सन ऑफ सरदार 2 का टीजर रिलीज हुआ पंजाबी लुक में नजर आए अजय देवगन

Rate this post

सन ऑफ सरदार 2 का टीजर रिलीज हुआ पंजाबी लुक में नजर आए अजय देवगन

 

 

 

Son of Sardaar 2 ka teaser release hua Punjabi look me najar aaya Ajay Devga
Son of Sardaar 2 ka teaser release hua Punjabi look me najar aaya Ajay Devgan

 

 

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन अपनी नई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 लेकर आ रहे हैं अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का टीजर रिलीज कर दिया है इस फिल्म का फैंस को बेसब्री इंतजार है यह पी 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीचर का वीडियो शेयर कर दिया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 में जस्सी अरोड़ा का किरदार निभाया है फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर मुख्य अभिनेत्री हैं इसके टीचर में जोरदार कॉमेडी और क्रिया की झलक देखने को मिली है अजय देवगन अपने चुलबुले अंदाज में दिखाई दिए हैं।

 

Son of Sardaar 2 ka teaser release hua Punjabi look me najar aaya Ajay Devga
Son of Sardaar 2 ka teaser release hua Punjabi look me najar aaya Ajay Devgan

 

 

सन ऑफ सरदार 2 का टीजर आउट- अजय देवगन ने अपनी बहु प्रतीक्षित फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का टीचर जारी कर दिया है जिसमें अजय देवगन अपने सरदार वाले दमदार लुक में नजर आ रहे हैं टीचर में कॉमेडी और क्रिया की भी झलकियां है एक और जहां अजय देवगन बिंदु दारा सिंह मुकुल देव की कॉमेडी नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर अजय देवगन दो तोपों के बीच ऊपर आर्मी ड्रेस में खड़े दिखाई दे रहे हैं रवि किशन हाथ में बंदूक था में गोलियां भरकर जैसी पर निशाना तन रहे हैं टीचर की शुरुआत हंसी- ठहाको के साथ होती है और फिर अजय का एक्शन देखने को मिलता है टीचर के आखिर में अजय देवगन का डायलॉग है *पाजी कभी हंस भी लिया करो* टीचर से है तो स्पष्ट है की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में मजेदार कॉमेडी जबरदस्त एक्शन और ढेर सारा मनोरंजन मिलने वाला है फिल्म की कहानी इस बार पंजाब की नहीं बल्कि स्कॉटलैंड की है अजय देवगन ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर टीचर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा “सरदार की एंट्री का काउंट डाउन आज से शुरू हो गया है सरदार एंड कंपनी के पागलपन में आपका स्वागत है सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई को सिनेमाघर में”।

 

Son of Sardaar 2 ka teaser release hua Punjabi look me najar aaya Ajay Devga
Son of Sardaar 2 ka teaser release hua Punjabi look me najar aaya Ajay Devgan

 

 

सन ऑफ सरदार 2 के निर्माता अजय देवगन प्रवीण तालरेजा ज्योति देशपांडे और एन आर पचीसिया है वही इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी धीर ने किया है फिल्म में सरस सक्सेना बिंदु दारा सिंह मृणाल ठाकुर संजय मिश्रा रवि किशन चंकी पांडे दीपक डोबरियाल, कोबरा सैंत, रोशनी वाली अश्वनी कलसेकर साहिल में और दिवंगत अभिनेता मुकुल देव नजर आने वाले हैं।

 

  • बॉलीवुड हंगामा के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 का टीचर फिल्म मां के साथ सिनेमाघर में दिखाया जाएगा मस्सेकाजोल अभिनेत्री फिल्म 27 जून को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है इन दोनों फिल्मों के निर्माता अजय देवगन और जिओ कंपनी है।यह फिल्म साल 2012 की सुपरहिट फिल्म सन ऑफ सरदार का दूसरा भाग सन ऑफ सरदार 2 है।सन ऑफ सरदार ऐसे समय में रिलीज हुई थी जब शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान ने सिनेमाघरों के सारे स्क्रीन ले लिया था फिर भी फिल्म ने बहुत अच्छा कारोबार किया है

 

Son of Sardaar 2 ka teaser release hua Punjabi look me najar aaya Ajay Devga
Son of Sardaar 2 ka teaser release hua Punjabi look me najar aaya Ajay Devgan

 

मुकुल देव की आखिरी फिल्म– दिवंगत अभिनेता सन ऑफ सरदार 2 में दिखाई देने वाले हैं यह उनकी आखिरी फिल्म है उन्होंने इस फिल्म में टोनी सिंह संधू का किरदार निभाया है मुगल देव का दिल का दौरा पड़ने से 23 मई 2025 को निधन हो गया था।

 

नोट – आप सन ऑफ सरदार 2 के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके हमें जरूर बताएं ताकि हमें पता चल सके की कितने लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर कर दें बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरों के लिए बनी रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले सबसे तेज मिलती है। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment