सैयारा फिल्म ने 3 डे में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा का रिकॉर्ड कलेक्शन किया

Rate this post

सैयारा फिल्म ने 3 डे में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा का रिकॉर्ड कलेक्शन किया

 

 

Saiyaara Film Ne 3 day me box office par 100 crore se bhi jyada ka record collection kiya
Saiyaara Film Ne 3 day me box office par 100 crore se bhi jyada ka record collection kiya

 

 

यशराज फिल्म्स की बहु प्रतीक्षित फिल्म सैयारा 18 जुलाई को रिलीज हो गई है फिल्म ने तीन दिनों में रिकॉर्ड कमाई कर ली है और अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करेगी सैयारा ने तीन दिनों में ही 119 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।

 

“बहुत दर्द देती है वह मोहब्बत जो छोड़ता भी नहीं और अपना आती भी नहीं” फिल्म सैयारा के लिए यह लाइन एकदम फिट बैठती है अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत फिल्म सैयारा इतने तगड़े इमोशन से भरी है की फिल्म के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है नए सितारों से सजी नई प्रेम कहानी के साथ बड़े पर्दे पर उतरी फिल्म *सैयारा* दर्शकों के दिल में सीधे उतर गई है मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा का जादू हर तरफ छाया हुआ है इस फिल्म को देखने युवा दर्शकों का सैलाब उमड़ आया है टिकट काउंटर के बाहर लाइन लगी दिखाई दे रही हैं भारत के कई शहरों में फिल्म सैयारा के लिए दर्शक टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में लगा दिखाई दे रहा है सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल है।

 

 

शुक्रवार के दिन जैसे ही यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म सैयारा रिलीज हुई फैंस और दर्शन भारी संख्या में सिनेमाघरों फिल्म देखने पहुंच रहे हैं इस फिल्म ने पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला डाला है और डंपर कमाई करती जा रही है यश राज फिल्म के अनुसार तीन दिनों में 119 करोड रुपए का शानदार बिजनेस किया है जहां पहले दिन फिल्म सैयारा ने 21.25 करोड रुपए की ओपनिंग ली थी वहीं दूसरे दिन 26. 25 करोड रुपए की जबरदस्त कमाई कर ली है इतना ही नहीं तीसरे दिन सैयारा के कलेक्शन में भारी उछाल आया है और तीसरे दिन फिल्में 35.75 करोड रुपए का भारी भरकम कलेक्शन किया है। सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है ओसीडी टाइम्स के अनुसार सैयारा मूवी ने तीन दिनों में 83.5 करोड रुपए की रिकॉर्ड कमाई कर ली है सैयारा का क्रेज दर्शकों में इतना ज्यादा है कि दर्शक अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पा रहे हैं। कोई फिल्म देख सिनेमा घर में बेहोश हो रहा है तो किसी को चक्कर आने लगे हैं इतना ही नहीं एक फैन तो ड्रिप लगाकर फिल्म देखने पहुंचा है सोशल मीडिया पर दर्शकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं दर्शन और फैंस फिल्म की न सिर्फ तारीफ कर रहे हैं बल्कि इस फिल्म के साथ खुदवा खुद जुड़ रहे हैं एक लड़की ने तो अपने बॉयफ्रेंड को फिल्म देखते देखते ही प्रपोज कर डाला था सैयारा के प्रति दर्शक अपना अपार प्रेम लुटाते नजर आ रहे हैं लंबे समय के बाद एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जो युवाओं के दिल को छू गई यह फिल्म प्रेम और इमोशनल ड्रामा से भरपूर है।

 

 

Saiyaara Film Ne 3 day me box office par 100 crore se bhi jyada ka record collection kiya
Saiyaara Film Ne 3 day me box office par 100 crore se bhi jyada ka record collection kiya

 

 

सैयारा की सराहना- फ़िल्म समीक्षक दर्शक और फिल्म जगत के सितारे सैयारा की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं जो भी फिल्म देखने जा रहा है वह अपने आंसू रोक नहीं पा रहा है इस फिल्म ने दर्शकों को भीतर तक हिला दिया है इस फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है फिल्म के गाने हर तरफ छाए हुए हैं।

 

मशहूर फ़िल्म निर्माता करण जौहर ने सैयारा की तारीफ में करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा की मुझे याद नहीं है कि पिछली बार मुझे एक फिल्म देखने के बाद ऐसा महसूस हुआ था …. आंसू बहते हैं और फिर भी अपार खुशी की भावना … इस तथ्य के लिए खुशी कि एक प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर विजय प्राप्त की है और राष्ट्र को प्यार में गिरा दिया है …. गर्व है कि मेरे अल्मा मेटर ने प्यार वापस कर दिया है !!! फिल्मों में वापस …. हमारे उद्योग में वापस …. आदि मैं आपसे प्यार करता हूं और यह कहने में बहुत गर्व महसूस करता हूं कि मैं जीवन के लिए एक YRF छात्र हूं! @AWIDHANI क्या निर्माता के रूप में एक शुरुआत !!! वह गेंद अब आधिकारिक तौर पर पार्क से बाहर है! बधाई हो! मोहित सूरी अपने करियर की सबसे अच्छी फिल्म बनाती है और मैं अपनी कहानी, उनके शिल्प और संगीत के अपने शानदार उपयोग से जुड़ा रहा हूं … संगीत सिर्फ एक स्तंभ नहीं है, बल्कि इस फिल्म में एक चरित्र है।

 

 

Saiyaara Film Ne 3 day me box office par 100 crore se bhi jyada ka record collection kiya
Saiyaara Film Ne 3 day me box office par 100 crore se bhi jyada ka record collection kiya

 

 

अहान पांडे आपने मेरा दिल तोड़ दिया और फिर भी मुझे एक फिल्म निर्माता के रूप में उत्साहित किया … आपकी आँखें बोलती हैं और मैं आपकी यात्रा को आगे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता …. आप शानदार हैं !!!! फिल्मों में आपका स्वागत है !!! अनीत पड्डा आप बहुत खूबसूरत लड़की … आप कितने प्यारे और अद्भुत हैं !!! आपकी साइलेंस ने वॉल्यूम और आपकी भेद्यता और ताकत में मुझे आँसू में ले जाया …. अहान और आप दोनों जादुई से परे थे! सैयारा की संपूर्ण संगीत और तकनीकी टीम को मेरी बधाई .. (शानदार संपादन टीम के लिए विशेष उल्लेख) और कास्टिंग क्वीन शानू शर्मा के लिए एक विशेष चिल्लाओ! लव यू शानू ।

 

 

नोट -आपको फिल्म सैयारा कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स। यदि आप हमे किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now