सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर इंडिया का घर घर सिकंदर अभियान

5/5 - (1 vote)

सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर इंडिया का घर घर सिकंदर अभियान

 

Salman Khan Fans Club Jabalpur India Ka Sikandar Ghar Ghar Abhiyan
Salman Khan Fans Club Jabalpur India Ka Sikandar Ghar Ghar Abhiyan

 

संस्कारधानी जबलपुर के सलमान खान फैंस ने सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर प्रमोशन करने का अनोखा तरीका आजमाया है जबलपुरिया सलमान फैंस शहर के प्रत्येक घर में जाकर सिकंदर फिल्म देखने का निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं और सभी से सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म देखने का आग्रह कर रहे हैं सलमान खान की यह फिल्म ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली है सिकंदर का अभी तक ट्रेलर भी नहीं आया ऐसे में सलमान खान के फैंस पहले से ही सिकंदर के प्रमोशन में जुट गए हैं संस्कारधानी सलमान खान प्रशंसकों का गण हैं यह ऐसा शहर है जहां से सलमान खान प्रशंसकों का फैंस क्लब दुनिया भर में संचालित होता है यह महाकौशल जबलपुर सलमान खान फैंस क्लब का मुख्यालय है। देश दुनिया के सलमान खान फैंस ने मिलकर एक विश्व स्तरीय कमेटी का गठन किया है जिसमें भारत, यूएई, मिस्त्र, अमेरिका, नेपाल सहित आदि कई देश हमारे साथ आएं हैं।

 

 

सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात बर्मन बताते हैं कि जैसे ही सिकंदर का पहला पोस्टर जारी किया गया हमने सिकंदर घर घर अभियान शुरू कर दिया हम आपसी संवाद के माध्यम से आम लोगों को और अपने दोस्तों परिचितों को सलमान खान की फिल्म सिकंदर देखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं इतना ही नहीं हमने इस अभियान को केवल जबलपुर ही नहीं भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में चलाया देश के दूसरे राज्यों में बैठे हुए सलमान खान के फैंस अपने अपने तरीके से सलमान खान की फिल्म सिकंदर का प्रमोशन कर रहे हैं सिकंदर के देखने के लिए आमजन को प्रेरित कर रहे हैं क्योंकि सलमान खान की फिल्म में मानवहित का संदेश भी होता है जो दूसरो की मदद करने के लिए प्रेरित करता है। हमारा उत्साह कई गुना तब बढ़ा जब साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वरधा नाडियाडवाला ने हमारे सिकंदर अभियान की सराहना करते हुए हमें धन्यवाद दिया।

 

सलमान खान फैंस क्लब दिल्ली – क्लब प्रमुख राजा एस के बताते हैं कि जैसे ही सिकंदर का पहला पोस्टर सामने आया था हम अपने आपको रोक नहीं पाए और हमारा पूरा ग्रुप तुरंत ही सिकंदर का पोस्टर प्रिंट कराकर हम राजधानी दिल्ली की सड़कों पर निकले हमने सभी ने पूरे उत्साह के सिकंदर का प्रमोशन शुरू किया और लगातार हम दिल्ली में सलमान भाई की आने वाली फिल्म सिकंदर के प्रचार प्रसार में कर रहे हैं हम सलमान भाई की हर फिल्म रिलीज पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर सिनेमा हॉल बुक करते हैं लेकिन इस बार हम कुछ ज्यादा करेंगे क्योंकि एक लम्बे इंतजार के बाद सलमान भाई की नई फिल्म सिकंदर आ रही है तो सेलिब्रेशन तो ही है।

 

सलमान खान की सिकंदर मूवी का ट्रेलर कब आएगा

 

सलमान खान फैंस क्लब मुंबई – क्लब प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी कहते हैं कि हम तो सिकंदर के अनाउंसमेंट से ही उत्साहित हैं हमने अपने क्लब के यूट्यूब चैनल पर लगातार सिकंदर का प्रमोशन किया है बाकी सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी आप सिकंदर का प्रमोशन देखा जा सकता है मुंबई के सलमान खान फैंस सड़कों पर जगह जगह सिकंदर का प्रमोशन कर रहे हैं हमने रेलवे स्टेशन पर सड़कों पर सारे ऐसे इलाकों पर जहां पर आम जनता नजर आती है ऐसी सभी लोगों को बैनर पोस्टर के माध्यम से सिकंदर देखने के लिए प्रेरित किया है उन्हें आमंत्रित किया है हम चाहते हैं कि सर मुंबई सिकंदर देखे सारा महाराष्ट्र सिकंदर देखें और इसको बहुत ही ऊंचे स्तर पर सेलिब्रेट करें इतना ऊंचा स्तर कि हम सलमान खान फैंस से सारे थिएटर खचाखच भरे रहे हैं हम किसी प्रकार की कोई कसर छोड़ नहीं रहे हैं हमारा प्रयास है कि सलमान खान की सिकंदर का हर एक शो हाउसफुल रहे इसके लिए हम योजना मध्य तरीके से लगातार कार्य कर रहे हैं।

 

सलमान खान फैंस यूएई – क्लब की राष्ट्रीय अध्यक्ष शान्तुनु पोनडेल ने कहा कि हम सिकंदर देखने के लिए बेकरार है हमारा एक्साइटमेंट अलग लेवल का है जिसे शब्दों में व्यक्त करना संभव है हम सिकंदर का प्रमोशन यूएई दुबई में कर रहे हैं हम सिकंदर का पोस्टर बैनर लेकर उन जगहों पर जा रहे हैं जहां पर भारतीय सिनेमा के प्रेमी मौजूद हैं हमारा प्रयास है कि यूएई में भी सिकंदर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दें और नंबर वन की पोजीशन पर यूएई में भी सलमान खान ही रहे। मेगास्टार एक ही है सलमान खान। और हम फैंस उनके साथ खड़े हैं हमने सिकंदर के लिए पूरा थिएटर बुक किया है अभी तो ईद का दूसरा दिन पूरा थिएटर बुक किया है लेकिन हमारा प्रयास है कि जितने दिन सिकंदर यूएई में लगी रहेगी तब तक सिकंदर हाउस खुल जाए और हमारा थिएटर उन सभी दिनों में बुक रही इसके लिए हम प्रयास में हैं।

 

सलमान खान फैंस क्लब उत्तर प्रदेश – क्लब अध्यक्ष सौरभ अहिरवार ने बताया कि हम सिकंदर को लेकर बेहद उत्साहित है हम सलमान खान रश्मिका मंदाना को एक साथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं सलमान भाई की एंट्री जो है होती है उसका मजा अलग ही होता है और हमारा यह पूरा ग्रुप इस पल के लिए तरस रहा है जैसे ही सिकंदर का पोस्टर सामने आया हम भी सिकंदर घर घर अभियान से जुड़ गए हम आपसे संवाद के माध्यम से आमजन को सिकंदर देखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं हमने इसके लिए इनविटेशन कार्ड भी प्रिंट कर आए हैं और हम लोगों को आमंत्रण के साथ निमंत्रण बांट रहे हैं कि सिकंदर देखने के लिए आए। सलमान भाई के लिए चाह कर भी हम अपने उत्साह को रोक नहीं सकते। हमसे अब और सब्र नहीं होता है बस इंतजार है तो सिकंदर रिलीज होने का।

 

सलमान खान फैंस क्लब इंदौर – क्लब अध्यक्ष गोपाल दास बैरागी ने बताया कि हमारा इंदौर शहर में सिकंदर घर-घर अभियान जारी है इंदौर सलमान खान का घर है पूरा इंदौर सलमान खान का है सलमान खान इंदौर के हैं हम इंदौरी फैंस सलमान खान की हर फिल्म देखते हैं हम इंदौर की हर गली मोहल्ले में लगातार सिकंदर का प्रमोशन पोस्टर बैनर के माध्यम से कर रहे हैं हमने सिकंदर देखने के लिए आमजन को आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र भी बनते हैं । हमारा सिकंदर घर-घर अभियान लगातार चला रहे हैं।

 

बीइंग सलमान खान फैंस क्लब इंदौर – क्लब प्रमुख सिन्शु साइमन का कहना हम इंदौरी फैंस सिकंदर का स्वागत करने के लिए तैयार है इसके लिए हम पोस्टर बैनर के माध्यम से सिकंदर का प्रमोशन कर रहे हैं और शहर के नुक्कड़ चौराहों पर आम जनता के बीच में जाकर सिकंदर देखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं ईद पर भाई की फिल्म आ रही है हर बार की तरह इस बार भी हम फर्स्ट डे फर्स्ट शो पूरे जोर-शोर उत्साह के साथ देखेंगे जैसा कि हम सलमान भाई की हर फिल्म को देखते आ रहे हैं बैंड बाजा ,पटाखे ,केक सब कुछ तैयार है बस इंतजार है तो फिल्म रिलीज होने का।

 

सलमान खान फैंस क्लब बिहार – बिहार प्रमुख आदित्य बताते हैं कि हम सलमान भाई की हर फिल्म जिस तरह से देखते हैं फर्स्ट डे फर्स्ट शो हम उसी तरह से एक बार फिर तैयार हैं हम सलमान भाई की हर फिल्म पर पूरा थिएटर बुक करते हैं बिहार सलमान खान की फिल्म का इंतजार कर रहा है सिकंदर का इंतजार कर रहा है।

 

सलमान खान फैंस क्लब रायपुर छत्तीसगढ़ – क्लब प्रदेश प्रमुख दीपक बावने का कहना सिकंदर के स्वागत के लिए हम फैंस तैयार हैं बहुत दिनों के बाद सलमान भाई की कोई फिल्म ईद के अवसर पर आने वाली है और यह फिल्म सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़े इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं हम फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाएंगे और पूरा रायपुर जाएगा हम सिकंदर घर-घर अभियान चल रहे हैं और आम जनता को फिल्म देखने के लिए आमंत्रण के साथ निमंत्रण भी बांट रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में सलमान भाई की फिल्मों के लिए एक अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट रहता है जैसा कि हम फंस में देखने को मिल रहा है हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे सिकंदर के प्रमोशन के लिए बस इंतजार है तो हमें फिल्म देखने का।

 

सलमान खान फैंस क्लब हुबली कर्नाटक – क्लब प्रमुख कहते हैं कि मैं बहुत ही सीमित शब्दों में अपनी बात कहता हूं “बहुत दिनों से सलमान खान भाई की फिल्म नही आई बैंड बाजा, फटाखे,केक सब तैयार हैं बस सिकंदर रिलीज होने की देर है”……..

सलमान खान फैंस क्लब हुगली का भी सिकंदर घर घर अभियान जारी है हाथों से सिकंदर का पोस्टर थामे सलमान खान के फैंस हर हाल में कलेक्शन के मामले में सिकंदर को सबसे ऊपर देखना चाहते हैं इसके लिए पहले से ही प्रयास कर रहे हैं सिकंदर का प्रमोशन कर रहे हैं।

Salman Khan Fans Club Jabalpur India Ka Sikandar Ghar Ghar Abhiyan
Salman Khan Fans Club Jabalpur India Ka Sikandar Ghar Ghar Abhiyan

 

नोट – यदि आप सलमान खान के फैन है और सिकंदर का प्रमोशन कर रहे हैं तो आप अपना हमें भी फोटो समाचार ईमेल पर भेज सकते Bollywoodyatraa@gmail.com  आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले इसी तरह की दिलचस्प सलमान खान की खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर ।

Leave a comment