सिकंदर नाचे नाचे सांग आउट सलमान खान ने मचाया धमाल
फिल्म सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदांना लीड रोल में नजर आने वाले हैं फिल्म का तीसरा गाना सिकंदर नाचे नाचे रिलीज हो गया है इस गाने की रिलीज होते ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में तहलका मच गया है सिकंदर नाच नाच गाने का म्यूजिक इतना दमदार है इतना दमदार है कि सुनने वाला हर कोई गाने इस गाने पर थिरकने को मजबूर हो जाएगा गाने में सलमान अपने खास भाईजान अंदाज में धमाकेदार एंट्री करके नजर आ रहे हैं सिकंदर नाचे नाचे सॉन्ग ने दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट भर दी है जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों में क्रेज को और भी बढ़ा दिया है ।
नए ट्रेक में सलमान खान की दमदार डांस मूव्स छा गए हैं सोशल मीडिया पर जैसे ही निर्माता ने गाने को पोस्ट किया। मनोरंजन की दुनिया में बवाल मच गया है हर किसी को यह गाना ट्रक ने और झूमने पर न सिर्फ मजबूर कर रहा है बल्कि फिल्म सिकंदर देखने के लिए फैंस में उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है सलमान खान इस गाने में खास तरह के डांस करते दिखाई दिए हैं ऐसा डांस जो अब तक किसी और ने नहीं देखा इस तरह के डांस स्टेप केवल और केवल सलमान खान की पर्सनैलिटी को ही शूट करते हैं। सलमान खान का अपना खुद का एक अलग ही अंदाज है।
5 सालों के बाद सिकंदर सबसे अच्छा कंटेंट – 2025 का सबसे बड़ा तहलका सॉन्ग आ गया है सिकंदर के साथ हर कोई अब नाचने को मजबूर है सिकंदर नाचे नाचे सॉन्ग हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है सिकंदर के सभी गाने हिट हो चुके हैं जोहरा जबीं,बम बम भोले शंभू पहले ही धमाल मचा रहे हैं। और आप तीसरे सॉन्ग सिकंदर नाचे नाचे भी ब्लॉकबस्टर सॉन्ग है सिकंदर नाचे नाचे गाना इतना बड़ा पावर बैंक बनकर सामने आया है दोस्त जरा सोचिए अब फिल्म रिलीज होगी तो बॉक्स ऑफिस पर तबाही मच जाएगी। सलमान खान के फैंस उन्हें जिस तरह से देखना चाहते थे साजिद नाडियाडवाला ने इस तरह से मनोरंजन कंटेंट प्रस्तुत किया बहुत समय के बाद सलमान खान एकदम नए और खास अंदाज में प्रस्तुत किया गया है पिछले 5 सालों में जो नहीं हुआ था सलमान खान के फैंस जिस तरह सलमान खान को देखने के लिए तरस रहे थे ब साजिद नाडियाडवाला ने उनकी जरूरत बखूबी को भी समझा है निर्माता इस ईद में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा तूफान लाने वाले हैं।
सलमान खान का नया हुक स्टेप – सिकंदर नाचे नाचे सॉन्ग में जबरदस्त एनर्जी , रंगीन विजुअल्स सलमान और रश्मिका के वेश कीमती डांस मूव्स दर्शकों को खूब भा रहे हैं JAM8 की बेहतरीन म्यूजिक ने नौजवानों में नया जोश भर दिया है अमित मिश्रा अकाशा , और सिद्धांत की आवाज में हर किसी को जोशीला बना दिया है एकदम नए तरीके से नए अंदाज में गाने की प्रस्तुति की गई है गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदांना की केमिस्ट्री हर किसी को बेहद पसंद आ रही है इस गाने में सलमान खान का नया बुक स्टेप देखने को मिला है। सलमान खान के फैंस फिल्म की हर अपडेट को लेकर चौकन्ने हो गए हैं सभी सिकंदर से जुड़ी हर अपडेट पर पहली नजर बनाए हुए हैं तभी तो सलमान खान जब भी कोई पोस्ट करते हैं तो मैं 5 मिनट में ही वायरल हो जाती है।
अब आएगा सिकंदर का ट्रेलर– सलमान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म सिकंदर का ट्रेलर अब आने वाला है सिकंदर की शूटिंग सलमान खान ने पूरी कर ली है पहली फिल्म किंतु टीचर आ चुके हैं जिसमें सलमान खान को देखकर चौंक गए थे उनका एक्शन इतना कमल का है कि हर कोई फिल्म देखने को उत्साहित है फिल्म के तीन गाने भी आ चुके हैं जो सुपरहिट हो चुके हैं लेकिन अब ट्रेलर का इंतजार है सभी सोशल मीडिया पर एक टक टकी लगाएं बैठे हैं । खबरों की दो दिनों के भीतर ही यानी 20 मार्च तक ट्रेलर रिलीज की किया जाने वाला है इसकी तैयारी निर्माता ने जोरो से कर रखी है ट्रेलर की एडिटिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है अब केवल टावर तोड़ प्रमोशन होना है हालांकि प्रमोशन की चिंता सलमान खान की फिल्म में नहीं की जाती है सलमान खान के फैंस खुद ही प्रमोशन में जाते हैं देश ही नहीं दुनिया भर में सलमान खान के फैन सिकंदर का प्रमोशन अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं।
ईद के मौके पर निर्माता साजिद नाडियावाला की फिल्म सिकंदर रिलीज होने वाली है जिसमें सलमान खान, रश्मिका मंदांना ,काजल अग्रवाल, अभिलाष चौधरी, सत्यराज, प्रतीक बब्बर सुनील शेट्टी , अंजनी धवन, राहुल राॅय मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
नोट -आप सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर के लिए कितने उत्साहित हैं आपको यह नया गाना सिकंदर नाचे नाचे कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं ,आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए बनी रही है आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जान मिलती है आपको बहुत से जुड़ी सभी अपडेट। कि आप हमसे किसी प्रकार की सहायता चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमसे ई-मेल द्वारा Bollywoodyatraa@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं