शाहरुख खान या सलमान खान कौन ज्यादा लोकप्रिय है
निर्माता राकेश रोशन ने अपनी 30 वर्ष पुरानी फिल्म करन अर्जुन पिछले दिनों रिलीज की जो आज तीस सालों के बाद बाक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान और शाहरूख खान नजर आए थे यह फिल्म 13 जनवरी 1995 को पहली बार सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हुई थी। सलमान खान और शाहरूख खान दोनों ही कलाकार आज बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन दोनों की लोकप्रियता अलग-अलग हैं वर्तमान समय में सलमान खान की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है
सलमान खान की लोकप्रियता ज्यादा है इसके कुछ तथ्य और फैक्ट हम आपको बताते हैं-
सलमान खान के फैंस उनको सारे विरोधाभासो के साथ स्वीकार करते हैं सलमान खान,शाहरुख खान से पहले फिल्म इंडस्ट्री में आ गए थे और सलमान खान की फिल्म बीवी हो तो ऐसी सुपरहिट हुई थी जिसमें सलमान खान बतौर सहायक कलाकार नजर आए थे। जबकि शाहरुख खान की लोकप्रियता केवल उनकी फिल्मों से हैं लेकिन उनकी फिल्म पठान के लिए उन पर आरोप लगे थे कि शाहरुख खान ने खुद ही फिल्म की सारी टिकटों खरीद ली थी।
1 सलमान खान शाहरुख खान से पहले फिल्म इंडस्ट्री में आ गए थे और उनकी पहली फिल्म भी सुपरहिट हुई थी 22अगस्त 1988 को आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सलमान खान ने कादर ख़ान के छोटे बेटे का किरदार निभाया था फारुख शेख,रेखा, बिन्दु असरानी इस फिल्म में मुख्य कलाकार थे सलमान खान सहायक कलाकार दिखाई दिए थे सलमान खान इस फिल्म से लोकप्रिय हो चुके थे।
2. शाहरुख खान 1989 में दूरदर्शन में प्रसारित टी टीवी शो फौजी से डेब्यू किया था और इसके बाद एक धारावाहिक दिल दरिया और सर्कस आया इसमें उनके अभिनय को खूब पसंद भी किया गया लेकिन उस दौरान भारत के हर एक परिवार के पास टीवी नहीं था जैसे कि आज है उस समय टीवी बहुत महंगा हुआ करता था और जिसके घर में टीवी होता था तों पूरे मोहल्ले के लोग उस घर में टीवी सीरियल देखने भीड़ लगाए रहते थे जिनके घर टीवी होता था। दूसरी बात उस दौर में बड़े पर्दे के कलाकार छोटे पर्दे पर काम करने को राजी नहीं होते थे बड़े कलाकार छोटे पर्दे को उस दौर में छोटा ही मानते थे । छोटे पर्दे पर बड़े कलाकारों का चलन तब से शुरू हुआ जब महानायक अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर कौन बनेगा करोड़पति लेकर आए तब से बड़े फिल्मस्टार छोटे पर्दे पर नजर आना शुरू हुए इसलिए सलमान खान के समान शाहरुख खान सुपरस्टार नही थे।
3. सलमान खान निर्माता सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया 1989 में रिलीज हुई जबकि शाहरुख खान का टीवी सीरियल सर्कस इसी साल से शुरू हुआ था सलमान खान की लीड रोल वाली इस फिल्म मैंने प्यार किया ने फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया था सलमान खान की लोकप्रियता में चार चांद लग गए थे यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। शाहरुख खान छोटे पर्दे के छोटे कलाकार माने जाते थे लेकिन हां वह एक बहुत ही अच्छे अभिनेता हैं लेकिन उस वक्त सलमान खान से उनकी तुलना नही की जा सकती थीं।
4.साल 1989 में सलमान खान की लोकप्रियता महानायक अमिताभ बच्चन के समान – सलमान खान की लोकप्रियता इतनी बड़ी हो चुकी थी कि उस दौर के फिल्म निर्माता उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के बराबर का अभिनेता माननें लगें थे यानी जितनी लोकप्रियता उस समय बच्चन साहब की थी उसके समान ही सलमान खान की लोकप्रियता हो गई थी। साल 1988 में महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म शहंशाह, गंगा जमुना सरस्वती, हीरालाल और वर्ष 1989 में तूफान रिलीज हुई थी लेकिन सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया सबसे ज्यादा पसंदीदा और सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थीं । मैंने प्यार किया उस दौर की सबसे ज्यादा सफल फिल्म है ।
5. शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना है जो साल 1992 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में ऋषि कपूर और दिव्या भारती मुख्य भूमिका निभाते दिखें तो वही शाहरुख खान इस फिल्म में द्वितीय भूमिका में नजर आएं और अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 17 करोड़ रुपए का व्यापार किया था। यह फिल्म वर्ष 1992 की दूसरी सुपरहिट फिल्म साबित हुई पहली सुपरहिट फिल्म अनिल कुमार और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म बेटा थी। इससे पहले सलमान खान की फिल्म बागी 1990 में रिलीज हुई जो सुपरहिट फिल्म है 1991 सलमान खान की चौथी फिल्म सनम बेवफा रिलीज हुई जिसने टिकट काउंटर पर रिकॉर्ड कमाई की। इसके बाद कुर्बान,लव, साजन सलमान खान की सुपरहिट फिल्म रिलीज हुई सलमान खान की लोकप्रियता इस समय सातवें आसमान पर पहुंच चुकी थी । सलमान खान और शाहरूख खान की लोकप्रियता में बराबरी नही की जा सकती क्योंकि सलमान खान बहुत पहले ही एक बड़े सुपरस्टार बन चुकें थे शाहरुख खान को लोकप्रियता बढ़ाने काफी समय लग गया लेकिन सलमान खान के ऊपर या उनके बराबर नहीं कहा जा सकता। सलमान खान अपने आप में एक अलग अंदाज रूतबे वाले अभिनेता हैं।ऐसा रुतबा जिसे आज भी उनके फैंस उनके उस रूतबे में ही पसंद करते हैं।
साल 1993 में शाहरुख खान की फिल्म डर रिलीज हुई जिसमें मुख्य कलाकार सनी देओल और जूही चावला नजर आए शाहरुख खान इस फिल्म में विलन की भूमिका में नजर आएं थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सफलतम फिल्म साबित हुई थी इसी साल शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर भी रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान पहली बार बतौर अभिनेता नजर आएं थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई।यह फिल्म वर्ष 1993 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी लगभग चार करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 22 अक्टूबर 1993 को सलमान खान की दो फिल्में बतौर अभिनेता एक साथ रिलीज हुई दिल तेरा आशिक, और चंद्रमुखी रिलीज हुई दिल तेरा आशिक औसत फिल्म साबित हुई वही चन्द्र मुखी असफल हो गई दिल तेरा आशिक ग्रामीण दर्शकों के बीच एक लोकप्रिय फिल्म है। लेकिन इससे सलमान खान की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई सलमान खान पिछले पांच सालों से सुपरहिट फिल्में बतौर अभिनेता देते आ रहे थे और हिन्दी सिनेमा जगत में एक स्थापित कलाकार बन चुके थे। शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली बाजीगर पहली फिल्म है जिसमें वो अपनी दम पर नजर आए थे सलमान खान महज पांच महीने बाद एक और सुपरहिट लेकर बाॅक्स आफिस पर लौट आए थे।
अंदाज अपना अपना 11 अप्रैल 1994 को रिलीज हुई जिसने टिकट काउंटर पर सफलता हासिल की लगभग 29 मिलियन के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 86 मिलियन की कमाई की थीं। इस फिल्म में सलमान खान आमिर मुख्य भूमिका में थे। वहीं 1994 में शाहरुख खान की फिल्म अंजाम आई जो फ्लाप हो गई थी इसी साल शाहरुख खान की एक और फिल्म रिलीज हुई कभी हा कभी ना 14 मिलियन में बनी थी और 55 मिलियन की कमाई की थीं ।अभी भी सलमान खान ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय माने जाते हैं ।
5अगस्त 1994 को सलमान खान एक बार सूरज बड़जात्या की फिल्म में बतौर अभिनेता नजर आएं यह फिल्म “हम आपके हैं कौन” इस फिल्म ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए यह फिल्म हर लिहाज से फिल्म सुपरहिट साबित हुई इस फिल्म ने उस दौर में 130 करोड़ रुपए का बिजनेस दुनिया भर में किया था सलमान खान की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी वह हिन्दी सिनेमा जगत के नंबर 1 सितारे बन गए। यह फिल्म सबसे ज्यादा सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। और आज भी उतनी ही पसंद की जाती है जितनी उस समय की जाती थी।
13 जनवरी 1995 को निर्माता राकेश रोशन की फिल्म करन अर्जुन रिलीज हुई जिसमें सलमान खान और शाहरूख दोनों साथ में नजर आएं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस सफल फिल्म थी लेकिन सलमान खान उस समय एक बहुत ही बड़े सुपरस्टार हैं और शाहरूख खान लोकप्रियता के मामले में थोड़ा कम ही नजर आए। यह फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी लेकिन शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के रिलीज के बाद इस फिल्म को दूसरे सबसे बड़ी हिट माना गया। करन अर्जुन में सलमान खान की मौजूदगी से शाहरुख खान की लोकप्रियता में उछाल आया और दर्शकों ने शाहरुख खान के दमदार अभिनय को खूब सराहा। यह फिल्म हाल ही में रिलीज भी की गई जो खूब पसंद की जा रही है।
20 अक्टूबर 1995 को शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म रिलीज हुई दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। इस फिल्म ने शाहरुख खान को कामयाबी के शिखर पर पहुंचा दिया महज 4 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 102 करोड़ रुपए का व्यापार किया लेकिन यदि बिजनेस की दृष्टि से लोकप्रिय को देखा भी जाएं तो सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन ने शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से लगभग 28 करोड़ रुपए ज्यादा कमाएं सलमान खान की लोकप्रियता सबसे ज्यादा फिर भी मानी गई।
टीवी शो पांचवीं पास से छोटे पर्दे पर शाहरुख खान की असफल वापसी – शाहरुख खान सालों बाद छोटे पर्दे पर फिर लौटे वह एक टीवी शो को होस्ट करते दिखे जिसका नाम है क्या आप पांचवीं पास से तेज है लेकिन इस टीवी शो को दर्शकों ने नकार दिया यह फ्लाप साबित हुआ लेकिन सलमान खान जैसे छोटे पर्दे पर पहली बार नजर आए इतिहास बना गया सलमान खान टीवी शो दस का दम के जरिए पहली बार छोटे पर्दे पर एक होस्ट के रुप में नजर आएं थे जैसे दर्शकों को पता चला कि सलमान खान छोटे पर्दे पर दस का दम के जरिए नजर आएंगे दर्शक उत्सुक और उत्साहित हो उठा नतीजा दस का दम सुपरहिट टीवी शो साबित हुआ। यह दोनों टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर ही निर्मित टीवी शो थे लेकिन सभी की प्रस्तुति अलग अलग और एकदम नई थी।
