सलमान खान की टोटल फिल्मे कितनी है 2024-25
सलमान खान सिनेमा के सबसे बड़े चर्चित अभिनेता हैं उनके बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है जैसा कि टाइटल पढ़कर आप समझ ही गए होंगे कि हम भारतीय सुपरस्टार की बात कर रहे हैं भारत के सबसे बड़े मेगास्टार SALMAN KHAN NE AB TAK KITNI FILME KI HAI 2024 में इसकी मजबूत जानकारी हम दे रहे हैं सलमान खान ने अब तक टोटल 107 फिल्में में काम किया है जिसमें फिल्म संसार में सलमान खान के सभी तरह योगदान सम्मिलित हैं यहां हम आपको सलमान खान की फिल्मों की सूची के साथ साथ हर फिल्म की एक महत्वपूर्ण विशेषता भी बता रहे हैं जिसके जरिए सलमान खान ने हिन्दी सिनेमा जगत में इतिहास रचा।
हमारा यह लेख आपके भरोसे पर इसलिए खरा उतरेगा क्योंकि यहां हम सलमान खान की पहली फिल्म बीबी हो तो ऐसी 1988 से अखबारों को भी आपसे साझा कर रहे हैं जो आपको कहीं भी देखने अब तक नहीं मिले होंगे भारत मे गूगल का पहला सार्वजनिक कार्य 19 अगस्त 2004 को प्रारंभ हुआ इसके पहले हम समाचार पत्रों पर ही निर्भर थे ।
Salman Khan Ne Ab Tak Kitni Filme banai hai 2024 इसके बारे विस्तार से पढ़िए उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत निर्माता सुरेश भगत की पहली फिल्म बीबी हो तो ऐसी से की थी यह फिल्म 22 अगस्त 1988 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुईं और सुपरहिट रही। फारूक शेख कादर खान अभिनीत इस फिल्म में सलमान खान ने रेखा के देवर का किरदार निभाया था सलमान खान बतौर नायक सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया में नजर और अपने अभिनय से प्रेम के किरदार को जीवंत किया।
सलमान खान की अब तक की फिल्में नीचे दी गई है फिल्मों की यह लिस्ट सलमान खान की फिल्म बीबी हो तो ऐसी 1988 से आज तक के अखबारों के कलेक्शन पर आधारित है जो इस प्रकार है –
1. बीबी हो तो ऐसी – 22अगस्त 1988
सलमान खान ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत निर्माता सुरेश भगत की पहली फिल्म बीबी हो तो ऐसी से की थी यह फिल्म 22 अगस्त 1988 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुईं और सुपरहिट रही। फारूक शेख कादर खान अभिनीत इस फिल्म में सलमान खान ने रेखा के देवर का किरदार निभाया था इस फिल्म में सलमान खान की अपनी आवाज नहीं थी बल्कि एक बाॅयस कलाकार की आवाज थी।
2. मैंने प्यार किया – 29 दिसंबर 1989
सलमान खान बतौर नायक सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया में नजर और अपने अभिनय से प्रेम के किरदार को जीवंत किया। यह फिल्म उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी इस फिल्म से सलमान खान को रातों रात स्टारडम हासिल हो गया और यह ऐसे समय की बात है जब बाक्स आॅफिस पर उनके प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले शाहरुख खान का बड़े पर्दे पर अता पता भी नहीं था।
3. बागी .ए रिबेल फाॅर लव -11 दिसंबर 1990 बागी सलमान खान अभिनीत तीसरी फिल्म थी जो बाक्स आॅफिस पर सुपरहिट हुई थी इस मे सलमान खान साजन सूद के किरदार में नजर आये थे अभिनेत्री नगमा फिल्म में सलमान खान के अपोजिट दिखी थी उनकी पहली डेब्यू फिल्म है यह फिल्म साल 1990 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
4. सनम बेवफा -11 जनवरी 1991
निर्देशक सावन कुमार की फिल्म सलमान खान की चौथी सुपरहिट फिल्म है फिल्म की लागत 25 लाख रुपए थी इस फिल्म ने लगभग 12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था यह फिल्म इतनी सफल हुई थी इसका निर्माण बंगाली भाषा में ‘डेन मोहोर’ नाम से भी किया गया सनम बेवफा मे सलमान खान के किरदार का नाम भी सलमान खान रखा गया। सनम बेवफा दो मुस्लिम जमींदार परिवारो के बीच की कहानी थी । सलमान खान के करियर का ये एक वहुत ही महत्वपूर्ण समय था सलमान खान को अमिताभ बच्चन के समकक्ष माना जाने लगा था अमिताभ बच्चन की तरह सलमान खान भी अब निर्माताओं की पहली पसंद बन चुके थे।
5.पथ्थर के फूल -12 फरवरी 1991 सूरज
सलमान खान की पांचवीं फिल्म 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म के निर्माता जी पी सिप्पी और निर्देशक अनंत बलानी है खास बात यह है कि अभिनेत्री रवीना टंडन की यह पहली फिल्म थी उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर फीमेल अवार्ड मिला। पत्थर के फूल का पटकथा लेखन सलीम खान ने किया था।
6.कुर्बान -31 मई 1991 आकाश
सलमान खान की यह पांचवीं फिल्म है जिसने बाक्स आॅफिस पर सफलता के झंडे गाड़े । सनम बेवफा के बाद कुर्बान सुपरहिट फिल्म साबित हुई। दीपक बाहरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म आयशा जुल्का की पहली हिंदी फिल्म थी जिसमें सलमान खान और आयशा ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी। और सलमान खान ने हिट पर हिट देकर अपने ही करियर का इतिहास अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत पर लिखा।
7.लव -30 अगस्त 1991 पृथ्वी
यह एक रोमांटिक फिल्म है साल 1989 में आई तेलुगु फिल्म प्रेमा का रीमेक है जो 30 अगस्त 1991 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुईं सुरेश क्रिस्ना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान पृथ्वी की भूमिका में नजर आये थे फिल्म में उनके अपोजिट साउथ अभिनेत्री रेवती अपने दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया यह फिल्म हिन्दी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है निर्माताओं ने मूल फिल्म में दुखद क्लाइमेक्स था जिसे निर्माताओं ने सुखद अंत वाले क्लाइमेक्स में बदल दिया जिस कारण फिल्म ने टिकट काउंटर पर औसत कमाई की। शाहरुख खान की फिल्म निर्माता कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने खरीद लिये है।
8.साजन -30 अगस्त 1991 आकाश वर्मा
साजन 30 अगस्त 1991 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान की यह लगातार छठवीं सुपरहिट फिल्म है सलमान ख़ान, संजय दत्त और माधरी दीक्षित अभिनीत यह फिल्म साल 1991 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई फिल्म साजन ने दुनिया भर में 18 करोड़ रुपए का बिजनेस किया इस फिल्म का संगीत बहुत लोकप्रिय हुआ इसके गाने वर्ष 1991 में सबसे अधिक बिकने वाले संगीत एलबम थे सलमान खान माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के काम को खूब सराहना मिली । सुपरहिट फिल्म साजन को तेलुगु में अल्लारी प्रियुडु के नाम से भी निर्मित किया गया था ।
9. सूर्यवंशी -14 फरवरी 1992 विक्रम,विक्की
सूर्यवंशी 1992 की भारतीय रोमांटिक हॉरर हिन्दी फिल्म है,यह सलमान खान पहली असफल फिल्म है इस फिल्म में सलमान खान ने दोहरी भूमिका निभाई थी जिसमें सलमान खान के शीबा और अमृत सिंह ने अभिनय किया था
10.एक लड़का एक लड़की -18 जुलाई 1992 राजा
एक लड़का एक लड़की 1992 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, विजय सदाना निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान और नीलम कोठारी ने अभिनय किया है ऐसा माना जाता है कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ओवरबोर्ड की रीमेक है
11.जागृति -30 जुलाई 1992 जुगनू
सुरेश कृष्णा द्वारा निर्देशित फिल्म जागृति 1992 में रिलीज हुई थी मुख्य भूमिका में सलमान खान और करिश्मा कपूर नजर आये करिश्मा कपूर पहली बार सलमान खान के साथ परदे पर दिखी। फिल्म की ओपनिंग बेहतरीन थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औसत से कुछ ऊपर अर्ध साबित हुई जागृति सलमान खान की आठवीं कामयाब फिल्म बनी थी ।
सलमान खान का अखबार कलेक्शन लायब्रेरी जहां सलमान खान से जुड़ी दिलचस्प खबरों का कलेक्शन है
my #salmankhan #news collection 1989 से आज तक। मेरी @BeingSalmanKhan न्यूज लायब्रेरी का कुछ अंश। @Salman_ki_sena @SkfcDelhi @ppritam009 @Iamrahulkanal @SKFilmsOfficial @SKF_kerala @AlviraKhanAgnih @AAgnihotriKhan @Being_Prem95 @SalmanKhanTimes pic.twitter.com/1RyNAYHVWe
— prabhat barman (@prabhatbarmansk) November 18, 2021
12.निश्चय -17 जुलाई 1992 रोहन यादव, वासुदेव
निर्देशक इस्माईल सराफ द्वारा निर्देशित फिल्म निश्चय में सलमान खान ने पहली बार विनोद खन्ना के साथ काम किया उनके साथ मुख्य भूमिका में करिश्मा कपूर थी
13.चन्र्दमुखी -23 अक्टूबर 1993 राजा राय
चन्द्र मुखी 1993 में रिलीज हुई फिल्म है जिसमें पहली बार सलमान खान श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही लेकिन श्रीदेवी और सलमान खान की आॅन स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
14. दिल तेरा आशिक -5 अक्टूबर 1993 विजय
माधरी दीक्षित और सलमान खान ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका अदा की लेकिन फिल्म असफल हो गई हालांकि इस फिल्म के गाने बेहद लोकप्रिय है
15. अंदाज अपना अपना -11 अप्रैल 1994 प्रेम
राजकुमार संतोषी की फिल्म अंदाज अपना अपना साल 1994 में रिलीज हुई थी यह एक काॅमेडी फिल्म है सलमान खान ,आमिर खान, रवीना टंडन, और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका निभाते दिखे। उस समय यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन जब यह फिल्म टीवी पर प्रसारित होने लगी तो सबको खूब हंसाया और गुदगुदाया। टीवी पर प्रसारित के बाद यह फिल्म सुपरहिट हो गई।
16.हम आपके है कौन -5 अगस्त 1994 प्रेम
मैंने प्यार किया के बाद एक बार फिर सूरज बड़जात्या ने प्रेम के किरदार के लिए सलमान खान को चुना और हम आपके हैं कौन पारिवारिक फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की इस फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये यह 100 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म है 90 के दशक की सबसे अधिक कमाई करने वाली इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट हुये जिसमें टाॅप डिमांडेड सांग दीदी तेरा देवर दीवाना था फिल्म में निभाये गए सभी किरदारों के कलाकारों को खूब सराहना मिली सलमान खान का करियर ने नई उंचाई को छुआ। आज भी यह फिल्म उतनी ही पसंद की जाती है जितनी उस दौर में की जाती है।
हम आपके हैं कौन पहली ऐसी फिल्म है जिसमें किसी प्रकार की मार धाड़ नहीं है भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण रिश्तो की डोर से बंधी फिल्म है। हम आपके हैं कौन की रिलीज के बाद तीन खानो की प्रतियोगिता में सलमान खान सबसे आगे थे।
17.चांद का टुकड़ा -19 अगस्त 1994 श्याम
चांद का टुकड़ा 1994 की असफल फिल्म साबित हुई श्रीदेवी और सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आये थे इस फिल्म का निर्देशन सावन कुमार टाक ने किया था
18.संगदिल सनम -22 फरवरी 1994 किशन
संग दिल सनम औसत कमाई करने वाली फिल्म है सलमान खान के साथ मनीषा कोइराला ने मुख्य किरदार निभाया था फिल्म का वजट एक करोड़ रुपए था और 1.38 का बिजनेस किया।
19.करण अर्जुन -13 जनवरी 1995 करण,अजय
राकेश रोशन की फिल्म करन अर्जुन 1995 में प्रदर्शित हुईं सलमान खान और शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाकेदार प्रदर्शन किया इस फिल्म का नाम पहले कायनात था भारत के छोटे-छोटे गांवों में आज भी करना अर्जुन अपना सिक्का जमाये हुये है साल 1995 की दूसरी सबसे बड़ी ब्लाॅकवस्टर फिल्म साबित हुई। फिल्म करन अर्जुन के जरिए सलमान खान और शाहरूख खान ने पहली बार एक साथ काम किया। अभिनेता रितिक रोशन ने इस फिल्म में सह निर्देशक के रूप में काम किया था।
20.वीरगति -29 दिसंबर 1995 अजय
वीरगति सलमान खान की पहली एक्शन फिल्म है 1995 की भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन फिल्म है , मुख्य भूमिका में सलमान खान , अतुल अग्निहोत्री , दिव्या दत्ता और अखिलेंद्र मिश्रा ने अभिनय किया है।
21.मझधार -29 मार्च 1996 गोपाल
मझधार इस्माईल श्राफ निर्देशित और सलीम खान द्वारा लिखित फिल्म है सलमान खान ,राहुल राय और मनीषा कोइराला ने इस फिल्म में अभिनय किया है फिल्म का वजट 1.50 करोड़ रुपए था और इसकी कमाई लगभग 49 लाख रुपए थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असफल रही।
22.खामोशी द म्यूजिकल -19 अगस्त 1996 राज
खामोशी 1996 कीसलमान खान की रोमांटिक ड्रामा म्यूजिकल फिल्म है। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। नाना पाटेकर , सलमान खान , मनीषा कोइराला और सीमा बिस्वास के अभिनय से सजी फिल्म हैं । फिल्म निर्माता के तौर पर संजय लीला भंसाली की यह पहली फिल्म है।
रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनी।
23. जीत – 23 अगस्त 1996 राजू सहाय
सनी देओल के साथ सलमान खान की यह पहली फिल्म है जिसमें दोनों ने एक साथ काम किया । बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस करने वाली फिल्म जीत में पहली बार तब्बू और साजिद नाडियाडवाला ने एक साथ काम किया । 5.60 करोड़ के वजट में बनी इस फिल्म ने 30.5 करोड़ का व्यापार किया फिल्म जीत 1996 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। 1996 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई । [6] फिल्म को साल 1999 में धालीवुड में लाल बादशाह और उड़िया में मुन्ना-ए लव स्टोरी 2008 के नाम से बनाया गया था।
24.दुश्मन दुनिया का -20 सितंबर 1996 फिल्म दुश्मन दुनिया का में सलमान खान अतिथि भूमिका में नजर आये थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्म साबित हुई।
25.जुड़वा -7 फरवरी 1997 प्रेम,राजा
डेविड धवन की फिल्म जुड़वां के जरिए सलमान खान ने सबका खूब मनोरंजन किया यह फिल्म 1997 की सुपरहिट फिल्मो मे से एक है सलमान खान इस फिल्म में दोहरी भूमिका में नजर आये थे इससे पहले सलमान खान का दोहरा किरदार करन अर्जुन में देखने को मिला था फिल्म का वजट लगभग 6 करोड़ रुपए था और टिकट काउंटर पर लगभग 25 करोड़ रुपए की कमाई की थी जुड़वां 1997 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है सलमान खान के साथ साउथ अभिनेत्री रम्भा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में दिखी थी दर्शकों ने इस फिल्म में निभाये गए उनके किरदारो को बेहद पसंद किया सराहा।
26.औजार -28 फरवरी 1997 सूरज प्रकाश
औज़ार एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें सलमान खान ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते दिखे निर्माता रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को सोहेल खान ने निर्देशित किया । सोहेल खान ने औजार से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की । सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की फिल्म औजार ने बॉक्स ऑफिस पर औसत व्यापार किया ।
27.दस -1997 (अनरिलीजड -रिलीज नहीं हुई फिल्म) इस फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ है सुनो गौर से दुनिया वालों
28.दीवाना मस्ताना -23 सितंबर 1997
सलमान खान फिल्म दीवाना मस्ताना में अतिथि भूमिका में नजर आये थे सलमान अपने जिगरी दोस्त और फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के लिए दीवाना मस्ताना के क्लाइमेक्स में दिखे।दीवाना मस्ताना गोविंद अनिल कपूर और जूही चावला अभिनीत सुपरहिट फिल्म है
29.प्यार किया तो डरना क्या -27 मार्च 1998 सूरज
प्यार किया तो डरना क्या एक अकेली ऐसी फिल्म है जिसमें सलमान खान और काजोल एक साथ नजर आए। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के सभी गाने सुपरहिट रहे हैं जिसमें ओ ओ जाने जाना युवाओं में सर्वाधिक लोकप्रिय हुआ मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र देओल इस फिल्म में सलमान खान के साथ काम किया पहली बार दोनों कलाकारों ने एक साथ काम किया था धर्मेन्द्र और सलमान को बड़े पर्दे पर दर्शक बेहद उत्सुक थे।ओ ओ जाने जाना..’गाने के लिए सलमान खान की जो शर्ट तैयार की गई थी उसकी फिटिंग सही नहीं थी. ऐसे में सलमान ने बिना शर्ट गाना शूट किया और उनका यह एक्सपेरिमेंट सुपरहिट हो गया यही से शुरू हुआ शर्टलेस और क्लीन शेव चेस्ट का ट्रेंड ।सलमान खान इसके बाद कई फिल्मों में शर्टलेस अवतार में दिखे ।
30.जब प्यार किसी से होता है -22 मई 1998 सूरज
जब प्यार किसी से होता है में ट्वीकल खन्ना पहली बार सलमान खान के साथ नजर आई थी 1998 में बनी यह प्रेमकहानी फ़िल्म है। इस फिल्म का निर्देशन जबलपुर के निर्देशक दीपक सरीन ने किया था फिल्म में सलमान खान को लड़कीबाज़ के लड़के के किरदार में दिखाया गया है सलमान खान की यह भूमिका दर्शकों को खूब पसंद आई। बाक्स आॅफिस पर यह फिल्म हिट की श्रेणी में शामिल है। इस फिल्म का बजट लगभग 6 .50करोड़ का था और लगभग 22 करोड़ का बिजनेस इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया।
31.बंधन -2 अक्टूबर 1998 राजू
1998 सलमान खान के फिल्मी करियर में सर्वश्रेष्ठ साल था प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किसी से होता है के बाद उस वर्ष की फिल्म बंधन तीसरी सफल फिल्म है लगभग 6 करोड़ बजट में बनी फिल्म ने लगभग 22 करोड़ रुपए की कमाई की। और इस साल सलमान खान ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। रक्षा बंधन के त्योहार पर हर वर्ष इस फिल्म को टेलीविजन पर देखा जाता है ।
32.कुछ कुछ होता है -16 अक्टूबर 1998 अतिथि भूमिका
फिल्म कुछ कुछ होता है में सलमान खान ने एक विशेष अतिथि भूमिका निभाई थी शाहरुख खान काजोल और रानी मुखर्जी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे फिल्म निर्देशक करण जौहर की यह पहली फिल्म थी जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सुपरहिट भारतीय फिल्म बनी। कुछ कुछ होता है के लिए सलमान खान को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया।
33.जानम समझा करो -2 अप्रैल 1999 राहुल
मशहूर गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी के बेटे अंदालेब सुल्तानपुरी द्वारा निर्देशित फिल्म जानम समझा करो एक रोमांटिक फिल्म है अदालेब ने इसी फिल्म के साथ निर्देशन में अपनी शुरुआत की थी मुख्य भूमिका में सलमान खान , उर्मिला मातोंडकर , शक्ति कपूर , शम्मी कपूर और मोनिका बेदी ने अपनी कला के रंग सिल्वर स्क्रीन पर बिखेरे। इस फिल्म का बजट लगभग 9करोड़ रूपए था वहीं कमाई की बात करें लगभग 18 करोड़ का व्यापार किया ।
34.बीवी नंबर वन -23 में 1999 प्रेम
सलमान खान करिश्मा कपूर और अनिल कपूर के अभिनय से सजी बीवी नंबर 1 एक काॅमेडी फिल्म है डेविड धवन के निर्देशन यह साल 1999 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। बीवी नंबर 1 को रिलीज होने पर आलोचकों से सकारात्मक समीक्षा मिली, इसकी पटकथा, हास्य मनोरंजन और दमदार डायलॉग डिलीवरी के प्रदर्शन की खूब प्रशंसा की गई।
35.सिर्फ तुम -11 जून 1999 अतिथि भूमिका
अगाथियान द्वारा निर्देशित फिल्म सिर्फ तुम मे सलमान खान ने प्रेम नाम के एक युवा बिजनेस मैन का किरदार निभाया था । इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में संजय कपूर, सुश्मिता सेन, प्रिया गिल, और मोहनीश बहल नजर आये थे।
36.हम दिल दे चुके सनम -18 जून 1999 समीर
संजय लीला भंसाली की निर्देशित फिल्म हम दिल दे चुके सनम 1999 की सुपरहिट फिल्म है फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे। संजय लीला भंसाली ने जब केके की आवाज में तड़प-तड़प गाना सुना था तो वह रोने लगे थे। और फिर इस गाने को 9 बार सुना था। फिल्म के सभी गाने भी आज तक लोगों की जुबां पर हैं सलमान-ऐश्वर्या का रोमांस की खबरें उस वक्त की सुर्खियां थी।
37.हेलो ब्रदर -10 सितंबर 1999 हीरो
सलमान खान की यह दूसरी फिल्म है जिसमें तीनों खान भाईयों ने एक साथ काम किया सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया वहीं सलमान खान के साथ उनके मंझले भाई अरबाज खान अभिनय करते दिखे।
हैलो ब्रदर एक कामेडी फिल्म है जिसने दर्शकों को खूब हंसाया।
38.हम साथ साथ हैं -5 नवंबर 1999 प्रेम
हम साथ साथ है सलमान खान और सूरज बड़जात्या की तीसरी फिल्म है जिसमें सलमान खान मोहनीश बहल,सैफ अली खान, तब्बू, करिश्मा कपूर,नीलम ने दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई साल 1999 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी 19 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई थी लगभग 82 करोड़ रुपए का व्यापार फिल्म ने किया था।
39.दुल्हन हम ले जाएंगे -15 जनवरी 2000 राजा ओबेरॉय
दुल्हन हम ले जायेंगे मनोरंजन से भरपूर पारिवारिक कामेडी फिल्म है जो वर्ष 2000 की सुपरहिट फिल्मो मे से एक है फिल्म कोमें बनी डेविड धवन ने निर्देशित किया था। अभिनेता सलमान खान और करिश्मा कपूर अभिनय को दर्शकों का खूब प्यार मिला
40.चल मेरे भाई -5 मई 2000 प्रेम ओबेरॉय
डेविड धवन की निर्देशित फिल्म चल मेरे भाई नितिन मनमोहन द्वारा निर्मित फिल्म है जिसमें सलमान खान, संजय दत्त और करिश्मा कपूर मुख्य कलाकार के किरदार में दिखे।
45.हर दिल जो प्यार करेगा -4 अगस्त 2000 राज रोमी
यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला निर्देशित और सलमान खान अभिनीत तीसरी फिल्म है इस जोड़ी ने तीसरे नंबर पर भी सुपरहिट हिट हैसियत को हासिल किया फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा साल 2000 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक थी। रानी मुखर्जी और प्रीती जिंटा ने सलमान खान के अपने शानदार अभिनय कला की छाप दर्शकों पर छोड़ी।
46.ढाई अक्षर प्रेम के -17 अक्टूबर 2000 अतिथि भूमिका
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अभिनीत इस फिल्म में सलमान खान ने अतिथि भूमिका निभाई ।
48.कहीं प्यार ना हो जाए -17 नवंबर 2000 प्रेम
कहीं प्यार ना हो जाए साल 2000 रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है के मुरली द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान खान , जैकी श्रॉफ , मोहनीश बहल , रानी मुखर्जी , पूजा बत्रा और कश्मीरा शाह अभिनय किया। फिल्म का वजट लगभग 8 करोड़ रुपए था वहीं लगभग 13.50 करोड़ रुपए की कमाई की । टेलीविजन प्रसारण के बाद फिल्म की लोकप्रियता में और वृद्धि हुई
49.चोरी चोरी चुपके चुपके -9 मार्च 2001 राज मल्होत्रा
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म पहले 22 दिसंबर 2000 को रिलीज होना तय था लेकिन यह फिल्म 9 मार्च 2001 को रिलीज हुई दरअसल केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने निर्माता नाज़िम रिज़वी और फाइनेंसर भरत शाह को गिरफ्तार कर लिया था जांच एजेंसी को शक था कि इस फिल्म को बनाने में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगाया गया है जांच पड़ताल के बाद फिल्म को निर्माताओं ने रिलीज किया ।सलमान खान , प्रीती जिंटा और रानी मुखर्जी के बेहतर अभिनय से प्रदर्शित यह वर्ष 2001 की छठी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी।
50.तुमको ना भूल पाएंगे -21 फरवरी 2002 वीर सिंह,अली
सलमान खान की यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका ट्रेलर टीवी पर आते ही दर्शक उत्साहित थे दिया मिर्जा, सुष्मिता सेन शरद सक्सेना सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे सलमान खान के हिन्दू किरदार वीर और मुस्लिम किरदार अली को खूब पसंद किया गया था इस फिल्म के गाने बेहद लोकप्रिय हुए थे फिल्म निर्देशन पंकज पाराशर ने किया था।
51.हम तुम्हारे हैं सनम -24 मई2002 सूरज
काफी समय के बाद के सी बोकाड़िया द्वारा निर्मित फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ सलमान खान, शाहरूख खान और माधुरी दीक्षित स्क्रीन शेयर करते दिखे। राकेश रोशन की करण अर्जुन के बाद सलमान खान और शाहरुख खान की यह दूसरी सुपरहिट फिल्म है। खास बात यह है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी काम किया वे अतिथि भूमिका निभाती नजर आई जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला
52.ये है जलवा -26 जुलाई 2002 राजू मित्तल,राज
डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ये है जलवा साल 2002 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है । सलमान खान, संजय दत्त, अमीषा पटेल ऋषि कपूर, कादर खान जैसे दिग्गज कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म हैं, अमीषा पटेल का मानना है कि यह सलमान खान के हिट एंड रन मामले के कारण फिल्म असफल रही। लेकिन जब फिल्म टीवी पर आई तो सलमान खान के चाहने वालों उनके इस फिल्म को हिट बना दिया। और अमीषा पटेल के इस विचार को गलत साबित कर दिया। फिल्म ये है जलवा का वजट 8 करोड़ रुपए था और लगभग 11 करोड़ रुपए की कमाई बाक्स आॅफिस पर की।
53.तेरे नाम -15 अगस्त 2003 राधे मोहन
सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म तेरे नाम ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े यह फिल्म वर्ष 2003 की सबसे बड़ी ब्लाॅकवस्टर फिल्म बनी। सलमान खान और भूमिका चावला फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आये थे फिल्म में सलमान खान के किरदार राधे मोहन के हेयर स्टाइल युवाओं में बेहद पाॅपूलर थी।
54.बागवान -3 अक्टूबर 2003 आलोक
निर्देशक रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म बागवान एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिका में महानायक अमिताभ बच्चन और हेमा-मालिनी अर्से बाद एक साथ नजर आए थे इस फिल्म में दोनो ने ऐसे माता पिता की भूमिका अदा की जिसमें उनके बेटे अपनी शादी के बाद माता पिता की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते । वहीं सलमान खान ने एक अनाथ की भूमिका अदा की हेमा अमिताभ बचपन में सलमान खान को गोद लेते हैं जो बड़ा होकर अपने माता पिता को भगवान मानता है यह फिल्म आज भी दर्शकों को उतनी ही पसंद है जितनी उस समय थी। फिल्म बागवान एक बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई।
55.गर्व प्राईड एंड ओनर -9 जुलाई 2004 अर्जुन रणावत
पुनीत इस्सर निर्देशित फिल्म गर्व तीन ईमानदार बहादुर पुलिस अफसरों की कहानी हैं. फिल्म में सलमान खान उनके मंझले भाई अरबाज खान और अभिनेता अमरीशपुरी ने मुख्य भूमिका निभाई इस फिल्म में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी सलमान खान के साथ नजर आई फिल्म गर्व का बजट 8 करोड़ रुपए है वहीं इस फिल्म ने लगभग 20 करोड़ रुपए का व्यापार किया।
56.मुझसे शादी करोगी -31 जुलाई 2004 समीर मल्होत्रा- साल 2004 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्ममुझसे शादी करोगी डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म है इस फिल्म में सलमान खान अक्षय कुमार और प्रियंका चौपड़ा अभिनय करते दिखे थे वहीं साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था।
57.फिर मिलेंगे -13अगस्त 2004 रोहित मनचंदा
सलमान खान ने इस फिल्म में एड्स के मरीज का रोल प्ले किया था एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने और एड्स की तकलीफ को उजागर करने के लिए सलमान खान यह किरदार निभाने राजी हुए थे। फिल्म में सलमान खान के साथ शिल्पा शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म असफल हो गई ।
58.दिल ने जिसे अपना कहा -10 सितंबर 2004 ऋषभ
दिल जिसे अपना कहा फिल्म दिल की बीमारी पर बनी एक रोमांटिक इमोशनल फिल्म है प्रीती जिंटा इस फिल्म में आर्गन डोशन के लिए दर्शकों को जागरूक करती दिखी। प्रीती ने फिल्म में एक डाक्टर की भूमिका निभाई है जो कार एक्सीडेंट में मर जाती है और मरने से पहले अपने पेसेट को दिल दान करने की इच्छा व्यक्त कर जाती है। सलमान खान और भूमिका चावला भी मुख्य किरदार को प्ले किया खासबात यह है कि तेरे नाम के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ स्क्रीन की दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह भी जागा तो फिर शेयर की लेकिन यह फिल्म असफल हो गई। 11 करोड़ रुपए के बजट में निर्मित फिल्म ने लगभग 14 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
59.लकी नो टाइम फाॅर लव -6 अप्रैल 2005 आदित्य
यह फिल्म सलमान खान की असफल फिल्म है जिसे राधिका राव ने लिखा और डायरेक्ट किया। फिल्म रूस युद्ध के दौरान बनी प्रेम कहानी हैं अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल और सलमान खान मुख्य भूमिका का किरदार निभाया।
60.मैंने प्यार क्यों किया -15 जुलाई 2005 समीर मल्होत्रा
मैंने प्यार क्यूँ किया काॅमेडी तड़के से भरपूर एक मनोरंजक प्रेमकहानी फिल्म है। डायरेक्टर डेविड धवन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया । सलमान खान, कैटरीना कैफ, सोहेल खान, सुष्मिता सेन, राजपाल यादव और अरशद वारसी अपने हास्य अभिनय को प्रदर्शित किया यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म साबित हुई ।
61.नो एंट्री -26 अगस्त 2005 प्रेम
साल 2005 में सलमान खान कीएक और सुपरहिट हास्य फिल्म आई नो एंट्री। यह 2005 की सबसे सुपरहिट फिल्म बनी।इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अनीश बज्मी ने किया था इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, बिपाशा बसु,लारा दत्ता,ईशा देओल,फरदीन खान वुमन ईरानी जबरदस्त अभिनय करते दिखें।
62.क्योंकि -2 नवंबर 2005 आनंद
निर्देशक प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म क्योंकि में सलमान खान प्रेम में की भूमिका में नजर आये फिल्म प्रमोशन के दौरान मीडिया गलियारों में यह चर्चा गर्म थी कि यह फिल्म तेरे नाम का सीक्वल है लेकिन फिल्म रिलीज के बाद यह साफ हो गया कि यह एक अलग स्टोरी है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई। इस फिल्म में मुख्य कलाकार सलमान खान करीना कपूर, जैकी श्राफ और रिमी सेन थे।
