50% की छूट धड़क 2 से सन ऑफ सरदार 2 टकराएगी एडवांस बुकिंग शुरू सैयारा की आंधी जारी

1/5 - (1 vote)

50% की छूट धड़क 2 से सन ऑफ सरदार 2 टकराएगी एडवांस बुकिंग शुरू सैयारा की आंधी जारी

 

 

50% ki chhut dhadak 2 se Son of Sardaar 2 takraegi advance booking shuru saiyaara ki Aandhi jari
50% ki chhut dhadak 2 se Son of Sardaar 2 takraegi advance booking shuru saiyaara ki Aandhi jari

 

 

लंबे समय के बाद बॉक्स ऑफिस रोमांचित करने के लिए तैयार है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक मनोरंजक फिल्में दस्तक दे रही हैं जहां सितारे जमीन पर और सैयारा जैसी सुपरहिट फिल्में हिंदी सिनेमा जगत को गुलज़ार कर रही है वहीं अब 1 अगस्त 2025 को दो बड़ी फिल्में सिनेमाघर में दस्तक देने जा रही है अजय देवगन की बहु प्रतीक्षित फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 शुक्रवार को रिलीज हो रही है जिसके चलते सिनेमा लवर के लिए अगस्त माह बेहद खास होने वाला है ।

 

 

50% ki chhut dhadak 2 se Son of Sardaar 2 takraegi advance booking shuru saiyaara ki Aandhi jari
50% ki chhut dhadak 2 se Son of Sardaar 2 takraegi advance booking shuru saiyaara ki Aandhi jari

 

 

धड़क 2 से सन ऑफ सरदार 2 टकराएगी अजय देवगन की नई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 कल्याणी 1 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है इसके साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म धड़क 2 शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है खास बात यह है कि यह दोनों ही फिल्मे सीक्वल फिल्में हैं दोनों फिल्म के अपने-अपने दर्शन हैं सन ऑफ सरदार 2 अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा अभी नहीं फिल्म सन ऑफ सरदार का दूसरा भाग है जो साल 2018 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी वहीं धड़क टू ईशान खट्टर और जानवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क की सीक्वल फिल्म है गुरुवार को सन ऑफ सरदार 2 की एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है निर्माताओं ने 50% की छूट दी है।

 

 

सन ऑफ सरदार 2 की टिकट पर 50% की छूट- अजय देवगन अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने जा रहे हैं अजय देवगन ने अपनी इस फिल्म के लिए दर्शकों को 50% की छूट प्रति टिकट पर दी है जिसकी मुख्य वजह है कि धड़क 2 भी रिलीज हो रही है और सैयारा भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है ऐसे में सन ऑफ सरदार 2 को कम स्क्रीन मिलेंगे इसलिए अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 फिल्म पर सीधे 50% का डिस्काउंट दे दिया है ताकि दर्शकों की संख्या बढ़ाई जा सके और सन ऑफ सरदार 2 अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंच सके । हालांकि सन ऑफ सरदार तू पहले 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन सैयारा की सफलता के कारण अजय ने अपनी फिल्म को 1 अगस्त पर रिलीज करने का फैसला लिया है और अब इंतजार खत्म होने वाला है मैच कुछ ही घंटे में सन ऑफ सरदार 2 बड़े पर्दे पर हंसी का तूफान लाने वाली है।

 

 

50% ki chhut dhadak 2 se Son of Sardaar 2 takraegi advance booking shuru saiyaara ki Aandhi jari
50% ki chhut dhadak 2 se Son of Sardaar 2 takraegi advance booking shuru saiyaara ki Aandhi jari

 

 

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं वह फिल्म धड़क 2 के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं यह फिल्म लगातार सुर्खियां बटोर रही है फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है फिल्म कुछ ही घंटे में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है फिल्म का टीचर ,ट्रेलर और गाने पहले से ही बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है धर्मा प्रोडक्शन बैनर ताली निर्मित इस फिल्म में तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है यह एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है मंगलवार को धड़क 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें पूरी स्टार कास्ट पहुंची थी इसके साथ ही फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां अभिनेत्री सानविका , सिंगर जोनिता गांधी सौरभ सचदेवा सैयामी खेर जैन खान दुर्रानी मुकेश छाबड़ा जैसे सेलिब्रिटी सितारे पहुंचे। वही सन ऑफ सरदार 2 की मुख्य अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी धड़क 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंच कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

 

 

नोट – आप अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और करण जौहर की फिल्म धड़क 2 के लिए कितने उत्साहित है कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर कमेंट करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए बॉलीवुड यात्रा पर जहां मिलती है आपको सबसे तेज बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल bollywoodyatraa@gmail.com पर भेजसकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment