शाहरुख खान ने अपनी फिल्म किंग का टीजर अपने बर्थडे पर रिलीज किया धांसू अवतार में नजर आए SRK

Rate this post

शाहरुख खान ने अपनी फिल्म किंग का टीजर अपने बर्थडे पर रिलीज किया धांसू अवतार में नजर आए SRK

 

Shahrukh Khan ne apni film King ka teaser Apne birthday per release Kiya dhaansu Avatar me najar Aaye SRK
Shahrukh Khan ne apni film King ka teaser Apne birthday per release Kiya dhaansu Avatar me najar Aaye SRK

 

शाहरुख खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म किंग का टीजर रिलीज हो गया है किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है फिल्म के टीजर में शाहरुख खान धांसू एक्शन के साथ नये अवतार मैं नजर आ रहे हैं शाहरुख खान के नए लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है शाहरुख खान अपना 60 वां जन्मदिन आज मना रहे हैं 2 नवंबर 2025 को शाहरुख खान 60 वर्ष के हो गए हैं और इस खास अवसर पर शाहरुख खान अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आ गए हैं।

 

 

Shahrukh Khan ne apni film King ka teaser Apne birthday per release Kiya dhaansu Avatar me najar Aaye SRK
Shahrukh Khan ne apni film King ka teaser Apne birthday per release Kiya dhaansu Avatar me najar Aaye SRK

 

 

बॉलीवुड के किंग खान का आज जन्मदिन है आज शाहरुख खान ने जीवन के साथ वर्ष पूरे कर लिए हैं इस अवसर पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म किंग का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं इस खास मौके पर उनके फैंस के लिए यह बेहद खास तोहफा है जिसका इंतजार लंबे समय से वृषभ होकर शाहरुख खान के फैंस कर रहे हैं यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है जैसे ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया यह तेजी से वायरल हो गया शाहरुख खान ने अपनी फिल्म किंग का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा “100 देश में बदनाम दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम” किंग 2026 से नजदीकी सिनेमाघरों में।

 

किंग का टीजर – किंग के टीचर की शुरुआत शाहरुख खान की दमदार आवाज से होती है और बंदूक से गोली चलती है टीजर में उनका डायलॉग बुलंद है “कितने खून किए याद नहीं अच्छे लोग थे या बुरे कभी पूछा नहीं बस उनकी आंखों में एहसास देखा है कि यह उनकी आखिरी सांस है और मैं उसकी वजह, हजार जुर्म 100 देश में बदनाम दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम किंग, डर नहीं दहशत हूं। कुछ इस तरह के दमदार डायलॉग शाहरुख खान बोलते फिल्म किंग के टीजर में दिखाई दिए हैं उनका टीचर में लुक भी एकदम नया है और बेहद धांसू है इस फिल्म के टीचर ने ही फैंस में उत्साह जगा दिया है और उनकी बेसब्री को और ज्यादा बढ़ा दिया है फिलहाल फिल्म के रिलीज होने का इंतजार तो करना ही पड़ेगा।

 

बॉलीवुड यात्रा की ओर से शाहरुख खान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई।

 

 

किंग के टीचर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है शाहरुख खान की इस नई फिल्म का नया एक्शन से भरपूर नया वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है किंग शाहरुख खान की एक नई स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहरुख खान ने असैसिन नाम के कलर का किरदार निभाया है फिल्म किंग के टीचर में शाहरुख खान का रोल बहुत ही पावरफुल दिखाई दे रहा है इस फिल्म में किंग खान शाहरुख के साथ-साथ दीपिका पादुकोण ,अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, सौरभ शुक्ला और राघव जुयाल जैसे सुपर सितारे बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी इस फिल्म की शूटिंग अभी जारी है।

 

 

नोट-आपको शाहरुख खान की आगामी फिल्म किंग का टीजर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं आप शाहरुख खान की नई फिल्म किंग के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पानी के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें मिलती है सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now