बिग बॉस 18 के विनर बने करण वीर मेहरा

5/5 - (1 vote)

बिग बॉस 18 के विनर बने करण वीर मेहरा

Bigg Boss 18 Ke Winner Bane Karan Veer Mehra
Bigg Boss 18 Ke Winner Bane Karan Veer Mehra

 

बहुचर्चित टीवी शो बिग बॉस 18 के विनर करण मेहरा बन गए हैं शो के होस्ट सलमान खान ने घोषणा से पहले करणवीर मेहरा और विवियन का हाथ तमी रखा और अंत में सलमान ने करणवीर मेहरा का हाथ ऊपर करके बिग बॉस 18 का विनर घोषित किया हालांकि घोषणा से पहले कारण और विवियन दोनों बहुत ही ज्यादा नर्वस नजर आए जैसे ही सलमान खान ने विनर की घोषणा की करणवीर मेहरा का चेहरा खिल गया और विवियन का चेहरा मुरझा गया शुरुआत में करणवीर मेहरा का गेम बहुत कमजोर था लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया करण की पापुलैरिटी बढ़ती चली गई वीकेंड के वार में भी सबसे ज्यादा चर्चित कारण हुए और वोटिंग में भी सबसे आगे आ गए।

 

Bigg Boss 18 Ke Winner Bane Karan Veer Mehra
Bigg Boss 18 Ke Winner Bane Karan Veer Mehra

(Photo credit Bigg boss 18 colors)

 

पहली बार आमिर खान बिग बॉस के घर में पहुंचे – सलमान खान पिछले 15 सालों से लगातार बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं लेकिन बिग बॉस के 18 सालों के इतिहास में पहली बार अभिनेता आमिर खान बिग बॉस 18 के मंच पर पहुंचे जहां सलमान खान और आमिर खान ने खूब मस्ती की दोनों सुपरस्टार ने अपनी फिल्म अंदाज अपना अपना के डायलॉग बोले और साथ ही इस फिल्म के एक लोकप्रिय गाने पर रिएक्ट करते हुए हर एक मूवमेंट को खास बनते चले गए। दो मस्ताने चले जिंदगी बनाने गाने पर बिग बॉस 18 के मंच पर सलमान खान और आमिर खान झूमते नजर आए आमिर खान फिल्म लवयापा को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 18 के मंच पर आए थे इस फिल्म में उनके बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर नजर आने वाले हैं वह खास तौर से इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए अपने दोस्त अभिनेता सलमान खान के मशहूर टीवी शो बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे।

 

Bigg Boss 18 Ke Winner Bane Karan Veer Mehra
Bigg Boss 18 Ke Winner Bane Karan Veer Mehra (photo credit Bigg boss 18 colors)

 

बिग बॉस 19 यानी अगला सीजन सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे –सलमान खान ने कहा जीत हार कोई मायने नहीं रखती लेकिन यह सच नहीं है सलमान की यह बात सुनकर सभी हंस पड़े सलमान खान अपने अनुभव सांझा करते हुए कहते हैं कि बिग बॉस के घर के अंदर हर दिन रहना कितना मुश्किल काम है और उन्हें टॉप सिक्स पर गर्व है मैं इस शो के 16 सीजन होस्ट कर चुका हूं अब अगला सीजन होस्ट मुझे नहीं होगा यानी सलमान खान ने साफ कर दिया कि वह आप बिग बॉस 19 होस्ट नहीं करेंगे यदि ऐसा होता है तो बिग बॉस की टीआरपी घट सकती है और शो फ्लॉप हो सकता है आप देखना यह है कि अगला सीजन कौन लेकर आने वाला है सलमान खान या कोई और…..।

 

बिग बॉस सीजन 18 के फाइनल में मौजूद प्रतिभागी-
बिग बॉस के घर में रजत दलाल, ईशा सिंहा, विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा शिल्पा शिरोडकर चूम दरंग, अविनाश मिश्रा ,चाहत पांडे ,श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एडिन रोज, आरफीन खान, शहजाद धामी, मुस्कान बामने, हेमा शर्मा, गुणरत्न सदावते, नायरा बनर्जी, और आदिति मिस्ट्री आदि प्रतिभागी मौजूद थे।

 

देरी से आते थें सलमान इसलिए साथ काम करने से किया था आमिर ने इंकार – आमिर खान ने बिग बॉस के मंच से सलमान खान के एक पुराने वीडियो पर चर्चा की आमीन ने सलमान से कहा कि मैं तुम्हारा पुराना वीडियो देखा जिसमें वह कह रहे हैं कि आमिर खान ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है यह बात 30 साल पुरानी है सलमान खान ने अपने दोस्त आमिर खान को मजाक में ताना मारते हुए कहा कि आमिर खान ने इस फिल्म के बाद उनके साथ काम करने से मना कर दिया था तो आमिर ने जवाब दिया सलमान सेट पर देरी से आते थे इसलिए मैं उनके साथ काम नहीं किया और आज भी सलमान आमिर एक साथ दो बार कोई भी फिल्म नहीं कर पाए सलमान खान ने कहा आमिर जब एक फिल्म कर रहे थे उसे फिल्म के लिए मुझे पहुंचना था मुझे सेट पर 7:00 पहुंचना था लेकिन मैं शूटिंग खत्म होने के बाद पहुंचा।

 

Bigg Boss 17 Winner 2024 बने मुनव्वर फारूखी

 

बॉलीवुड के तीन खान सलमान,शाहरूख और आमिर एक साथ फिल्म बनाएंगे – हालांकि आमिर खान लगभग 6 महीने पहले यह कह चुके हैं कि तीनों खानों सलमान खान शाहरुख खान और आमिर खान को एक साथ एक फिल्म करनी चाहिए अगर हम तीनों ने एक साथ फिल्म में काम नहीं किया तो यह वास्तव में दुखद होगा आमिर कहते हैं कि सलमान खान और शाहरुख मेरे इस प्रस्ताव को स्वीकार कर चुके हैं और दोनों इस बात को मानते भी हैं कि एक साथ तीनों खान को फिल्म बननी चाहिए लेकिन हमें एक अच्छी पटकथा का इंतजार है एक अच्छी कहानी का इंतजार है हम तीनों साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित भी हैं लेकिन हमें चाहिए कि एक बेहतरीन कहानी हमें मिले।

Leave a comment