सलमान खान फैंस क्लब इंडिया के प्रमुख चुने गए प्रभात बर्मन
सलमान खान फैंस क्लब इंडिया की मीटिंग रविवार को वेबीनार के माध्यम से आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रभात बर्मन को चुना गया देशभर के सभी राज्य प्रमुखों ने प्रभात बर्मन को अपना समर्थन के साथ मत प्रदान किया एक लोकतांत्रिक संवैधानिक गतिशील प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोजित किया गया दीपक बनाने रायपुर छत्तीसगढ़ सचिन पुजारी हुबली कर्नाटक आरसी तबस्सुम मैसूर कर्नाटक विकास तिवारी मुंबई महाराष्ट्र मुकेश शर्मा पटना बिहार डॉक्टर मनोहर अली फलोदी राजस्थान सौरभ अग्रवाल कानपुर उत्तर प्रदेश तृप्ति श्रीवास्तव मध्य प्रदेश रक्षा सोनी जबलपुर मध्य प्रदेश गोपाल दास बैरागी इंदौर अर्पण देय कोलकाता बंगाल सहित देशभर के सलमान खान फैंस क्लब प्रमुखों ने समर्थन देते हुए श्री प्रभात बर्मन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना।
देश विदेश के सभी सलमान खान फैंस ने प्रभात बर्मन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाइयां और शुभकामनाएं दी।
प्रभात बर्मन ने कहा कि मैं ऐसे युवाओं को संगठित कर समाज कार्य करना चाहता हूं जो सलमान खान के सबसे बड़े प्रशंसक हैं। हम सलमान खान प्रशंसकों का एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन होना आवश्यक था क्योंकि सलमान खान की जो सोच है बीइंग ह्यूमन कि उसे आगे बढ़ाने के लिए सभी सलमान खान फैंस को एकजुट होना बहुत आवश्यक है हिंदी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार हुए लेकिन सलमान खान ऐसे पहले सुपरस्टार हैं जिनके फैंस की एक संवैधानिक कमेटी है एक बड़ा संगठन है जो मानव कल्याण के कार्य करता है वह बीइंग ह्यूमन के लिए पूरी तरह से समर्पित युवा वर्ग है।
दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने– सलमान खान फैंस क्लब इंडिया के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात बर्मन है यह दूसरी बार है जब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया भारत मे पहली बार एक फिल्म स्टार के फैंस की राष्ट्रीय कमेटी बनी जो साल 2020 में पहली बार सलमान खान फैंस क्लब इंडिया की राष्ट्रीय कमेटी का गठन हुआ था प्रभात बर्मन एक सामाजिक कार्यकर्ता है वही सलमान खान की सबसे बड़े प्रशंसक हैं उन्होंने साल 2011 में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनहित में अपना संपूर्ण जीवन सलमान खान की सामाजिक संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को समर्पित किया था जिसमें अपनी संपूर्ण चला चल संपत्ति का दान किया था प्रभात बर्मन के पास सलमान खान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी से लेकर आज तक के अखबारों का कलेक्शन है अखबारों को भारतीय न्यायालय ने दस्तावेज माना है इन दस्तावेजों के आधार पर प्रभात बर्मन दुनिया के सबसे बड़े सलमान खान फैन है।
प्रभात बर्मन एक शोधकर्ता भी हैं उन्होंने जनहित में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर जिले की विशेष संदर्भ में शोध किया है सलमान खान फैंस क्लब इंडिया के द्वारा उन्होंने देशभर में अंगदान जागरूकता अभियान चलाया है उनके इस अंगदान जागरूकता अभियान को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार नोटों दिल्ली ने सराहा है प्रभात बर्मन अपने विवाह में अंगदान का संकल्प पत्नी सहित ले चुके हैं वह मध्य प्रदेश के पहले ऐसे दंपति है जिन्होंने विवाह में अंगदान का संकल्प लिया है प्रभात बर्मन स्क्रीनप्ले राइटर एसोसिएशन के सदस्य हैं जबलपुर के प्रतिष्ठित अखबार में पिछले 10 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं सलमान खान की हर फिल्म इस वेशभूषा में देखते हैं जो सलमान खान की फिल्म में पहली फोटो या ट्रेलर में होती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए प्रभात बर्मन का कार्य काल में निम्न कार्यक्रम किए गए
.भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी से जनहित में हमने मुलाकात का समय केन्द्रीय सचिवालय से मांगा था उन्होंने शिकायत समझकर जबलपुर जिला कलेक्टर को भेज दिया बाद में मुझे आश्वासन मिला कि आवश्यक कार्यवाही के बाद नंबर आने पर मुलाकात का समय प्रदान किया जाएगा।
.राजस्थान में द लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी सार्वजनिक रूप से दी थी हम शुरू से ही अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा की मांग राजस्थान सरकार महाराष्ट्र सरकार और भारत सरकार से लगातार करते आ रहे हैं।हाल ही में भारत सरकार का जबाब आया।
.हमने समाज सेवी भी सलमान फैंस पर सर्वेक्षण किया उन्हें सबसे बड़े फैन का सर्टिफिकेट प्रदान करने का प्रयास किया। जिसमें माननीय राहुल कनाल मुंबई का विशेष योगदान रहा और हाॅलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता सी एच ओ और अभिलाष चौधरी का विशेष सहयोग रहा।
.तत्तकालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा जी से जबलपुर में आइफा अवॉर्ड शो करने की मांग हमने की
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नोटों भारत सरकार द्वारा देशभर में चलाए जा रहे अंगदान जागरूकता अभियान को सराहा वह ट्विटर पर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार नोटों का ऑफीशियली पेज हमें फॉलो करता है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बिहार में बीइंग हुमन स्टोर की तोड़फोड़ का प्रयास किया गया जिसकी शिकायत हमने देश भर में की छत्तीसगढ़ पुलिस ने हमारे बयान दर्ज किया।
राज्यसभा सांसद माननीय सुमित्रा बाल्मिक जी ने हमारे अंगदान जागरूकता अभियान को सारा मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री अखिलेश आनंद गिरि जी महाराज और डाॅ जितेन्द्र जामदार राज्य मंत्री ने सराहा।
छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय संस्कृति पर्यटन मंत्रालय और राज्य संस्कृति पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सलमान खान फैन क्लब इंडिया को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया और जनहित कार्यों की सराहना की गई।
आपातकालीन कोरोना महामारी में साईं नाथ के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मुंबई में आयोजित किया गया भोजन कपड़े आदि की व्यवस्था भी जरूरतमंदों को की गई।
खुशियां फाउंडेशन महाराष्ट्र मुंबई के सहयोग से में जुहू बीच के सफाई अभियान किया गया मशहूर अभिनेता राघव जुयाल पहुंचे थे बांद्रा के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी ने हमारे जनहित कार्यों को सराहा और बांद्रा शिवसेना युवा प्रमुख ने राहुल कनाल ने हमारे सेवा कार्यों को सराहा व सहयोग किया। महाराष्ट्र शिवसेना चित्रपट सेना के सचिव विजय परब जी ने हमारे जनहित कार्यों को सराहा व सहयोग भी किया। मध्य प्रदेश शिवसेना प्रमुख थानेश्वर महावर जी ने हमारे जनहित कार्यों को सारा व सहयोग किया ।
Very dedicated fan,U are biggest fan. No body is like you. Keep it up !!!