सलमान खान फैंस क्लब इंडिया के संरक्षक सदस्य चुने गए डॉ. राहुल कनाल

5/5 - (1 vote)


Salman Khan Fans Club India Ke Sanrakshak Sadasya Chune Gaye Rahul Kanal

सलमान खान फैंस क्लब इंडिया के रक्षक बने डॉ. राहुल कनाल

Salman Khan Fans Club India Ke Sanrakshak Sadasya Chune Gaye Rahul Kanal

राहुल कनल महाराष्ट्र राज्य में गरीब कल्याण और उत्थान के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता हैं बहुत ही विनम्र और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है ।राहुल कनल एक सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैं वह पीड़ित की पीढ़ा को अपनी पीढ़ा समझते हैं आम जन की सेवा के लिए सबसे पहले आगे आने वाले व्यक्ति हैं जिसका सबसे बड़ा उदाहरण हमें कोरोना महामारी की आपातकालीन स्थिति में देखने को मिला था राहुल कनल को पूरे महाराष्ट्र की सेवा करते देखा गया था वह हर किसी को भोजन, आक्सीजन, कपड़े राशन जरूरत की हर सामग्री को बांट रहे थे वह बहुत ही उदार व्यक्ति हैं। अपनी सेवा भावना के चलते राहुल कनाल महाराष्ट्र सहित भारत के युवाओं में लोकप्रिय हैं वह आय लव मुंबई फाउंडेशन के जरिए ना सिर्फ मानव की सेवा करते हैं बल्कि मूक अपाहिज पशुओं को भोजन चिकित्सा सहायता की भी व्यवस्था करते।

सितारों के बीच एक नायाब सितारा राहुल कनल
मायानगरी के सितारों के बीच भी राहुल कनल बेहद मशहूर सितारा है उनके मानव सेवा कार्यों से ना सिर्फ आम जन बल्कि फिल्मी सेलिब्रिटीज भी बहुत प्रभावित है जिनमें सलमान खान, संजय दत्त,विराट कोहली, अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा,जैकी श्रॉफ, सहित फिल्म जगत के सभी जानी मानी हस्तियां शामिल हैं । वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेहद करीबी माने जाते हैं

नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रभात बर्मन ने बताया कि राहुल कनाल से पहली बार उनकी मुलाकात सलमान खान की फिल्म अंतिम की स्पेशल स्क्रीनिंग में हुई थी इतने बड़े आदमी होने के बाद भी वह मुझसे बड़े ही विनम्र भाव से मिले थे जैसे ही मैंने उन्हे सलमान खान फैंस क्लब इंडिया का संरक्षक सदस्य बनने का लिखित आग्रह किया वह तुरंत ही तैयार हो गए। उन्होंने तुरंत ही कहा कि मैं पक्का करुंगा मैं आपके साथ हूं बहुत कम ही लोग होते हैं जो इतने उदार होते हैं कि पहली मुलाकात में ही झट से हां बोल दे। राहुल कनाल एक रियल लाइफ हीरो हैं

नव निर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन पुजारी ने बताया कि मैं पिछले लगभग 10 सालों से गरीब बच्चो की सेवा सहायता कर रहा हूं राहुल कनाल ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने ना सिर्फ मेरे कार्यो को सराहा बल्कि हमेशा प्रोत्साहन भी दिया।

सलमान खान फैंस क्लब इंडिया यूनिवर्स का पहला फैंस क्लब है जिसकी बाकायदा राष्ट्रीय लेवल की कमेटी बनाई गई ताकि हमारे प्रेरणा स्रोत मशहूर समाज से भी अभिनेता सलमान खान किसी सपने को और उनके उद्देश्य को आगे बढ़ाया जा सके समाज कार्य एक अकेले व्यक्ति से नहीं बल्कि सभी के सहयोग से किया जाता है समाज कार्य का विषय इतना बड़ा है कि यह एक अकेले व्यक्ति के बस की बात नहीं है इसलिए देशभर के समस्त सलमान खान प्रशंसकों ने एकजुट होकर एक राष्ट्रीय स्तर के क्लब का निर्माण किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात बर्मन बताते हैं कि हम अपने रोज के समय में से थोड़ा सा समय सेवा कार्य के लिए जरूर निकलते हैं और हर रविवार को हम सेवा कार्य करते हैं जब हमने इस दमोह जबलपुर मध्य प्रदेश से इस क्लब का निर्माण किया था तो हमने ऐसे सलमान फैंस का चुनाव किया जो जुनून से भरे हैं और उनकी प्रतिभा क्या है हर एक फैन की प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें कार्यसन का और हम सब ने मिलकर सेवा कार्य को आगे बढ़ाया क्योंकि हर किसी में कोई ना कोई प्रतिभा विमान है हमने सलमान खान फैंस की प्रतिभा का बेहतर ढंग से उपयोग कर मानव कल्याण के कार्य किया और सलमान खान फैंस क्लब को संचालित किया भले ही हमारे पास धन का अभाव रहा है लेकिन हमारा संगठन मजबूत है और हमने कम बजट में बेहतर काम करने का प्रयास किया है

Leave a comment