63.सावन द लव सीजन -4 अप्रैल 2006 समीर सेन- सावन द लव सीजन सलमान खान अभिनीत फिल्म है जिसका निर्माण सावन कुमार टाक ने किया था इस फिल्म का एक गाना सर्वाधिक लोकप्रिय हुआ था तू बुला ले , लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने टिकट खिड़की पर नकार दिया और यह असफल हो गई हालांकि सलमान खान के लंबे बालों का नया लुक बेहद लोकप्रिय हुआ था।
64.शादी करके फस गया यार -4 अगस्त 2006 अयान – सलमान खान की 2006 में रिलीज हुई फिल्म “शादी करके फंस गया यार” फ्लॉप हो गई थी यह विवाह के बाद दाम्पत्य जीवन के सुख दुख पर आधारित फिल्म है जिसमें शिल्पा शेट्टी, शक्ति कपूर मोहनीश बहल रीमा लागू ने भी अभिनय किया।
65.जानेमन -20 अक्टूबर 2006 सुहान कपूर
शिरिष कुंदर के लेखन और निर्देशन में बनी फिल्म जानेमन मे अक्षय कुमार पहली बार सलमान खान के साथ काम करते नजर आए उनके साथ प्रीती जिंटा भी नजर आई थीं लेकिन यह फिल्म असफल हो गई और बुरी तरह फ्लॉप हुई फिल्म का वजट लगभग 40 करोड़ रुपए था और कमाई लगभग 45 करोड़ थी।
66.बाबुल -8 दिसंबर 2006 अविनाश कपूर
बाबुल जिसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, रानी मुखर्जी,हेमा मालिनी और जॉन अब्राहम, मुख्य कलाकार है। निर्देशक रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म असफल रही।
67.सलामे इश्क -26 जनवरी 2007 राहुल
सलाम-ए-इश्क सलमान खान की औसत फिल्मो में शामिल है जिसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है यह मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें सलमान खान अनिल कपूर,गोविंदा,जूही चावला,अक्षय,जॉन अब्राहम,,विद्या बालन,सोहेल खान,ईशा कोप्पिकर ,आयशा टाकिया जैसे कलाकार के अभिनय से बनी है लेकिन बाक्स आॅफिस पर औसत कमाई की। लगभग 43 करोड़ की लागत लगी और लगभग 53 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
68.पार्टनर -20 जुलाई 2007 प्रेम
फिल्म पार्टनर के जरिए सलमान खान और गोविंदा और सलमान खान दोनों बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आए यह कमाल डेविड धवन ने किया कि दोनों सुपरस्टार ने एक फिल्म में अभिनय किया यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल हुई थी फिल्म में कैटरीना कैफ और लारा दत्ता भी नजर आई थीं
69.मेरीगोल्ड -22 अगस्त 2007 प्रेम
यह फिल्म सलमान खान की पहली हाॅलीवुड फिल्म मानी जाती है लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे खराब प्रदर्शन किया था।
70.सांवरिया -9 नवंबर 2007 ईमान
निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया साल 2007 में रिलीज हुई जिसमें सलमान खान ईमान के किरदार में अतिथि भूमिका में नजर आये थे यह फिल्म रणबीर कपूर और सोनम कपूर की पहली बालीवुड डेब्यू फिल्म है जो टिकट काउंटर पर कमजोर साबित हुई और फ्लॉप हो गई।
71.गॉड तुस्सी ग्रेट हो -15 अगस्त 2008 अरूण
निर्देशक रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म गाड तुस्सी ग्रेट हो अमिताभ बच्चन, सलमान खान अभिनीत तीसरी फिल्म है इस फिल्म में प्रियंका चौपड़ा भी लीड रोल में दिखाई दी थी यह फिल्म भी दर्शकों ने नकार दी। हालांकि अमिताभ सलमान खान की आॅन स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। ऐसा माना जा रहा था कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के बाद अमिताभ और सलमान के बीच दूरियां हो गई लेकिन इस फिल्म ने सभी के अनुमान को खारिज कर दिया।
72.हैलो -10 अक्टूबर 2008 अतिथि भूमिका
चेतन भगत के उपन्यास वन नाइट द कॉल सेंटर पर आधारित फिल्म हैलो को अतुल अग्निहोत्री ने निर्देशित किया। सलमान खान अतिथि भूमिका में नजर आये थे यह फिल्म भी असफल हो गई।
73.हीरोज -24 अक्टूबर 2008 बलकार सिंह – बाॅक्स आॅफिस पर लगभग 25 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली फिल्म हीरोज मल्टीस्टारर फिल्म है सलमान खान सोहेल खान सनी देओल, वत्सल शेठ, सनी देओल, मोहनीश बहल, बॉबी देओल, प्रीति जिंटा, मिथुन चक्रवर्ती और डिनो मोरिया एक्टिंग करते दिखे थे इस फिल्म का बजट लगभग 18 करोड़ रुपए था। समीर कार्णिक द्वारा निर्देशित यह फिल्म असफल हो गई थी।
74.वांटेड -18 सितंबर 2009 राधे, राजवीर शेखावत
साल 2009 सलमान खान के फिल्मी करियर में नया बदलाव का साबित हुआ सलमान खान और आयशा टाकिया अभिनीत फिल्म वांटेड बाक्स आॅफिस पर सुपरहिट हुई और सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई थीं। वांटेड को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया और बोनी कपूर ने इसका निर्माण किया। सलमान खान, आयशा टाकिया, प्रकाश राज, विनोद खन्ना, महेश मांजरेकर मुख्य कलाकार थे।
75.मैं और मिसेज खन्ना -16 अक्टूबर 2009 समीर खन्ना
मैं और मिसेज खन्ना 2009 की एक रोमांसिंग फिल्म है जिसमें सलमान खान , करीना कपूर, सोहेल खान प्रीती जिंटा, और दीपिका पादुकोण ने अभिनय किया और बप्पी लहरी नौहीद साइरुसी और यश टोंक अतिथि भूमिकाओं में नजर आये थे
76.लंदन ड्रीम्स -30 अक्टूबर 2009 मन्नू
सलमान खान की फिल्म लंदन ड्रीम्स का निर्देशन और निर्माण विपुल अमृतलाल शाह द्वारा किया गया। सलमान खान , अजय देवगन और असिन मुख्य अदाकार के तौर पर दिखे थे । यह फिल्म फ्लॉप हो गई।
77.अजब प्रेम की गजब कहानी -6 नवंबर 2009 सलमान खान
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के दमदार अभिनय को प्रदर्शित करती इस फिल्म में सलमान खान अतिथि भूमिका में नजर आये थे।यह फिल्म साल 2009 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
78.वीर -22 जनवरी 2010 वीर- अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म के खुद सलमान खान है जिसमें अदाकारा जरीन खान ने सलमान खान के साथ काम किया 1825 के अंग्रेजी शासन के दौरान राजस्थान में हुए पिंडारी हमलों पर आधारित फिल्म है मिथुन चक्रवर्ती सोहेल ख़ान और जैकी श्रॉफ भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।48 करोड़ रुपए बजट में बनी फिल्म का बिजनेस लगभग 64 करोड़ रुपए था यह औसत फिल्म है।
79.दबंग -10 सितंबर 2010 चुलबुल पांडे
दबंग 2010 की सबसे बड़ी ब्लाॅकवस्टर फिल्म है जो उस साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और मनोरंजक फिल्म है सलमान खान अरबाज और सोनाक्षी सिन्हा ने इस फिल्म में ऐसा जबरदस्त अभिनय किया कि दर्शक मोहित हो गए और यह फिल्म सबसे बड़ी हिट साबित हुई इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट है जिसमें मुन्नी बदनाम सांग वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका है। दबंग ने तीन दिन में सौ करोड़ की कमाई की । अरबाज खान होम प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को अनुभव कश्यप ने निर्देशित किया था। 41 करोड़ के बजट में निर्मित दबंग ने लगभग 221 करोड़ रुपए की कमाई की।
80. तीस मार खान – 24 दिसंबर 2010 सलमान खान
फराह खान द्वारा निर्देशित तीस मार खां फिल्म है फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ बतौर अदाकार नजर आये थे इस फिल्म के एक गाने बल्ला रे बल्ला में सलमान खान नजर आये थे यह साल 2010 की सफलता फिल्मों में से एक है जो सौ करोड़ क्लब में शामिल है ।
81.रेडी – 3 जून 2011 प्रेम
डायरेक्टर अनीज बज्मी की फिल्म रेडी साल 2011 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है सलमान खान के साथ ही अभिनेत्री असिन,परेश रावल, अखिलेंद्र मिश्रा, पुनीत इस्सर, मुख्य कलाकार नजर आये थे।
82. चिल्लर पार्टी -8 जुलाई 2011 निर्माता
सलमान खान होम प्रोडक्शन तले बनी पहली फिल्म है जिसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है इस फिल्म का 100 करोड़ रुपए था और कमाई 211 करोड़। फिल्म में सलमान खान के इमोशनल सीन के कारण समीक्षको द्वारा नकारात्मक समीक्षा मिली।
83. बॉडीगार्ड -31 अगस्त 2011 लवली सिंह
बाडीगार्ड का निर्माण अतुल अग्निहोत्री ने किया था जिसमें सलमान खान और करीना कपूर लीड रोल में नजर आये थे
इस ने रिलीज होने के बाद कई रिकॉर्ड तोड़े पहले दिन ही फिल्म बाॅडीगार्ड पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी थी
84. टेल मी ए खुदा -27 अक्टूबर 2011 अतिथि भूमिका
मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित पहली फिल्म है जिसमें ईशा देओल, अर्जन बाजवा, सुधांशु पांडे, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, फारूक शेख, दीप्ति नवल एक्टिंग करते दिखे सलमान खान इस फिल्म में अतिथि भूमिका में काम किया है।
85.एक था टाइगर – 15 अगस्त 2012 टाइगर
यशराज फिल्म्स के साथ सलमान खान की यह पहली फिल्म है जिसने बाक्स आॅफिस पर बम्पर कमाई कर 2012 की सबसे ज्यादा बिकने वाली फिल्म है कैटरीना कैफ भी सलमान खान के साथ नजर आई थीं।
86.ओ माय गॉड -28 सितंबर 2012 -अतिथि सहयोग
ओय माय गॉड में सलमान खान ने सहयोग किया था।
87.सन ऑफ सरदार -13 नवंबर 2012 अतिथि भूमिका
अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की सुपरहिट इस फिल्म में सलमान खान अतिथि भूमिका में नजर आये। जिसमें सलमान खान ने आकर्षक पठान की भुमिका अदा की थी।
88.दबंग 2 -21 दिसंबर 2012 चुलबुल पांडे
2010 में आई सलमान खान की फिल्म दबंग का सीक्वल है जो 21 दिसंबर 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 2012 की सबसे बड़ी ब्लाॅकवस्टर फिल्म बनी। दबंग सलमान खान की पहली ऐसी फिल्म है जिसके एक अधिक भाग बने । दबंग, दबंग 2 , दबंग 3।
89.इश्क में पेरिस -24 में 2013 अतिथि भूमिका
मशहूर अभिनेत्री प्रीती जिंटा की इस फिल्म में सलमान खान अतिथि भूमिका में नजर आये थे।
90.फटा पोस्टर निकला हीरो -20 सितंबर 2013 सलमान खान
शाहिद कपूर की फिल्म पटा पोस्टर निकला हीरो में सलमान खान गेस्ट रोल में परदे पर दिखे। इस फिल्म में सलमान खान ने अपनी फिल्म अंदाज अपना अपना के सीक्वल अंदाज अपना अपना 2 का जिक्र किया था और बताया है कि राजकुमार संतोषी बना रहे हैं।
91.जय हो -24 जनवरी 2014 मेजर जय अग्निहोत्री
सामाजिक समस्या को उजागर करती फिल्म जय हो 24 जनवरी 2014 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुईं। सोहेल खान प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म का निर्माण और भी निर्देशन सोहेल खान द्वारा किया गया । फिल्म में सलमान खान , तब्बू , डेज़ी शाह , और आदित्य पंचोली किरदार निभाया ।
92.किक -25 जुलाई 2014 देवी लाल सिंह, डेविल
2014 की साजिद नाडियाडवाला निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म किक ईद के अवसर पर रिलीज हुई , फिल्म में सलमान खान की 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी और उस साल की सबसे बड़ी ब्लाॅकवस्टर फिल्म बनी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जोरदार अभिनय ने सबको चौकाया और खूब सराहना मिली। फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपए था और लगभग 400 करोड़ रुपए का कारोबार फिल्म ने किया ।सलमान खान के साथ साथ जैकलीन फर्नांडीज , रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में दिखे।
93. बजरंगी भाईजान -17 जुलाई 2015 पवन कुमार
कबीर खान के निर्देशन और निर्मित फिल्म बजरंगी भाईजान 2015 की सबसे बड़ी सुपर डुपर हिट फिल्म है 93 करोड़ रुपए के बजट में निर्मित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1000 करोड़ रुपए का कारोबार किया इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। सलमान खान नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर मुख्य कलाकार नजर आये।
94. प्रेम रतन धन पायो – 12 नवंबर 2015 विजय,प्रेम
सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी ने फिर कमाल कर दिया और 2015 की दूसरी सबसे बड़ी ब्लाॅकवस्टर फिल्म साबित हुई सलमान खान सोनम कपूर अनुपम खेर स्वरा भास्कर के अभिनय को दर्शकों की सराहना मिली ।सूरज बड़जात्या द्वारा लिखित और डायरेक्ट इस फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शंस ने किया मैंने प्यार किया 1989, हम आपके हैं कौन, 1994 ,हम साथ साथ है 1994, के बाद सूरज और सलमान की यह चौथी फिल्म है।
95. सुल्तान – 6 जुलाई 2016 सुल्तान- यशराज फिल्म्स के साथ सलमान खान की यह दूसरी सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म है जिसने रिकॉर्ड कमाई की और सलमान खान को बाक्स आॅफिस का सुल्तान बना दिया इस फिल्म में सलमान खान और अनुष्का शर्मा सबसे अलग नये अवतार में नजर आये थे दोनों ने हरियाणा के पहलवान की भूमिका अदा की । फिल्म रिलीज़ के महज तीन दिनों में ही फिल्म ने सौ करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी फिल्म सुल्तान ने लगभग 625 करोड़ रुपए का बड़ा कारोबार किया।इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है।
96.ट्यूबलाइट -23 जून 2017
निर्देशक कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान सोहेल खान अभिनय करते नजर आए थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
97.रेस3 -15 जून 2018
सलमान खान की बाॅबी देओल के साथ पहली फिल्म है जिसने लगभग 300 करोड़ रुपए का कारोबार किया। और सुपरहिट फिल्म साबित हुई।
98. जीरो -21 दिसंबर 2018
शाहरुख खान की फ्लॉप फिल्म जीरो में सलमान खान अतिथि भूमिका में नजर आये थे।
99. भारत – 5 जून 2019 भारत
सलमान खान और कैटरीना कैफ के दमदार अभिनय और बेहतरीन डायलॉग ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म के निर्माता अतुल अग्निहोत्री है।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 325 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
100. यमला पगला दीवाना फिर से -31अगस्त 2018
इस फिल्म में सलमान खान अतिथि भूमिका में अभिनेता धर्मेन्द्र देओल के साथ परदे पर दिखे।
101.राधे -13 मई 2021
यह फिल्म कोरोना महामारी की आपदा में ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सलमान खान ऐसे पहले सुपरस्टार हैं जिन्होंने आपदा के कठिन समय में फिल्म रिलीज करने की हिम्मत दिखाई ऐसे समय में कोई भी निर्माता फिल्म रिलीज नहीं कर रहा था।
102.अंतिम -26 नवंबर 2021
एक्शन और मनोरंजक फिल्म अंतिम महेश मांजरेकर द्वारा डायरेक्ट फिल्म है जिसका निर्माण सलमान खान फिल्म्स ने किया आयुष शर्मा ,सलमान खान और महिमा मकवाना ने मुख्य भूमिका निभाई फिल्म का वजट 40 करोड़ रुपए था और कमाई 60 करोड़ रुपए।
103. गॉडफादर -30 दिसंबर 2022
साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के साथ सलमान खान की यह पहली फिल्म है। जो महामारी के दौर में रिलीज के कारण असफल हो गई।
104.वेद (मराठी फिल्म) -30 दिसंबर 2022
इस फिल्म में सलमान खान अतिथि किरदार प्ले करते दिखे यह रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म है।
105.पठान – 25 जनवरी 2023
यह यशराज फिल्म्स और स्पाई यूनिवर्स द्वारा निर्मित फिल्म है जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने अभिनय किया सलमान खान इस फिल्म में कैमियो करते दिखे। साल 2023 की सबसे बड़ी ब्लाॅकवस्टर फिल्म है।
106.किसी का भाई किसी की जान -21 अप्रैल 2023
किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान एक दम नये लुभावने अंदाज में दिखे उनका लुक बेहद आकर्षक है बड़े बड़े बालों में उनके इस किरदार भाईजान को दर्शकों ने बेहद पसंद किया वही पूजा हेगड़े के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने स्वीकार किया भाग्य श्री की उपस्थिति ने भी चौंकाया।
107.टाइगर 3 -12 नवंबर 2023
वर्ष 2023 की सुपरहिट फिल्म है जिसने पहले दिन कमाई के नये रिकार्ड बनायें। यह फिल्म दर्शकों ने खूब पसंद की और सुपरहिट साबित हुई ।
108. सिकंदर – आगामी ईद 2025 यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई जा रही है जिसकी शूटिंग सलमान खान 20 जून 2024 से चेन्नई में शुरू करेंगे सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं।
109 द बुल -आगामी फिल्म- यह फिल्म करण जौहर द्वारा निर्मित है इसके निर्माण की पुष्टि भी हो चुकी है
उम्मीद है इस लेख ने आपको संतुष्ट किया होगा सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सोलो हिट फिल्में लगातार देते आ रहे हैं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 ने दर्शकों को सिनेमाघरों में जाने के लिए मजबूर किया उनकी अदाकारी से कायल युवा दीवानों की दुनिया भर में कभी नहीं है
सलमान खान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें –
1. सलमान खान ऐसे पहले हिन्दी सिनेमा जगत के ऐसे पहले सुपरस्टार हैं जिन्होंने हाॅलीवुड फिल्म मैरीगोल्ड में काम किया ।
2.सलमान खान पहले ऐसे सुप्रसिद्ध अभिनेता हैं जिनकी फिल्म हम आपके हैं कौन 100 करोड़ कमाने वाली पहली बनी इस पारिवारिक फिल्म को आज भी उतना ही पसंद किया जाता है जितना कि उस दौर में किया जाता था।
3.सलमान खान ऐसे पहले भारतीय अभिनेता हैं जो खुले दिल से चैरिटी करते हैं और उनके फैंस भी उनके इस जनहित कार्यो को उतना ही अपनाते हैं जितना कि उनकी फिल्मों को।
4.सलमान खान भारत के पहले बौनमेरो डोनर है एक जरूरतमंद बच्ची को सलमान खान ने अपना बौनमैरो दान किया था।
5.सलमान खान ऐसे पहले सुपरस्टार हैं जिनकी हेयर स्टाइल सबसे ज़्यादा अपनाई गई साल 2003 में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम रिलीज हुई थी सलमान खान के राधे वाला हेयरस्टाइल को युवाओ में बेहद मशहूर है ।
सलमान खान अब तक 107 फिल्मो में काम कर चुके हैं सलमान खान अखबारों के 1988 से न्यूज कलेक्शन पर आधारित है यह एक पूर्ण तथ्यात्मक जानकारी है जो हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं कमेंट कर हमें जरूर बताएं कि आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है
हमने इस आर्टिकल में सलमान खान की फिल्मों की पहली फिल्म से आज तक के इतिहास की जानकारी आपको देने का प्रयास किया है हम इन फिल्मों की जानकारी विस्तार से अपने अगले आर्टिकल में लिखेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।
My favourite all movies