सलमान खान फैन क्लब का उद्देश्य क्या है?

1/5 - (1 vote)


Salman Khan Fan Club Ka Uddeshya Kya Hai

सलमान खान फैंस क्लब क्यों शुरू किए गए

सलमान खान फैंस क्लब का मूल उद्देश्य देश भर के ऐसे युवाओं को संगठित करना जो सलमान खान के प्रशंसक हैं और समाज सेवा करना गरीबों की सहायता करना है। बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान ग़रीबों की सहायता करने के लिए पहचाने जाते हैं और सलमान खान फैंस भी उनके इस नेक काम को फाॅलो करते हैं दुनिया भर मे सलमान खान के एक से बढ़कर एक चाहने वाले हैं उनके लिए कुछ भी कर गुजरने वाले जुनूनी फैंस है लेकिन सलमान खान अपने फैंस को तीन लोगों की सहायता करना और थेन्क यूं बोलने की बजाय आगे तीन लोगों की मदद करने की सलाह देते हैं सलमान खान भारत के पहले बोनमेरो डोनर है और बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिए कैंसर पीड़ित अनाथ बच्चों की मदद करते हैं बस इसी बजह से सलमान खान के सभी फैंस मानवहित के कार्य मे हिस्सा लेते हैं।

फिल्म रिलीज और जन्मदिन पर विशेष सहायता शिविर-
सलमान खान की फिल्म जब रिलीज होती है तो उनके फैंस सिनेमाघरों मे फिल्म देखने के साथ रक्तदान शिविर,अंगदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य विशेष रूप से आयोजित करते हैं और सलमान खान के जन्मदिन पर अनाथ आश्रम मे मूक बाधिर स्पेशल बच्चों और वृद्धो के साथ केक काट जन्मदिन मनाया जाता है फुटपाथ पर रहने वाले वेघर लोगों को नये कपड़े, कम्बल बांटते हैं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं मुफ्त चिकित्सा परामर्श देते हैं।निशुल्क भोजन शिविर आयोजित करते हैं अस्पतालो मे मरीजों के साथ आये गरीब परिवारों को भोजन बांटते हैं । गरीब फैमिली के स्कूली बच्चों को निशुल्क शिक्षा सामग्री बांटी जाती है और इस कार्य के लिए आपस मे धन राशि एकत्रित की जाती है सभी सदस्य चंदा देते हैं।

दुनिया का पहला क्लब रजिस्टर्ड क्लब है- सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर मध्यप्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त क्लब है जो केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार नोटों आर्गनाइजेशन दिल्ली और मोहन फाउंडेशन मुंबई के मार्गदर्शन मे अंगदान जागरूकता पर काम कर रहा यह देश भर मे आपसी बातचीत के माध्यम से अंगदान जागरूकता अभियान चलाता है सलमान खान की फिल्म रिलीज होने पर बैनर पोस्टर स्लोगन लेकर सिनेमाघरों मे आमजन को जागरूक करता है इतना ही नहीं सलमान खान के जन्मदिन पर भी विशेष जागरूकता अभियान चलाकर अंगदान जागरूकता का संदेश देता है क्लब समय समय पर अंगदान जागरूकता रैली भी निकालता है जिसमें बहुत सारे समाज सेवी संस्थाएं और संगठन हिस्सा लेते हैं और अंगदान जागरूकता का संदेश देते हैं क्लब का मुख्य उद्देश्य है कि भारत के हर एक नागरिक तक अंगदान प्रक्रिया की जानकारी पहुंचे ताकि लोग गलतफहमी त्यागे और अंगदान के लिए आगे आए। सलमान खान नेत्रदान अंगदान की अपील अपने फैंस से समय समय पर करते हैं।

Salman Khan Fan Club Ka Uddeshya Kya Hai

सलमान खान की फिल्मो मे समाजहित का संदेश –
सलमान खान अपनी फिल्मो मे समाजहित का संदेश देते हैं साल 2011 मे आई सलमान खान की फिल्म जय हो मे तीन लोगों की मदद करने और नेत्रदान का संदेश दिया तों सुल्तान मे रक्तदान का संदेश दिया वहीं फिल्म किक मे सलमान खान ने अनाथ बच्चों की सहायता का संदेश दिया था वर्ष 2004 मे सलमान खान की फिल्म फिर मिलेंगे मे एड्स जागरूकता का संदेश दिया था। फिल्म दिल ने जिसे अपना कहा (2004) मे सलमान खान ने अंगदान जागरूकता का संदेश दिया। यशराज फिल्म्स की टाइगर सीरीज मे सलमान खान ने देशभक्ति का संदेश दिया । फिल्म हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, और प्रेम रतन धन पायो मे सलमान खान ने पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों के महत्व को समझाया है ।

कर्नाटक मे सलमान खान के फैंस बीइंग ह्यूमन फैंस क्लब हुबली के नाम से संचालित है जो फुटपाथ मे रहने वाले गरीब बच्चो को भोजन कराता है बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटता है हाल ही मे क्लब ने शैक्षणिक किट बांटी ताकि देश के भविष्य निर्माण मे कमी ना रह जाए यह क्लब सचिन पुजारी द्वारा संचालित है क्लब का मुख्य उद्देश्य अनाथ कल्याण पर कार्य करना है

सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर से जुड़ने के लिए आप टेलीग्राम पर क्लिक Teligram करे और जुड़े।

Leave a comment