अक्षय कुमार अरशद वारसी की फिल्म जाॅली एलएलबी 3 का टीजर रिलीज हुआ इस बार दो जाॅली आमने-सामने कौन है असली

Rate this post

अक्षय कुमार अरशद वारसी की फिल्म जाॅली एलएलबी 3 का टीजर रिलीज हुआ इस बार दो जाॅली आमने-सामने “कौन है? असली”

 

 

 

Akshay Kumar Arshad Warsi ki Film Jolly LLB 3 ka teaser release hua is baar do jolly aamne samne kaun hai asli
Akshay Kumar Arshad Warsi ki Film Jolly LLB 3 ka teaser release hua is baar do jolly aamne samne kaun hai asli

 

 

अरशद वारसी और अक्षय कुमार की बहू प्रतिशत पंचोली लब 3 का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है कोर्ट में जंग लड़ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी बड़े पर्दे पर लौट जा रहे हैं टीचर को देखने के बाद फैंस का उत्साह और अधिक बढ़ गया है अक्षय कुमार इस समय अपनी सीक्वल फिल्मों के साथ मनोरंजन करने को तैयार हैं और अपनी अगली फिल्म जाॅली एलएलबी की तीसरी किस्त लेकर आने वाले हैं फ्रेंड्स को अक्षय कुमार वर्सेस वर्षी की इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से है अब आखिरकार इस फिल्म का टीजर निर्माता ने रिलीज कर दिया है इस बार कोर्ट रूम में एक बड़ा बवाल मचाने वाला है जो जबरदस्त है क्योंकि टीचर में दो-दो जोली नजर आने वाले हैं।

 

 

Akshay Kumar Arshad Warsi ki Film Jolly LLB 3 ka teaser release hua is baar do jolly aamne samne kaun hai asli
Akshay Kumar Arshad Warsi ki Film Jolly LLB 3 ka teaser release hua is baar do jolly aamne samne kaun hai asli

 

 

जाॅली एलएलबी 3 का टीजर- हंसी मजाक और मनोरंजन से भरपूर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की नई फिल्म जॉली एलएलबी 3 का टीचर बहुत ही गुदगुदाने वाला है क्योंकि कोर्ट में केस नंबर 1722 की याचिका मंजूर हो गई है और त्रिपाठी जज इस याचिका की सुनवाई कर रहे हैं । उन्होंने आवाज लगाई एडवोकेट जाॅली और एडवोकेट जाॅली हाजिर हो । टीचर में एडवोकेट जाॅली मिश्रा (अक्षय कुमार) और एडवोकेट जाॅली त्यागी अरशद वारसी की तीखी बहस के बीच जज त्रिपाठी सौरभ शुक्ला खुद को फंसा पाते हैं जॉली एक दूसरे को श्रेष्ठ दिखाने की कोशिश करते हैं और धैर्य को बैठते हैं , जज त्रिपाठी परेशान होकर कहते हैं आ गए दो जॉली मेरी जिंदगी बर्बाद करने को हे भगवान। जॉली वर्सेज जॉली के बीच तीखी बहस मजाकिया माहौल देखने को मिलता है एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने कोर्ट रूम में टकराते नजर आने वाले हैं सोशल मीडिया पर जैसे ही अक्षय कुमार ने इस फिल्म का टीचर शेयर किया यह तेजी से वायरल हो गया अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जॉली एलएलबी 3 का टीजर रिलीज करते हुए लिखा “पहली बार कोर्ट रूम में दो-दो जॉली, अब होगा कॉमेडी बवाल और क्लेश जॉली एलएलबी 3 का टीजर रिलीज।

 

 

Akshay Kumar Arshad Warsi ki Film Jolly LLB 3 ka teaser release hua is baar do jolly aamne samne kaun hai asli
Akshay Kumar Arshad Warsi ki Film Jolly LLB 3 ka teaser release hua is baar do jolly aamne samne kaun hai asli

 

 

सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, सौरभ शुक्ला अरशद वारसी, हुमा कुरैशी अमृता राव और गजराज राव मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं या फिर 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है जौली एलएलबी 3 का टीचर जैसे ही रिलीज हुआ अक्षय कुमार की प्रशंसकों का एक्साइटमेंट साथ में आसमान पर पहुंच गया है अक्षय कुमार की फिल्मों का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से रहता है फिल्म में अक्षय कुमार एडवोकेट जगदीश्वर मिश्रा और एडवोकेट अरशद वारसी जगदीश त्यागी की भूमिका निभाती नजर आएंगे जहां मजेदार कॉमेडी के साथ जॉली वर्सेस जॉली का धमाकेदार मुकाबला है जो बड़े पर्दे पर देखने लायक होगा।

 

 

Akshay Kumar Arshad Warsi ki Film Jolly LLB 3 ka teaser release hua is baar do jolly aamne samne kaun hai asli
Akshay Kumar Arshad Warsi ki Film Jolly LLB 3 ka teaser release hua is baar do jolly aamne samne kaun hai asli

 

 

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 इस साल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही वहीं अब अक्षय कुमार जॉली एलएलबी का अगला भाग लेकर आ रहे हैं जौली एलएलबी का पहला भाग और दूसरा भाग दोनों ही सच्ची घटनाओं पर आधारित था और अब तीसरे भाग का टीजर भी सामने आ गया है जो बहुत ही मजेदार कोर्ट ड्रामा कॉमेडी है पहला पार्ट में अरशद वारसी ने जॉली का किरदार निभाया था और दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार जॉली के रोल में नजर आए थे वहीं तीसरे पार्ट में दोनों जोली एक साथ नजर आ रहे हैं लेकिन इनमें असली जाॅली कौन है यह तो आपको 19 सितंबर 2025 को फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा तो फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करें ।

 

 

नोट- आपको अक्षय कुमार की जाॅली एलएलबी 3 के लिए कितने एक्साइटेड हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now