सिकंदर सलमान खान बम बम भोले सांग में अभिलाष चौधरी संग होली खेलते नजर आए 

Rate this post

सिकंदर सलमान खान बम बम भोले सांग में अभिलाष चौधरी संग होली खेलते नजर आए 

Sikandar Salman Bam Bam Bhole Song Me Abhilash Chaudhari Sang Holi khelte nazar Aaye 
Sikandar Salman Bam Bam Bhole Song Me Abhilash Chaudhari Sang Holi khelte nazar Aaye

 

सलमान खान का नया होली वाला गाना बम बम भोले रिलीज हो गया है जिसमें सलमान खान अभिलाष चौधरी पर रंग उड़ेलते नजर आएं हैं हवा में उड़ती गुलाल, रंगों की बौछार और सोडे की बोतल खोलते स्ट्रीट लाइट रैप में भांग के नशे में झूमते सलमान खान नजर आ रहे हैं। गाने के एक सीन में अभिलाष चौधरी शरमन जोशी प्रतीक बब्बर सहित अन्य दूसरे कलाकार दिखाई दे रहे हैं और सलमान खान मस्ती भरे अंदाज में उन सभी पर रंग डालते दिखाई दे रहे हैं अभिलाष चौधरी शरमन जोशी भी सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ झूमते दिखाई पड़ रहे हैं खास बात यह है कि गाने में काजल अग्रवाल भी गुस्से वाले अंदाज में नजर आ रही है जैसे सलमान खान ने भांग चढ़ा ली हो और वह नाराज हो गई हो। सलमान खान की फिल्म सिकंदर के जरिए बड़े पर्दे पर आ रहे हैं फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने को तैयार हैं।

 

 

प्रतिभाशाली अभिनेता अभिलाष चौधरी – अभिलाष चौधरी एक प्रतिभाशाली अभिनेता है वह कई बड़े फिल्म निर्माता निर्देशक की फिल्मो में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं अब वह सलमान खान की फिल्म सिकंदर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं अभिलाष चौधरी सिकंदर के टीजर में सलमान खान के साथ भी जहां दमदार एक्शन करते दिख रहे हैं वहीं बम बम भोले शंभू गाने सलमान खान संग मस्ती करते झूमते रंग गुलाल उड़ाते दिख रहे हैं। अभिलाष चौधरी ने हिंदी सिनेमा जगत की लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है उनकी पिछली हिट फिल्में डी कंपनी, दबंग 3,स्टेट्स ऑफ़ सी टेंपल अटैक, कमांडो 3, पलटन,द जोया फैक्टर आदि अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं उनकी अभिनय प्रतिभा को जेपी दत्ता, सोहेल खान, कबीर खान और रामगोपाल वर्मा जैसे दिग्गज निर्माता निर्देशक भी सराहना कर चुके हैं खास बात तो यह है कि अभिलाष चौधरी फिल्मों में आने के लिए किसी भी संस्थान से अभिनय की पढ़ाई शिक्षा नहीं ली है बल्कि यह अभिनत प्रतिभा उन्हें गोद गिफ्ट है।

 

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का दूसरा सांग बम बम भोले शंभू रिलीज हुआ

 

सिकंदर में यह कलाकार भी आएंगे नजर- सलमान खान की सबसे चर्चित फिल्म सिकंदर में प्रतीक बब्बर, अंजनी धवन , शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, रश्मिका मंदाना और राहुल राय जैसे मंजे हुए अभिनेता अभिनेत्री नजर आने वाले हैं सिकंदर एक पारिवारिक फुल मनोरंजन से परिपूर्ण फिल्म है जिसे हर वर्ग देख सकता है सलमान खान की फिल्मे में मनोरंजक होती हैं सलमान खान हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं की फिल्म ऐसी होनी चाहिए कि आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सके और सिकंदर भी कुछ इसी तरह की फिल्म है इस फिल्म को यार मुरूगादास ने डायरेक्ट किया है वही फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला है समीक्षा को और फिल्मी पंडितों की मानें तो सिकंदर अभी से सुपरहिट मान रहे हैं फिल्म के टीजर और नए दो गाने जो आए हैं वह सुपरहिट हो चुके हैं ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्म पहले से ही सुपरहिट है।

 

 

नोट -आप सलमान खान की फिल्म सिकंदर देखने के लिए कितने उत्साहित हैं हमें जरूर बताएं क्या आप सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं और आप सिकंदर देखने जाने वाले हैं जल्दी-जल्दी कमेंट करके बताएं ताकि हमें पता चल सके कि सिकंदर सलमान खान की कितनी बड़ी फैन फॉलोइंग है यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक करें कमेंट करें और शेयर करना ना भूले हम सलमान खान से जुड़ी हर अपडेट आप तक सीधे सबसे तेज पहुंचा रहे हैं तो आप बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको सलमान खान से जुड़ी हर खबर उपलब्ध है।

 

Leave a comment