सलमान खान की फिल्म किक 2 पर सबसे बड़ा खुलासा और फिल्म सिकंदर पर भी बड़ा अपडेट
बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं ऐसे में फिल्म किक 2 और सिकंदर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है फिल्म सिकंदर की शूटिंग 17 जून को शुरू हो गई थी वहीं अब फिल्म के मुहूर्त की फोटो सामने आई है सोच जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर में निर्देशक ए आर मुरूगडाॅस खड़े दिखाई दे रहे हैं निर्माता की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला भी साथ में दिख रही है वहीं वर्धा नाडियाडवाला ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने सलमान खान की आने वाली फिल्म किक 2 और सिकंदर को लेकर बड़ा खुलासा किया है उन्होंने अपने इस खास इन्टरव्यू में किक 2 पर जहां चर्चा की है।
किक 2 एक बहुत बड़ी फिल्म
सलमान खान की फिल्म किक साल 2014 में रिलीज हुई थी जो बाक्स आॅफिस पर बड़ी ब्लागबस्टर साबित हुई थी इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला ने अपने एक ताजा साक्षात्कार में बताया कि साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाना चाहते हैं साजिद पिछली फिल्म किक की सफलता को बरकरार रखना चाहते हैं इसलिए उन पर काफी दबाव है वर्धा इस बड़े खुलासे से यह तो साफ हो ही गया है कि किक 2 बनाने पर गंभीर विचार जारी है । फिलहाल सलमान खान के फैंस को किक 2 के लिए अभी और इंतजार करना होगा डेविड अपनी ईदी लेने जरूर आने वाला यह तो साफ हो गया है।
एक्शन से भरपूर किक 2
सलमान खान और जैकलीन फर्नाडीज अभिनीत फिल्म किक के सीक्वल किक 2 का इंतजार लंबे समय से दर्शकों को बेसब्री से है यह फिल्म काफी चर्चा में है किक के पहले भाग में देवी लाल सिंह को जोखिम भरे काम करने में बहुत मज़ा आता है वह कैंसर पीड़ित बच्चों को बचाने के लिए डेविड का रुप रखता है वहीं किक 2 की कहानी बहुत ही अलग होने वाली है किक 2 एक्शन सीन से भरपूर रहने वाली है
And the action begins today!! Need all your love and blessings 🙏🏼🎬#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadossReleasing in cinemas EID 2025 🎬@BeingSalmanKhan @iamRashmika @NGEMovies #SikandarEid2025 pic.twitter.com/d76xbw9qm4
— Warda S Nadiadwala 🐎 (@WardaNadiadwala) June 27, 2024
सिकंदर मे दिल छूने वाला इमोशन सीन -वर्धा नाडियाडवाला ने फिल्म सिकंदर को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने फिल्म किक का उदाहरण देते हुए बताया है कि इस फिल्म में इमोशन सीन भी होंगे जो दर्शकों को भावुक करेंगे सीधे उनके दिल पर लगेंगे जैसा की फिल्म किक में बच्चों वाला इमोशन से भरपूर सीन है इस तरह के कुछ नई सीन इस फिल्म में फिल्माए जाने हैं साजिद नाडियावाला की पत्नी वर्धा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया जिसमें उन्होंने फिल्म सिकंदर के बारे में बात करते हुए कहा कि साजिद जब फिल्म सिकंदर की स्टोरी उन्हें सुना रहे थे वह खुद भी रो रहे थे मैं भी रो रही थी उनके दिल पर किक लगी इतने जज्बाती होना किसी के लिए कुछ करना कि अपनी जान दाव पर लगा दें। इस फिल्म में इमोशन बैकग्राउंड रहने वाला है।
क्या आपको भी फिल्म किक 2 का इंतजार है आप सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लिए कितने एक्साइटेड हैं कमेंट करके हमें जरूर बतायें इस पेज को अपने दोस्त और पार्टनर के पास शेयर करें और मजेदार कंटेंट्स के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज जाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं