सलमान खान शादी क्यों नहीं कर रहे हैं क्या कारण हैं
सलमान खान हिंदी सिनेमा के रोमांटिक हीरो हैं उनके रोमांस अभिनय से प्रभावित कई लड़कियां उन पर आज भी जान छिड़कती हैं लेकिन सलमान खान आज भी अकेले है उन्होंने कभी शादी नहीं की है सलमान खान शादी नहीं कर रहे इसके चार प्रमुख कारण है इन कारणों के बारे में हम आपको इस लेख के जरिए बता रहे हैं ।
- सलमान खान को चाहिए हाउस वाइफ
- बिना शादी के चल रहा काम
- सलमान खान को अपनी को-स्टार से प्रेम
- सलमान खान के अदालतों में चल रहे केस
1.सलमान खान को चाहिए हाउस वाइफ – सलमान खान इस साल दिसंबर महीने में 60 साल की हो जाएंगे लेकिन बड़ा सवाल अब भी उनके सामने आता है कि सलमान खान आखिर शादी क्यों नहीं कर रहे हैं दरअसल सलमान खान को हाउसवाइफ चाहिए है सलमान खान जिस तरह की लड़की से शादी करना चाहते हैं उसे तरह की लड़की उन्हें मिल नहीं रही है सलमान खान अपनी मां सुशीला चरक की तरह हाउस वाइफ चाहते हैं जो बिजनेस और ग्लैमर की दुनिया से दूर रहकर उनकी माता-पिता का ख्याल रख सके और उनके पूरे परिवार की देखभाल कर सके आज के इस दौर में हर लड़की काम करके आत्मनिर्भर बनना चाहती है इतना ही नहीं करियर में कुछ बड़ा काम करना चाहती है नाम कमाना चाहती है इसलिए लड़कियां अपना फिल्मी करियर सलमान खान पर कुर्बान नहीं करना चाहती थी ऐसे में सलमान खान को ऐसी लड़की नहीं मिल रही जो उनके साथ उनके घर में रह सके और काम ना करें केवल परिवार की जिम्मेदारी संभाले। कोमल नाहटा के साथ एक इंटरव्यू में सलमान के पिता सलीम खान ने भी सलमान की शादी पर बातचीत करते हुए कहा था कि सलमान को गृहणी पत्नी चाहिए जैसे उनकी मां सलमा खान है लेकिन ऐसी लड़कियों ने आज तक नहीं मिल पाई है ।
2.बिना शादी के चल रहा काम- बॉलीवुड के मोस्ट बैचलर भाईजान यानी सलमान खान आज तक सिंगल है सलमान खान उम्र के इस पड़ाव तक आ गए की 59 वर्ष के हो गए हैं लेकिन आज तक विवाह नहीं किया है बिग बॉस रियलिटी शो में जब उनसे इस बारे में पूछा गया था कि वह शादी क्यों नहीं कर रही तो सलमान बोले बिना शादी के ही काम चल रहा है तो शादी क्यों करना बिग बॉस के शो में कथा वाचक अनिरूद्वाचार्य जी महाराज पहुंचे थे उन्होंने सलमान खान से यह सवाल पूछा था कि सलमान शादी क्यों नहीं कर रहे हैं तो सलमान ने महाराज जी को जवाब दिया था कि ऐसे ही काम चल रहा है बिना शादी के तो शादी करने की जरूरत अब नहीं है सलमान खान के इस जवाब के दो अर्थ निकलते हैं पहला सलमान खान की बिना विवाह के पूरी उम्र बीत गई इसलिए अब वह शादी की जरूरत नहीं समझते हैं दूसरा सलमान खान के साथ उनकी गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर उनके घर पर रहती है सलमान और लुलिया मे गहरा प्रेम भी है इसलिए सलमान खान अब विवाह नहीं करना चाहते।
3.सलमान खान को अपनी को-स्टार से प्रेम – सलमान खान को अपने साथ काम करने वाली अभिनेत्री से प्यार हो जाता है सलमान खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों से लेकर कैटरीना कैफ तक हर लड़की से प्यार करने लगते थे लेकिन शादी के बाद फिल्मों में काम करने की इजाजत अपनी पत्नी को नहीं देना चाहते थे अपने फिल्मी सफर के शुरुआती दिनों में सलमान खान को शाहीन खान, संगीता बिजलानी,जेब , करिश्मा कपूर माधुरी दीक्षित, रेखा, आयशा जुल्का, आदि सभी हीरोइन से प्यार हो जाता था लेकिन सलमान खान इन लड़कियों को अपनी पत्नी नहीं बना पाए क्योंकि सलमान खान अपनी एक गर्लफ्रेंड के सामने दूसरी से प्यार जताते थें तो पहली वाली को बुरा लग जाता था साल 1992 के एक अखबार लेख के अनुसार सलमान खान अपनी पहली गर्लफ्रेंड के सामने ही घंटे तक दूसरी गर्लफ्रेंड से फोन पर बातें किया करते थे ऐसे में उनकी पत्नी बनने का ख्वाब पर लड़कियों ब्रेक लगा दी थी और यह सिलसिला लंबा चला गया सलमान खान एक बड़े फिल्म स्टार है और लड़कियों से मिलना उनसे बात करना उनके काम का हिस्सा है लेकिन सलमान खान की गर्लफ्रेंड को यह पसंद नहीं था इसलिए सलमान खान का ब्रेकअप होता चला गया हालांकि इस बात का अहसास उन्हें तब हुआ जब सलमान खान को ऐश्वर्या प्यार हुआ था क्योंकि सलमान को विवेक और ऐश्वर्या की नजदीकी बर्दाश्त नहीं हुई थी यह बात जब चाहे रहेंगी ऐश्वर्या की वजह से सलमान और विवेक मे विवाद हो किया था।
4.सलमान खान के अदालतों में चल रहे केस – सलमान खान का विवाह न करना सबसे बड़ी और मुख्य वजह यही है कि उनके ऊपर अदालत में कैसे चल रहे हैं और सलमान खान नहीं चाहते कि उनकी पत्नी इस दर में रहे कि सलमान को जेल जाना पड़ जाए सलमान खान ने अपने शादी वाले सवाल पर भी एक बयान दिया था कि उनके अदालत में कैसे चल रहे हैं ऐसे में सम्मान नहीं चाहते कि उनकी पत्नी डर के साए में चाहिए और कोर्ट कचहरी के झंझट में पड़े दरअसल सलमान खान पर हाथ शिकार और कर एक्सीडेंट के मुकदमे चल रहे हैं जिसमें से कुछ केस में सलमान खान निचली अदालत तो उसे सजा भी हो गई थी और कुछ में सलमान बरी भी हुए थे लेकिन सलमान के केस अभी भी खत्म नहीं हुए हैं हिरण शिकार के मामले और कर एक्सीडेंट मामला अगली अदालतों में विचाराधीन है इसलिए सलमान खान शादी से दूर रहते हैं दरअसल भारत की नायक प्रक्रिया में 7 अदालत से होकर गुजरना पड़ता है जिसमें तहसील न्यायालय,अनुविभागीय न्यायालय, कलेक्टर न्यायालय, सिविल न्यायालय, हाई कोर्ट न्यायालय, सुप्रीम कोर्ट न्यायालय ,राष्ट्रपति न्यायालय शामिल है सलमान खान कानूनी दांव पेंच में अभी भी फंसे हुए हैं इसलिए वह विवाह से दूरी बनाए हुए हैं।
नोट – यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपकी अपने न्यूज पोर्टल बॉलीवुड यात्रा।