाॅलीवुड यात्रा पर। यहां पर आपको सलमान खान से जुड़ी हर बात की जानकारी आप तक आसान शब्दों में मिलेगी
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं ।
✨✨✨✨✨its really interesting. Hope to see more information about his life and movies .