आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 वें डे इतना है मां और कन्नाप्पा के रिलीज से फर्क नहीं

5/5 - (1 vote)

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 वें डे इतना है मां और कन्नाप्पा के रिलीज से फर्क नहीं

 

 

Aamir Khan ki film sitaare Zameen par ka box office collection 8 day itna hai maa aur kannappa ke release se fark nahi
Aamir Khan ki film sitaare Zameen par ka box office collection 8 day itna hai maa aur kannappa ke release se fark nahi

 

 

मिस्टर परफेक्ट नेक्स्ट कहीं जाने वाली बॉलीवुड की दिक्कत सितारे आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई फिल्म में पहले दिन एक शानदार ओपनिंग ली और दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बन गई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई जा रही है फिल्म थिएटर्स में 8 दिन होने के बाद भी अपनी पकड़ बनाए हुए हैं हालांकि आज दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है काजोल की फिल्म मां और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म कन्नप्पा रिलीज हुई है लेकिन दोनों फिल्मों के रिलीज होने से सितारे जमीन पर की कलेक्शन रफ्तार में कोई भी कमी नहीं आई है।

 

 

फिल्म को समीक्षको और दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है फिल्म देखकर सिनेमाघर से बाहर आ रहे दर्शक चांद सितारे जमीन पर की सराहना कर रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है आमिर खान एक जबरदस्त मजबूत कहानी लेकर पूरे 3 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है आमिर खान के फैंस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं उनके काम को देखने के लिए सिनेमाघरों की दौड़ भी लगा रहे हैं क्योंकि आमिर खान जब भी कुछ नया लेकर आते हैं बाद सीधे दिल पर लगती है दिल पर लगने से बात बन जाती है सितारे जमीन पर सीधे दिल पर लग रही है इसलिए कलेक्शन की रफ्तार बढ़ रही है।

 

Aamir Khan ki film sitaare Zameen par ka box office collection 8 day itna hai maa aur kannappa ke release se fark nahi
Aamir Khan ki film sitaare Zameen par ka box office collection 8 day itna hai maa aur kannappa ke release se fark nahi

 

 

सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आठवें दिन – मां और कन्नाप्पा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है लेकिन आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं इस फिल्म ने दुनिया भर में 140 करोड रुपए से भी अधिक का कारोबार कर लिया है। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म आठवें दिन तक 140 करोड़ के लगभग का व्यापार कर चुकी है आज आठवां दिन है फिल्म का कलेक्शन बढ़ती तेजी के साथ जारी है भारत में यानी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सितारे जमीन पर ने 90 करोड रुपए की लगभग की कमाई कर ली है एक अनुमान है कि आठवें दिन सितारे जमीन पर लगभग 5 करोड रुपए का बिजनेस कर रही है यह अधिक भी हो सकता है यह एक बड़ा कलेक्शन है ।

 

 

Aamir Khan ki film sitaare Zameen par ka box office collection 8 day itna hai maa aur kannappa ke release se fark nahi
Aamir Khan ki film sitaare Zameen par ka box office collection 8 day itna hai maa aur kannappa ke release se fark nahi

 

यानी आमिर खान की उम्दा कला का जादू जारी है पिछले दिनों आमिर खान ने भारत की राष्ट्रपति महोदय को भी फिल्म दिखाई थी और उन्होंने इस फिल्म को खूब सराहा था आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया जगत से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियों को भी फिल्म सितारे जमीन पर दिखा चुके हैं जिममें सलमान खान,सचिन तेंदुलकर ,शाहरुख खान ,रजत शर्मा ,जावेद अख्तर जैसे कई दिग्गज नाम शामिल है आमिर खान फिल्म का ताबड़तोड़ प्रमोशन भी कर रहे हैं वह फिल्म प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

 

 

सितारे जमीन पर आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म है जिसमें 10 स्पेशल दिव्यांग कलाकारों ने काम किया है यह कलाकार एकदम फ्रेश कलाकार हैं इनका प्रोफेशन एक्टिंग करना नहीं है आमिर खान इन कलाकारों को एक्टिंग की बाकायदा ट्रेनिंग देकर सिनेमा के बड़े पर्दे पर उतारा है उनके इस प्रयोग ने सफलता हासिल कर ली है और फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है आमिर खान के साथ फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका करती दिखाई दी है ।

 

 

हालांकि कन्नप्पा एक बेहतरीन धार्मिक फिल्म है जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार ने भगवान शिव का किरदार निभाया है इस फिल्म की कहानी भगवान शिव के अनन्य भक्त कन्नप्पा पर आधारित फिल्म है।

 

 

नोट– आपने यदि फिल्म सितारे जमीन पर देख ली है तों कमेंट करके हमें जरूर बताएं आपको कैसी लगी फ़िल्म यदि नहीं देखी तो अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाकर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment