सिकंदर के निर्माताओं ने भले ही फिल्म का प्रमोशन देर से शुरू किया है लेकिन सलमान खान के फैंस सिकंदर का प्रमोशन तेज है सलमान खान के पास अपना खुद का फैंस क्लबों का एक बड़ा तबका है इतना बड़ा वर्ग दूसरे किसी भी फिल्म कलाकार के पास नहीं है सलमान खान अपने खास अंदाज और दमदार अभिनय से अपने फैंस को अपना दीवाना बना देते हैं सिकंदर के सुपरहिट गानों ने जहां फैंस जोशीला बनाया है तों वहीं सिकंदर के टीजर में सलमान खान के खतरनाक एक्शन और दमदार डायलॉग ने फैंस को दीवाना बना दिया है वे अपने चहेते सुपरस्टार के लिए जान लुटाने तक को तैयार हैं सलमान खान के फैंस क्लब लगातार जमकर सिकंदर को प्रमोट कर रहे हैं।
सलमान खान फैंस क्लब हैदराबाद- सलमान खान के हैदराबादी फैंस सिकंदर का प्रमोशन सिकंदर का पोस्टर लेकर करते दिखाई दे रहे हैं सलमान खान के ये फैंस आमजनता से सिकंदर देखने की अपील करते दिख रहे हैं हैदराबाद में सार्वजनिक स्थानों पर जाकर आमजन से सिकंदर देखने की अपील कर रहे हैं ऐसे फैंस का सैन्य बल केवल सलमान खान के पास है दूसरे किसी भी स्टार को ऐसे फैंस नहीं है जों अपने चहेते सुपरस्टार स्टार के लिए सड़कों पर उतरकर फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं सिकंदर के सिकंदर नाचे नाचे सांग ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में धूम मचा रखी है फैंस इस गाने से उत्साहित हुए हैं जैसे जैसे रिलीज डेट करीब आ रही है वैसे ही सिकंदर नाचे नाचे सांग ने सलमान खान फैंस के उत्साह में आग में घी डालने का काम किया है आप सोच ही सकते हैं यह फिल्म कितने बड़े स्तर की हिट होने वाली है।
सलमान खान की लहर -सलमान खान की एक बड़ी लहर लौट आई हैं हर तरफ सलमान खान के प्रति एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है सलमान खान के फैंस तों उनके लिए पागलपन की हदें पार कर रहे सिकंदर का पोस्टर लेकर जगह-जगह फिल्म का प्रमोशन करते दिख रहे हैं फैंस की दीवानगी अपने लाडले मेगास्टार स्टार के लिए इतनी ज्यादा है कि फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते तभी तो हुगली के सलमान खान फैंस स फिल्म को हिट कराने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं । कोई बाइक पर सिकंदर का पोस्टर लेकर जगह-जगह घूम रहा है तो को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर सिकंदर देखने की अपील नागरिकों से कर रहा है ये सलमान खान के स्टारडम का पावर ही तो है जों फैंस में सिर चढ़के बोल रहा है इतना बड़ा और ईमानदार फैंस वर्ग किसी दूसरे फिल्म कलाकार का नहीं है। जितना सलमान खान का है।
सलमान खान फैंस क्लब सूरत –सलमान खान के सूरत के फैंस ने तो अलग ही लेवल का कमाल कर रखा है उन्होंने ऑटो में रिक्शा में सिकंदर के पोस्टर लगा रहे हैं वरना सिर्फ सार्वजनिक स्थलों में जाकर सिकंदर का प्रमोशन कर रहे हैं बल्कि ऑटो रिक्शा में सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर के पोस्टर लगाकर लोगों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं आमंत्रित कर रहे हैं अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान खान का स्टारडम किस तरह का है।
सलमान खान का जबरा फैन कुंदन सिंह – मुंबई का कुंदन सिंह नाम का फैन तों सलमान खान के लिए अपनी दीवानगी की सीमाएं पार कर चुका है वह पूरे मुंबई मे,ट्रेनों में ,बस में मुंबई के सार्वजनिक स्थलों में ,सिनेमाघर में सड़कों पर सिकंदर का पोस्टर लेकर जगह-जगह घूम रहा है उसकी दीवानगी सिकंदर सलमान खान के प्रति इतनी ज्यादा है कि सिकंदर के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है बस दिन रात सलमान खान की फिल्म का प्रमोशन करने में ही लगा हुआ है सोशल मीडिया पर उसके ढेरों वीडियो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि वह लगातार ताबड़तोड़ प्रमोशन सिकंदर का कर रहा है।
सलमान खान फैंस क्लब इंदौर का सिकंदर प्रमोशन- सलमान खान के इंदौरी फैंस भी सिकंदर के बड़े दीवाने हैं गोपाल दास बैरागी सलमान खान के जबरा फैन हैं गोपाल सलमान खान की फिल्म सिकंदर का पोस्टर लेकर जगह-जगह घूम रहे हैं पूरे इंदौर को सिकंदर देखने के लिए निमंत्रण पत्र भी बांट रहे हैं ।
आप खुद सोचिए इन फैंस को किसी ने बोला नहीं है ना ही कोई इन्हें पैसा मिल रहा है ना ही है किसी प्रकार की लालच है बस यह तो सलमान खान के प्रति अपार प्रेम है एक ऐसा प्रेम जिसके लिए यह अपनी पूरी जान लुटा दें सलमान खान का अभिनय कितना दमदार है इस बात की गवाही इन के समर्पण में दिखाई देती है।
नोट -आप सिकंदर के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले इसी तरह की दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर।