सलमान खान की फिल्म भारत 5 वर्ष पूरे कर लिए हैं आज भी उतनी ही पसंद की जाती यह फिल्म जितनी पांच साल पहले

5/5 - (1 vote)

सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत के रिलीज के बाद  लगातार 10 साल तक बाॅक्स आॅफिस पर कब्जा बनाए रखा

Salman Khan Ki Film Bharat Completes 5 Years FILM Ka Jaadu Aaj Bhi Fans Par Barkarar
Salman Khan Ki Film Bharat Completes 5 Years FILM Ka Jaadu Aaj Bhi Fans Par Barkarar

 

बाॅलीवुड के नामचीन सितारे सलमान खान की सुपरहिट ब्लागबस्टर फिल्म भारत ने 5 जून को 5 साल पूरे कर लिए हैं यह फिल्म 5 जून 2019 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी । सलमान खान का गोल्डन टाइम जारी था साल 2019 में सलमान खान फिल्म भारत लेकर बाक्स आॅफिस पर शानदार धमाके दार वापसी के बड़े पर्दे पर आये थे सलमान खान के बूढ़े तंदुरुस्त अवतार को देखते उत्साहित हुए थे और उनके इस रूप को देखकर मोहित हो गए नतीजा सलमान खान की दमदार और दिलदार परफार्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया फिल्म उस साल की बड़ी सफलतम फिल्म बनी। देशभक्ति के रंग में रंगे सलमान खान की इस फिल्म की पटकथा,म्यूजिक, चार्टबस्टर गाने और एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल को परोसा गया अली अब्बास जफर का बेहतरीन डायरेक्शन में डायरेक्ट फिल्म भारत मनोरंजन फिल्म साबित हुई ।

सलमान खान और अली अब्बास की तीसरी फिल्म
सलमान खान और अली अब्बास जफर ने एक साथ फिल्म 2019 में फिल्म भारत के साथ कामयाबी तीसरी बार दोहराया
अली अब्बास जफर और सलमान खान की इस जोड़ी की यह तीसरी फिल्म थी इसके पहले अली अब्बास जफर ने सलमान खान की 2016 में रिलीज सुल्तान, 2017 में रिलीज टाइगर ज़िंदा है और 2019 में रिलीज भारत के जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। खास बात यह भी है कि फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ टाइगर सीरीज के बाद फिर से एक साथ नजर आए थे और कामयाबी का बेहतरीन स्वाद का भरपूर मजा भी लिया था। सलमान खान एक ऐसे एक मात्र सितारे हैं जिनके फैंस केवल सलमान को देखने सिनेमा घरों तक जाते हैं इस लेबल का सम्मान बहुत कम सितारों को हासिल है।

क्या आप जानते हैं सलमान खान का फर्स्ट फैंस क्लब कहां और कैसे शुरू हुआ 

 

फिल्म भारत की मजबूत पटकथा
फिल्म भारत की पटकथा बहुत मजबूत पटकथा है जिसमें शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखा और रोमांचित भी किया।सलमान खान, कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी और तब्बू जैसे बेहतरीन कलाकारो की दमदार अदाकारी ने फैंस का मनमोह लिया था यह फिल्म भारत के आज़ादी के बाद के इतिहास की कहानी एक आम आदमी के नजरिए से बयां करती है कहती है जिसमें 8 साल की उम्र से लेकर 70 साल की उम्र तक के उसके जीवन को दिखाया गया है सलमान खान ने भारत के इस किरदार को बहुत संजीदगी से निभाया है मनोरंजन से भरपूर बिना किसी खास प्रतिभा के एक आम आदमी की कहानी को बहुत की शानदार तरीके से पर्दे पर पेश किया गया है सलमान खान के भारत किरदार से दर्शक वर्ग बहुत प्रभावित हुआ था। यह फिल्म एवर ग्रीन कन्टेंट फिल्म है । फिल्म के संवाद भी बेहद लोकप्रिय संवाद है ।इस फिल्म के गाने बेहद लोकप्रिय हुए थे जिनमें स्लो मोशन , मीठी चाशनी , ऐथे आ की लोकप्रियता सबसे ज्यादा रही थी
फिल्म ने पहले ही दिन टिकिट काउंटर पर 42.30 करोड़ की कमाई कर एक नया रिकार्ड बनाया था जो सलमान खान की फिल्मों का पहले दिन सबसे बड़ा ओपनिंग डे कलेक्शन है
फिल्म भारत ने 325.58 करोड़ का बिजनेस किया था।

 

सलमान खान के पास कितनी जमीन है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खान खानदान की कुल संपत्ति 5259 करोड़ रुपए है। यदि हम केवल अकेले सलमान खान की संपत्ति लगभग 3000 करोड़ रुपये की है जिसके वह मालिक हैं।

इंस्टाग्राम पर सलमान खान के कितने फॉलोअर्स है 
सलमान खान के इंस्टाग्राम के 67.9 मिलियन फालोवर्स है सलमान खान अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटो वीडियो साझा करते कर अपने फैंस का उत्साह बढ़ाते रहते हैं

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं
आप जल्दी जल्दी कमेंट करके बतायें क्या आपने सलमान खान की यह फिल्म भारत देखी है यदि देखी तों आपको कैसी लगी और उसके बारे में आपकी क्या राय है जरूर हमें बताएं अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें

Leave a comment