मैं सलमान खान को मैसेज कैसे भेजूं? और सीधे संपर्क कैसे करूं
सलमान खान को मैसेज भेजा जा सकता है और उनसे सीधे संपर्क भी किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आप तीन तरीकों को अपनाकर उन तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं सबसे पहले तो आप उनकी मैनेजमेंट टीम से संपर्क कर सकते हैं दूसरा उन्हें आप रजिस्टर डाक द्वारा पत्र भी लिखकर भेज सकते हैं और तीसरा सोशल मीडिया पर सलमान खान को मैसेज कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास सलमान खान को मैसेज भेजने की ठोस वजह होना आवश्यक है यदि आपके पास ठोस वजह नही होगी तों आप उन तक अपना मैसेज पहुंचा नही पाएंगे। तों आइये विस्तार से जानते हैं कि सलमान खान तक कैसे आप सही तरीके से सीधे तौर पर संपर्क भी कर सकते हैं और अपना मैसेज भी पहुंचा सकते हैं।
यदि आपके पास सलमान खान को अपना मैसेज भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको सलमान खान की मैनेजमेंट टीम से संपर्क करना चाहिए मैनेजमेंट टीम से संपर्क कर आप अपनी बात सलमान खान तक पहुंचा सकते हैं
(1)सलमान खान को मैसेज भेजने का पहला तरीका
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को मैसेज भेजे – सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा और उनकी टीम को भी मैसेज भेज कर आप सलमान खान तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं शेरा भी सलमान खान मैनेजमेंट टीम का अहम हिस्सा है शेरा सलमान खान के अंगरक्षक है वह हर वक्त सलमान खान के साथ साये की तरह साथ में रहते हैं आप शेरा और उनके सहयोगियों से संपर्क कर भी सलमान खान से संपर्क कर सकते हैं और अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं
सलमान खान के परिवार को मैसेज भेजे – आप सलमान खान के परिवार को मैसेज भेजे सलमान खान का परिवार उनके साथ ही रहता है आप उनके परिवार जो उनके साथ उनका काम संभालने में मदद करते हैं आप सलमान खान के परिवार के बाकी सदस्यों जैसे अल्विरा खान, अर्पिता खान, आयूष शर्मा,अलिजेह अग्निहोत्री, अरहान खान, सोहेल खान, अरबाज खान, सुरा खान,निर्वान को भी मैसेज कर अपना संदेश सलमान खान तक आसानी से पहुंचा सकते हैं इसके लिए आप सोशल मीडिया का सहारा लें सकते हैं सलमान खान का परिवार भी सभी लोगों से बात करता है और मिलता जुलता भी है।लेकिन आपको यह भी देखना होगा कि विश्वसनीयता है या नहीं है कई बार उत्साहित युवा सलमान खान को मैसेज भेजने के चक्कर में दूसरे फर्जी लोगों को मैसेज भेज देते हैं तों आपको यह पहचान होना चाहिए कि सलमान खान की टीम के जिस सदस्य से आपने संपर्क किया है सलमान खान की मैनेजिंग टीम का हिस्सा है या नहीं।
(2) सलमान खान को मैसेज भेजने का दूसरा तरीका
सलमान खान को रजिस्टर डाक द्वारा सीधे मैसेज भेजे – सलमान खान को अपनी बात पहुंचाने का सबसे अच्छा और फायदेमंद आसान तरीका है आप सलमान खान को रजिस्टर डाक द्वारा पत्र लिखकर भेजें आप अपना पूरा मैसेज का एक पत्र लिखें और सलमान खान को रजिस्टर डाक द्वारा सीधे उनके मुंबई के पते पर भेज दें। बहुत सारे लोग सलमान खान को पत्र तो लिखकर भेजते हैं लेकिन बहुत बार उन्हें जबाब नहीं मिलता जिसकी मुख्य वजह है कि वह पत्र में ढेर सारी भावनात्मक बातें लिख देते हैं और मूल बात सही ढंग से नहीं लिखते जिस कारण सलमान खान की मैनेजिंग टीम को पढ़ने में परेशानी होती है और पत्र विश्वसनीय नहीं लगता। इसलिए आपके पत्र को सलमान खान तक पहुंचाया ही नहीं जाता। आप अपने पोस्ट आफिस या डाकघर से ही पत्र रजिस्ट्री करके ही भेजे ताकि वह लीगल और पक्के तरीके से पहुंचे इससे आपके लेटर की विश्वसनीयता बढ़ेगी और जबाब मिलने के चांस बढ़ जातें हैं।
(3)सलमान खान को मैसेज भेजने का तीसरा तरीका
सलमान खान को मैसेज भेजने का तीसरा तरीका है कि आप उन्हें सोशल मीडिया पर फाॅलो कर मैसेज भेज सकते हैं सलमान खान के सोशल मीडिया अकाउंट उनकी सोशल मीडिया मैनेजमेंट टीम चलाती है और कभी कभी सलमान खान खुद पोस्ट करते हैं तो आप सोशल मीडिया पर यानी ट्विटर, इंस्टाग्राम, और फेसबुक पर मैसेज भेज सकते हैं सलमान खान की सोशल मीडिया मैनेजमेंट टीम आपको जबाब जरूर देगी।
थोड़ा धैर्य भी रखें मैसेज का रिप्लाई आएगा – सलमान खान के मेकअप आर्टिस्ट राजू, साजन सिंह, बॉडीगार्ड जग्गी, सलमान खान के स्टंटमैन परवेज काजी आदि इन सभी को आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज करें और अपना मैसेज भेजे जों आप सलमान खान को भेजना चाहते हैं आपको मैसेज का जबाब जरूर मिलेगा। लेकिन धैर्य बनाए रखें क्योंकि सलमान खान के साथ उनकी टीम में काम करने वाले ये सभी लोग भी सेलिब्रिटी ही है आप लगातार बार-बार उन्हें मैसेज ना करें केवल काम की बात करें एक मैसेज भेजने के बाद 15 दिन बाद मैसेज करें ऐसे में आपकी विश्वसनीयता बढ़ेगी।