अपूर्व लाखिया ने किया बैटल ऑफ गलवान की हीरोइन का ऐलान सलमान संग दिखेगी

Rate this post

अपूर्व लाखिया ने किया बैटल ऑफ गलवान की हीरोइन का ऐलान सलमान संग दिखेगी

 

Apurv lakhiya ne kiya battle of galwan ki heroine ka elaan salman Sang dikhegi
Apurv lakhiya ne kiya battle of galwan ki heroine ka elaan salman Sang dikhegi

 

 

सलमान खान अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम बैटल ऑफ गलवान है इस फिल्म का निर्देशन सूट और आउट वडाला फेम निर्देशक अपूर्व लाखिया कर रहे हैं इस फिल्म के लिए अपूर्व लड़कियों को हीरोइन की तलाश थी गुरुवार को उनकी यह तलाश पूरी हो गई सलमान खान के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आने वाली है वह इस फिल्म में सलमान के साथ मुख्य किरदार निभा रही हैं अपूर्व लखिया ने आज इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है सलमान चित्रांगदा सिंह की जोड़ी उनकी फिल्में देखने को मिलने वाली है यह अभिनेत्री पहली बार सलमान खान के साथ काम करने जा रही है।

 

 

अपूर्व लखिया का ऐलान-अपूर्व लड़कियों ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सार्वजनिक रूप से अपने आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की हीरोइन का ऐलान किया है अपूर्व ने अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की फोटो अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर शेयर की है और लिखा है कि गलवान की लड़ाई में आपका स्वागत है अपूर्व लाखिया द्वारा लिखी इस लाइन से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे चित्रांगदा सिंह भी फिल्म में भारतीय सोल्जर आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने जा रही हो बॉलीवुड यात्रा ने अपने पिछले लेख में आपको बताया था कि बैटल ऑफ गलवान ने सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली है अपूर्व की इस पोस्ट से हमारी खबर सच साबित हुई है।

 

 

Apurv lakhiya ne kiya battle of galwan ki heroine ka elaan salman Sang dikhegi
Apurv lakhiya ne kiya battle of galwan ki heroine ka elaan salman Sang dikhegi

 

 

यह फिल्म गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है जिसमें  भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना से बिना हथियारों के जंग लड़ी थी इस लड़ाई में बहुत से भारतीय जवान शहीद हो गए थे ।

 

 

इस फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, विपिन भारद्वाज, अभि श्री सेन,चिंतन गांधी, चिंतन शाह, सुरेश नेर , और शेल राज पटेल नजर आने वाले हैं इस फिल्म का निर्माण सलमान खान अपने सलमान खान फिल्म्स बैनर तले कर रहे हैं फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान है निर्देशक अपूर्व लड़कियां है और संगीत हिमेश रेशमिया का है सलमान की फिल्म में जबकि हिमेश रेशमिया के गाने फिल्माए जाते हैं तो वह सुपरहिट हो जाते हैं उनकी पिछली सभी फिल्मों में हिमेश रेशमिया के गाने सुपरहिट हैं सलमान खान की इस फिल्म की स्टार कास्ट का चुनाव बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है सभी नए कलाकार नजर आने वाले हैं।

 

अभिलाष चौधरी- अभिलाष चौधरी सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में काम करने जा रहे हैं अभिलाष चौधरी एक प्रतिभावान कलाकार है उन्होंने किसी भी एक्टिंग संस्थान से एक्टिंग नहीं सीखी है ना ही अभिलाष चौधरी का कोई फिल्मी बैकग्राउंड है उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति फिल्म लाइन से नहीं जुड़ा है अभिलाष चौधरी ने खुद की दम पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है कि सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा करने जा रहे हैं अभिलाष चौधरी को अभिनय गॉड गिफ्ट है उन्होंने जूनियर कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी इससे पहले अभिलाष चौधरी फिल्म कमांडो 3, अक्षरधाम, ट्यूबलाइट,दबंग 3,पलटन, सिकंदर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का दाम दिखा चुके हैं बैटल ऑफ गलवान में अभिलाष एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में है।

 

 

नोट – आप सलमान खान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ बलवान के लिए कितने उत्साहित होते हैं कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान खान से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज पानी के लिए बने रहिए आपके न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment