सलमान खान करण जौहर की फिल्म द बुल बिग बजट के कारण हो रही डिले

2.9/5 - (10 votes)

 

SALMAN KHAN KARAN JOHAR KI FILM THE BULL BIG BUDGET KE KARAN HO RAHI DELAY

सलमान खान और करण जौहर की फिल्म में देरी का कारण है फिल्म का बड़ा बजट 

 

सलमान खान इस समय अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर फिर चर्चा में हैं कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि सलमान खान अपनी सबसे बड़ी मूवी ‘द बुल’ की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं लेकिन अभी इस मेगा बजट प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है जिसकी मुख्य वजह सलमान खान और करण जौहर खुद है  सलमान खान करण जौहर की फिल्म द बुल बिग बजट के कारण हो रही डिले ऐसा माना जा रहा है कि पैसों के लेन देन में दोनों बीच आपसी सहमति नहीं बन पा रही है। दोनों ही अपनी-अपनी बात पर अड़े हैं जिस वजह से शूटिंग में देरी हो रही है सलमान खान की इस मूवी में भारी पैसा लग रहा है या कहें कि पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। बाॅलीवुड हंगामा के अनुसार करण जौहर चाहते हैं कि सलमान खान उनसे एक डील कर ले डील यह एक बैक-एंड डील होगी इस डील के होने से सलमान खान को अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा प्रोड्यूसर को देना होगा लेकिन सलमान खान इस सहमत नहीं हैं सलमान खान अपना नुकसान नहीं करना चाहते खबर यह भी है सलमान खान एडवांस मांग रहे हैं दोनों के बीच हिसाब-किताब पर सहमति अब तक नहीं बन पा रही है जिसके कारण फिल्म को फ्लोर पर ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करण जौहर ने सलमान खान से लेन देन के मामले में विचार करने कुछ वक्त मांगा है ताकि करण फिल्म के फाइनेंशियल स्ट्रक्चर पर फिर से काम कर सके।करण जौहर और सलमान खान फायनेस के साथ स्क्रिप्ट में बदलाव पर भी बात कर रहे हैं।

Salman Khan next movie 2025 –बीते वर्ष में सलमान खान की दो फिल्में रिलीज हुईं . किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 । अपनी सक्सेज का स्वाद चख रहे सलमान खान अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं टाइगर 3 के बाद सलमान खान ने अब तक किसी नये प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं किया था इसलिए 2024 में उनकी कोई भी फिल्म नहीं आयेगी इस वर्ष वे केवल तैयारी ही करेंगे है बीते कई दिनों से करण जौहर के साथ द बुल को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। खबर आई थी कि सलमान खान,करण जौहर की फिल्म में काम कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है लेकिन अब फिल्म लेट पर लेट हो रही है।

 

 ऐसी होगी फिल्म की कहानी  –  फिल्म’द बुल’ की कहानी ऑपरेशन ‘कैक्टस’ पर आधारित है, फिल्म द बुल की कहानी जिसमें 1988 में मालदीव में तख्तापलट की कोशिश करने की कहानी प्रस्तुत की जायेगी ।भारतीय सेना ने ब्रिगेडियर फारुख बलसारा की देखरेख में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और मालदीव के राष्ट्रपति की जान को विद्रोहियों से बचाई और मालदीव को सुरक्षित किया। सलमान खान ब्रिगेडियर की भूमिका निभाने वाले हैं जिनका नाम ‘द बुल’ पड़ा था ।

सलमान खान और करण जौहर की आने वाली फिल्मे-सलमान खान एक एक्शन और मनोरंजन से भरपूर फिल्म में साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करने वाले हैं जिसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस करने वाले हैं। यह फिल्म अगले वर्ष ईद पर रिलीज होगी इसके साथ ही सलमान खान,शाहरुख खान के साथ ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में भी नजर आएंगे। अरबाज खान की दबंग सीरीज आगामी फिल्म दबंग 4 जिसकी स्क्रिप्ट पर तिमानसू धूलिया लिख रहे हैं।

वहीं करण जौहर आगामी फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘योद्धा’ जो 15 मार्च को रिलीज हो रही है आज इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी करने वाले हैं तो 21 मार्च को ‘ऐ वतन मेरी वतन’ रिलीज होगी। 19 अप्रैल को उनकी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के अलावा इमरान हाशमी अभिनीत शो टाइम भी लेकर आ रहे हैं।

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय भी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट बाॅलीवुड यात्रा के साथ। जिसमें सलमान खान से जुड़ी दिलचस्प खबरें आपको मिलती रहेगी।

Leave a comment