बिग बॉस टीवी शो में सलमान खान की लोकप्रियता में इजाफा – सलमान खान को आर्गेनिक दर्शको को विश्वास है वह शाॅट कट तरीका नहीं अपनाते इसलिए उनका टीवी शो विवादित होंने के बाद लोकप्रिय हो जाता है टीवी पर दर्शकों का शाॅटकट तरीका नहीं चलता। बिग बॉस टीवी शो के जरिए सलमान खान की लोकप्रियता लगातार बरकरार है आज भी सलमान खान बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं और उनकी लोकप्रियता बहुत अधिक है सबसे ज्यादा है सलमान खान बिग बॉस 4 से लगातार आज तक होस्ट करते आ रहे हैं भले ही यह टीवी शो एक विवादित शो है लेकिन इसकी लोकप्रियता बरकरार है जब जब सलमान खान होस्ट करने आते हैं तो उसकी टीआरपी में उछाला जाता है।
जब लॉकडाउन का कठिन दौर चल रहा था ऐसे समय में कोई फिल्म निर्माता अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार नहीं था क्योंकि यह आपातकालीन स्थिति थी जिसमें लोग बीमार थे लोगों के पास खाने के लिए अन्य नहीं मिल पा रहा था बीमारी का प्रकोप इतना ज्यादा था कि हर एक आम आदमी खुद को बचाने की कोशिश में जुटा था ऐसे कठिन दौर में केवल सलमान खान ऐसे अकेले निर्माता या फिल्म कलाकार हैं जिन्होंने अपनी फिल्म रिलीज करने की हिम्मत जुटाई उन्होंने अपनी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमाघर में रिलीज की भले ही उनकी फिल्म का प्रदर्शन बाकी दोनों की अपेक्षा अच्छा ना रहा हो लेकिन आप खुद यह सोचिए की आपातकालीन महामारी के कठिन दौर में फिल्म रिलीज हुई और फिर भी उसने कुछ बिजनेस किया दूसरे कलाकार या निर्माता फिल्म रिलीज करने को तैयार ही नहीं थे ऐसे में सलमान खान ने फिल्म में रिलीज की मार्केट को उठाया और इस कठिन दौर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान खान की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है और किस स्तर की है यह एक स्वाभाविक ऑर्गेनिक लोकप्रियता है यह खरीद कर बुलाई गई लोकप्रियता नहीं थी।
यशराज फिल्म्स की पठान साल जनवरी 2023 मे रिलीज हुई अब इस फिल्म में हम यह केवल नहीं कह सकते कि यह केवल शाहरुख खान की फिल्म थी इस फिल्म में सलमान खान की भी मौजूदगी थी सलमान खान को देखने उनके दर्शक वर्ग भी पहुंचे थे।
शाहरुख खान की कम लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान की फिल्में फ्लॉप हुई तो उन्हें सलमान खान के नाम की जरूरत पड़ी पठान में सलमान खान की मौजूदगी थी इसलिए फिल्म को उठाने का प्रयास किया गया जबकि सलमान खान की लोकप्रियता उतनी ही बरकरार थी जितनी कि पहले थी।
सोशल मीडिया के फॉलोअर्स से अंदाजा ना लगाएं -केवल सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर के फॉलोअर्स से किसी भी फिल्म स्टार की लोकप्रियता का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता जिसकी मुख्य वजह यह है कि आज के इस सोशल मीडिया युग में पैसे देकर भी फॉलोअर खरीदे जाते हैं बहुत कम ऐसे स्टार है जिनके ऑर्गेनिक फॉलोअर हैं जबकि शाहरुख खान पर यह आरोप लग चुका है की फिल्म पठान की टिकट उन्होंने खुद ही खरीद ली थी और आज सोशल मीडिया के इस योग में फॉलोअर भी खरीदे जाते हैं इसलिए फॉलोअर से किसी फिल्म स्टार की लोकप्रियता का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं लगाया जा सकता
नोट -यह लेख लेखक अपने खुद के रिसर्च और अनुभवों पर लिखा है सलमान खान के शुरुआती करियर 1988 के अखबारों के कलेक्शन के आधार पर लिखा गया है यहां पर हम किसी भी फिल्म कलाकार को नीचा दिखाने का प्रयास नहीं कर रहे बल्कि अपने दौर में दोनों दिग्गज कलाकार कैसे आगे बढ़े उनकी फिल्में कैसी रही इसके बारे में बताने का प्रयास किया गया है। आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें।