12वीं के बाद एक्टर कैसे बने एक्टिंग में बनाए अपना करियर

12th ke baad actor kaise bane – 12वीं पढ़ाई करने के बाद आपको थिएटर में एडमिशन ले लेना चाहिए और थिएटर में एक्टिंग सीखने के साथ साथ नाटकों में भी हिस्सा लेना चाहिए 12 वी की पढ़ाई करने के बाद एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं की यह पहली सीढ़ी होती है साथ ही आप घर में खुद से एक्टिंग सीखनी चाहिए क्योंकि ग्रेजुएशन के बाद ही एक्टिंग स्कूल या एक्टिंग संस्थान में एडमिशन मिलता है यदि आप सरकारी एक्टिंग स्कूल नेशनल स्कूल का ड्रामा दिल्ली में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे उपयुक्त होगा
अभिनय के लिए इच्छुक युवाओं के मार्गदर्शन के लिए यह लेख लिखा गया है आज के युवा वर्ग जो एक्टिंग के क्षेत्र में आना चाहते हैं उनके लिए यह लेख उपयोगी है क्योंकि इस लेख को हमने अनुभवी अभिनेताओं का अनुभव और मार्गदर्शन के आधार पर लिखा है।
फिल्मों की दुनिया चकाचौंध से भरी है ग्लैमरस से भरी है अगर आप हिंदी सिनेमा जगत में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं आपने भी सपना देखा है कि एक सफल हीरो बनना चाहते हैं आर्टिकल आपके लिए लिखा गया है लेकिन हीरो बनने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं होता हीरो बनने के लिए भी बहुत अच्छी एक्टिंग शिक्षा और सही दिशा में सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है हम अपने लेख के माध्यम से ऐसे फिल्म कलाकारों के अनुभव लेकर आते हैं जो वर्तमान समय में फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर रहे हैं ताकि आपको एक बेहतर मार्गदर्शन के साथ-साथ आपको पर्दे के पीछे की मेहनत और काम करने की सही तरीकों को आप सीख सकें और अपने फिल्मों में एक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकें।
आर राज ठाकुर –मुंबई में स्ट्रगल कर रहे और राज ठाकुर टीवी एक्टर और एक थिएटर आर्टिस्ट हैं और राज ठाकुर अपने फ़िल्मी सफ़र के अनुभव को सजा करते हुए बताते हैं की शुरुआत शुरू से कैसे करें यदि आपको एक्टिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो एक बिगनर कैसे एक्टिंग सफर की शुरुआत कर सकता हैं।
आप घर पर रहकर ही तैयारी करें मुंबई की तरफ अभी सीधे ना भागे – सबसे पहले आप घर पर रहकर ही अपने एक्टिंग स्किल पर काम करें बिना तैयारी किया मुंबई की तरफ ना भागे आप खुद को किरदार में ढालना सीखें आप अपने आसपास ऑब्जर्व करें देखें की नाई वाला है वह रोज की दिनचर्या में कैसे रहता है क्या भाई कोई नए तरीके से चलता है या नए तरीके से कम कर रहा है उसका अंदाज कैसा है कुछ अलग दिख रहा है सामान्य बातचीत में अलावा क्या कोई नए डायलॉग बोल रहा है, आपका दूध वाला ,आपके स्त्री करने वाला, सब्जी बेचने वाला इनको देखें और उनके हाव-भाव और काम करने के तरीकों को ध्यान से समझने का प्रयास करें।
यदि आप डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाते हैं तो डॉक्टर के काम करने के तरीके को देखें कुछ अलग कर रहे हैं क्या कुछ नया हो रहा है क्या या स्कूल कॉलेज जाते हैं तो शिक्षकों के काम करने के तरीके को देखें छात्रों के काम करने के तरीके को देखें इन सभी में नया क्या हो रहा है यह आपको देखना है समझना है और अपने भीतर उतरने की कोशिश भी करना है जैसे नए तरह से चलने का अंदाज बोलने का अंदाज काम करने के तरीके को देखें आप शादी पार्टी में जाते हैं तो अक्सर परिवार रिश्तेदार दोस्त कॉमेडी करते या कोई नए तरह का डांस करते देखते हैं अपने आसपास ही उन्हें ऑब्जर्व करते रहें उन्हें देखते रहें और सीखते रहें।
यदि आप घर पर हैं तो आपके माता-पिता भाई-बहन पड़ोसी का बढ़ता गुस्सा करने वाला प्यार करने वाला अंदाज माता-पिता का डांटने वाला अंदाज यह सब सीखने का प्रयास करें आपके आसपास ही बहुत सारे किरदार हैं जिनसे सीख कर आप अपने कल को बहुत अच्छे तरीके से सीख सकते हैं आप फिल्म स्टार्स की फिल्मों को देखकर भी सीख सकते हैं लेकिन आपको अपनी अलग टोन बनाना है कॉपी करने का मतलब है सीखना लेकिन अपनी अलग शैली बनाना उनकी शैली में काम नहीं करना है। उनके किरदारों की नकल करके सिर्फ सीखना है उनकी शैली में नहीं उतरना है अपनी सहेली बनाएं।
उदाहरण -एक मेडिकल छात्र जो डाक्टर बनने के लिए पढ़ाई कर रहा है और सिख भी रहा है यानी वह डॉक्टर बनने वाला है दूसरा एक डॉक्टर जो लोगों का इलाज कर रहा है वह एक अनुभवी डॉक्टर है तो यह दो अलग-अलग किरदार हो गए एक डॉक्टर बनने वाला है और दूसरा अनुभवी डॉक्टर है।
वरुण धवन एक बहुत ही अच्छे मझे हुए कलाकार हैं मध्य प्रदेश के भोपाल में वरुण धवन फिल्म सुई धागा की शूटिंग कर रहे थे उन्हें भीड़ से भरी बस में चढ़ने था उन्हें यात्रियों से खचाखच भरी बस में धक्का मुक्की करके बस में चढ़ने था लेकिन वरुण बस में नहीं चढ़ पा रहे थे बाद में बार-बार अभ्यास करने के बाद वरुण धवन इस सीन को पूरा कर पाए थे वरुण ऐसा इसलिए नहीं कर पा रहे थे क्योंकि शायद वह भीड़भाड़ वाले इलाकों में कभी इस तरह से बस में चढ़े नहीं होंगे लेकिन यदि एक सही तरह से स्ट्रगल करके तैयारी करके काम करेंगे तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा इसलिए हमने आपको शुरुआत में कहा कि आप पहले मुंबई की ओर ना भेज पहले आप तैयारी करें सीखें।
यदि किरदार की उम्र 40 वर्ष है और वह जिस तरह का किरदार उसके काम का अनुभव 15 वर्ष का है तो एक एक्टर को चाहिए वह जिस किरदार को निभा रहा है उसे किरदार का अनुभव भी एक्टर के अंदर दिखे तभी वह अच्छा एक्टर है यदि आप एक्टर बनने का दृढ़ संकल्प ले चुके हैं आप इन तीन वर्गों से आते होंगे आपको अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर एक्टिंग सीखने के तरीकों को अपनाना चाहिए क्योंकि हर किसी की आर्थिक स्थिति एक समान नहीं होती है ।
एक स्ट्रगल या बिगनर एक्टर की तीन कैटिगरी होती हैं
1.उच्च वर्ग
2.मध्य वर्ग
3.निम्न वर्ग
एक्टर बनने के लिए आपको एक्टिंग कोर्स करना चाहिए ठीक वैसे ही जैसे आप डॉक्टर इंजीनियर वकील कलेक्टर जज आदि बनने के लिए पहले स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेते हैं यह स्कूल या कॉलेज सरकारी होते हैं या प्राइवेट होते हैं ठीक उसी तरह आपको एक्टिंग कोर्स करने के लिए एक्टिंग स्कूल या संस्थान में एडमिशन लेकर एक्टिंग कोर्स करना चाहिए यह एक्टिंग कोर्स 1 साल से लेकर 3 साल तक का होता है।
सरकारी संस्थान
1.फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट इंडिया पुणे
3.नेशनल स्कूल का ड्रामा दिल्ली
3.सत्यजीत रे फिल्म अकैडमी कोलकाता
आप उच्च वर्ग के हैं मध्य वर्ग के हैं यह निम्न वर्ग के हैं आप इन सरकारी संस्थानों में एक्टिंग कोर्स करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं आपके यहां पर स्कॉलरशिप भी मिलेगी जैसे कि बाकी कोर्स करने में मिलती है हां लेकिन यह हो सकता है कि सभी संस्थाओं के नियम अलग-अलग हूं स्कॉलरशिप की सुविधा अलग-अलग हो सकती है।
उच्च वर्ग- आप एक्टर बनना चाहते हैं और उच्च वर्ग से हैं यानी आपके पास कोर्स करने के लिए पर्याप्त पैसा है कि आप अपनी स्कूल या कॉलेज की फीस भर सकते है तो आप एक्टिंग सीखने के लिए अच्छे एक्टिंग संस्थान का चुनाव कर एडमिशन लेकर एक्टिंग कोर्स कर सकते हैं मुंबई जाने से पहले या ऑडिशन देने से पहले आपको एक्टिंग कोर्स आवश्यक रूप से कर लेना चाहिए ताकि आपको पहन के पीछे के तकनीकी जानकारी प्राप्त हो जाए और आपकी कला जो आपके अंदर है उसमें निखार भी आ जाए आपको काम करने के तौर तरीकों के बारे में पता चल जाए।
आप नीचे दिए गए इन एक्टिंग संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं और एक्टिंग कोर्स कर सकते हैं
1.किशोर नामित कपूर संस्थान– यह एक पुराना संस्थान है जहां पर एक्टिंग कोर्स में एडमिशन लेकर आप एक्टिंग सीख सकते हैं यह एक बेहद प्रतिष्ठित एक्टिंग संस्थान है इस संस्थान से प्रियंका चोपड़ा ,अल्लू अर्जुन, रितिक रोशन ,जॉन अब्राहम , विवेक ओबेरॉय,अक्षय खन्ना ,सैफ अली खान,सोनाली बेंद्रे ,डीनो मोरिया ,ईशा कोपिकर ,श्रुति शर्मा ,उदय चोपड़ा और करीना कपूर जैसे दिग्गज एक्टर्स ने एक्टिंग कोर्स किया है आप भी इस एक्टिंग संस्थान में एडमिशन लेकर अपने एक्टिंग का सफर की शुरुआत कर सकते हैं और अपने फिल्मों में हीरो बनने के सपने को साकार भी कर सकते हैं।
2. अनुपम खेर एक्टिंग संस्थान-आप अनुपम खेर एक्टिंग संस्थान में भी एक्टिंग कोर्स में एडमिशन लेकर एक्टिंग सीख सकते हैं जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा है कि यह दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का एक्टिंग संस्थान है।
3. सुभाष घई एक्टिंग संस्थान- जाने माने फिल्म निर्माता सुभाष घई के एक्टिंग संस्थान से भी एक्टिंग सीखी जा सकती है यह एक उम्दा किस्म का एक्टिंग संस्थान है जहां पर आप एडमिशन लेकर अपना कैरियर बना सकते हैं और एक्टिंग की सभी बारीकियां को सीख सकते हैं।
मध्य वर्ग- आप एक्टर बनना चाहते हो और आपको एक्टिंग कोर्स करना चाहिए इसके लिए आपको एक्टिंग स्कूल या एक्टिंग संस्थान में प्रवेश लेना चाहिए मध्यवर्गी लोग ज्यादातर अपने बजट में सीखना चाहेंगे तो आप सबसे पहले शासकीय संस्थाओं में एक्टिंग कोर्स में एडमिशन लेने का भरपूर प्रयास करें उसके बाद यदि आपके पास बजट है या कम बजट है तो आप बेहतर एक्टिंग संस्थाओं का चुनाव कर एक्टिंग कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
1.ज्वॉइन फिल्म्स एकेडमी
नोट – आपको हमारा यह लेख कितना उपयोगी लगा है कमेंट करके जरूर बतायें आप भारतीय सिनेमा जगत में अपना एक सफल करियर बना सकते हैं आप भी एक सफल अभिनेता बन सकते हैं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड एक्टिंग करियर से जुड़ी सभी जानकारी के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं।