Salman Khan Ne Salman Khan Fans Club Delhi Ke Sewa Kary Ko Saraha Club Addmin Raja Sk Ko Gale Lagaya

4.8/5 - (9 votes)

Salman Khan Ne Salman Khan Fans Club Delhi Ke Sewa Kary Ko Saraha Club Addmin Raja Sk Ko Gale Lagaya

Salman Khan Ne Salman Khan Fans Club Delhi Ke Sewa Kary Ko Saraha Club Addmin Raja Sk Ko Gale Lagaya
Salman Khan Ne Salman Khan Fans Club Delhi Ke Sewa Kary Ko Saraha Club Addmin Raja Sk Ko Gale Lagaya

सलमान खान अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 के प्रमोशन के लिए यशराज फिल्म्स मुंबई पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने दिल्ली के फैंस क्लब संचालित करने वाले राजा एस. के.को आमंत्रित किया और उनके नेकी के कार्य को भी सराहा। राजा के बताते हैं कि सलमान खान की ओर से जब मुझे मुंबई आने का आमंत्रण मिला तो मैं आश्चर्य चकित था मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मुझ जैसे छोटे फैन को सलमान भाई खुद सामने से बुलायेंगे। सलमान भाई ने बड़ी आत्मीयता के साथ अपना हाथ मेरी तरफ बढ़ाया तों मैं भावुक हो उठा मेरा मेगास्टार मेरे इतने करीब था कि मैं अपने अंदर की खुशी को समेट नहीं पा रहा था मैंने सलमान भाई से गले लगने का जब आग्रह किया तो उन्होंने खुशी के साथ मेरा आग्रह स्वीकार करते हुए मुझे अपने सीने से लगा लिया और मुझे दुनिया भर की सारी खुशी मिल गई। सलमान भाई ने हमारे क्लब के मानवसेवी कार्य को भी सराहा और इसे जारी रखने को कहा।

सलमान खान बालीवुड के राजा हैं उनकी बादशाहत आज भी कायम है जितनी कि करियर के शुरुआती दिनों में थी जिसकी मुख्य वजह है उनकी दमदार अदाकारी जिससे उन्होंने लोगों अपना दीवाना बना रखा है उन्हें चाहने वाले दीवाने छोटे छोटे नहीं बल्कि बहुत बड़े हैं वे उनकी फिल्म को पहले दिन पहला शो देखते हैं उनके इन दीवानों की पूरी एक टोली है जो सलमान खान फैंस क्लब दिल्ली के नाम से जानी जाती है ये टोली सलमान खान की फिल्म रिलीज पर खूब मस्ती करती है एन्जॉय करती है इतना ही नहीं सलमान खान के बीइंग ह्यूमन को फाॅलो कर गरीबों को भोजन खिलाती है फुटपाथों पर बच्चों को ढूंढकर ढूंढकर उनकी सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाती है। सलमान खान का दिल्ली यह ऐसा फैंस क्लब है जो सलमान खान की हर अच्छी बात को मानता है फाॅलो करता है ।

सलमान खान फैंस क्लब दिल्ली शुरू करने के बारे में क्लब प्रमुख राजा एस के बताते हैं कि सलमान खान एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं उनके चाहने वालों की दिल्ली में कोई कमी नहीं है दिल्ली में सलमान खान के फैंस तो बहुत सारे हैं जो उनकी फिल्म पहले दिन पहला शो देखने जाते हैं और अपना मनोरंजन करते हैं लेकिन मुझे ऐसे सलमान फैंस की तलाश थी जो मानव कल्याण कार्य में सबसे ज्यादा रुचि रखते हो जो बीइंग ह्यूमन को मानते हो और बीइंग ह्यूमन की सेवा कार्य को फालो कर अपना हाथ मदद के लिए आगे बढ़ाना चाहते हो और खुले दिल से खुले विचारों से अपने दोनों हाथो से लोगों की सहायता के लिए आगे आए। और वो कहते हैं ना किसी चीज को पाने के लिए दिल जुनून पाक हो तो खुदा भी साथ देता है धीरे-धीरे एक-एक कर सलमान फैंस हमसे जुड़ना शुरू हो गए पहले हम पांच थे फिर 25 हुए और अब पांच सौ हो गये।

सलमान भाई की सेवा सोच को आगे बढ़ाने के लिए हम सब मिलकर एक मिलते योजना बनाते है और आपसी सहमति के साथ सभी अपनी अपनी क्षमता अनुसार कलेक्शन करते हैं फिर तय योजना के हिसाब से एक जगह एक साथ सेवा करते हैं कभी फुथपाथ के गरीब वेसहारा लोगों और बच्चों को भोजन बांटते हैं तो कभी किसी स्कूल या संस्था में जाकर स्पेशल बच्चों को चाकलेट मिठाई और जो उन्हें जरूरत हो वह सामग्री उपलब्ध करा देते हैं और उनके साथ कुछ वक्त बिताते हैं । ताकि बच्चों के चेहरे पर थोड़ी सी खुशी बांटने का हम प्रयास कर सके। सबसे अच्छी यह बात है कि सलमान खान फैंस क्लब दिल्ली का हर सदस्य पूरा सहयोग दिल से करता है। इसके साथ ही हम सलमान भाई की हर फिल्म के रिलीज पर पूरा सिनेमा हॉल बुक कर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाते हैं और पूरे जोश के साथ ढोल नगाड़े बाजे गाजे के साथ सलमान भाई का स्वागत सिनेमा हॉल में करते हैं। सलमान भाई की फिल्म रिलीज का दिन हम त्यौहार की तरह मनाते हैं हम अपने जानने वाले परिचितों के घर मिठाई बांटकर खुशियां मनाते हैं इस दिन हम छुटी को पूरा एन्जॉय करते हैं।

सलमान खान से कैसे संपर्क करें सलमान खान से मिलने के कौन कौन से तरीके हैं

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं
यदि आप सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं और दिल्ली में रहते हैं तो सलमान खान फैंस क्लब दिल्ली से जुड़े संपर्क करने लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।

1 thought on “Salman Khan Ne Salman Khan Fans Club Delhi Ke Sewa Kary Ko Saraha Club Addmin Raja Sk Ko Gale Lagaya”

Leave a comment