CCL में सलमान खान की मां सलमा खान और भांजे भांजी का प्यार भरा वीडियो वायरल

2/5 - (9 votes)

सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग CCLमे सलमान खान परिवार सहित पहुंचे

CCL Me Salman Khan Maa Salma Khan Aur Bhanje Bhanji Ka Pyar Bhara Video Viral 
CCL Me Salman Khan Maa Salma Khan Aur Bhanje Bhanji Ka Pyar Bhara Video Viral

अपनी मां से हर बच्चे को गहरा प्रेम होता है लेकिन यदि यह प्रेम सेलेब्रिटी सार्वजनिक रूप से उजागर करते हैं तो चर्चा का विषय बन जाता है कुछ ऐसा ही प्रेम बाॅलीवुड के मेगास्टार सलमान खान का प्रेम अपनी मां के प्रति दिखा तो सुर्खियां बन गई  सी सी एल में सलमान खान मां सलमा खान और भांजे भांजी का प्यार भरा वीडियो वायरल हो रही है  दरअसल सलमान खान सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग का उद्घाटन करने अपने परिवार संग पहुंचे थे जहां वे अपनी मां सुशीला चरक का माथा,गाल, और नाक चूमते सार्वजनिक रूप से नजर आये उनका मातृ प्रेम चर्चित प्रेम के रुप में वायरल हो रहा है सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो आज शेयर किया है सलमान खान अपने काम के साथ साथ परिवार को भी बहुत महत्व देते हैं वे अपने प्यार और संस्कार के लिए हमेशा सजग है अक्सर कई मौकों पर सलमान खान का परिवार प्रेम दिखता है ।

सलमान खान ने किया वीडियो शेयर- सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई शारजाह में अपनी लेटेस्ट आउटिंग का एक वीडियो अपलोड किया. जिसमें सलमान खान सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के सीजन 10 के लिए यूएई में कल रात से पहुंचे हैं, इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता को टीम मुंबई हीरोज को सपोर्ट करने के लिए मैदान में एंट्री करते देखा जा सकता है अपनी मां के गालों पर सलमान प्यार से किस करते हुए दिख रहे हैं वहीं उनकी मां भी अपने लाडले सुपरस्टार बेटे पर प्यार की बरसात करती दिखी हैं सेलिब्रिटीज मां बेटे का ऐसा गहरा प्रेम कम देखने को मिलता है वीडियो में सलमान डेनिम जींस के साथ ब्लू कलर की शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे उनकी शर्ट पर टीम का लोगो भी बना हुआ था। सलमान डेनिम जींस के साथ ब्लू कलर की शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे उनकी शर्ट पर टीम का लोगो भी बना हुआ था।

परिवार के साथ दुबई पहुंचे सलमान खान – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के सोशल मीडिया पर एक क्यूट सा वीडियो वायरल होता दिख रहा है देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सलमान खान के इस वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान, बहन अर्पिता खान और उनके दोनों बच्चों आयत- आहिल के साथ कार्यक्रम में मौजूद हैं वायरल वीडियो में सलमान खान मां को चूमते दिख रहे हैं तो बच्चों के साथ खेलते दिख रहे हैं बच्चों के हाथ फूड भी खाते नजर आये है।

सलमान खान के भाई की टीम –
सलमान खान CCL मुंबई हीरोज के ब्रांड एम्बेस्डर हैं रितेश देशमुख इस टीम के कैप्टन हैं टीम के मालिक सोहेल खान हैं सलमान खान ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे दीवाली 2023 में रिलीज हुई और फिल्म बाक्स आॅफिस पर सुपरहिट साबित हुई। दुबई में आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में रितेश देशमुख, अभिलाष चौधरी, सुनील शेट्टी,किचा सुदीप, वेंकटेश सहित कई सेलिब्रिटीज पहुंचे जिनके वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहें हैं।

अपने चहेते फिल्म स्टार के इस वीडियो पर जमकर कमेंट किए जा रहे हैं एक यूजर ने लिखा, टाइगर फायर है. दूसरे यूजर ने लिखा, भाईजान आपकी सेहत हमेशा अच्छी बनी रहे दुआ रहेगी मेरी तीसरे यूजर ने लिखा, बॉलीवुड की शान सलमान खान चौथे यूजर ने लिखा, लोगों को प्यार देने वाला इसके ही फैन्स की प्रक्रियाओं की बाढ़ आ गई है दिल वाली इमोजी से कमेंट बाक्स भरा पड़ा है।

क्या आप जानते हैं कि सलमान खान कितने भाई बहन हैं

आगामी फिल्मों की तैयारी में जुटे सलमान–  हालांकि कि सलमान खान अपने आगामी प्रोजेक्ट को विचार कर फाइनल करने में जुटे हैं इस साल उनकी कोई भी फिल्म नहीं है अभी केवल फिल्मो का सिलेक्शन और तैयारी जारी है हालांकि करण जौहर की द बुल, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म, सहित चार बड़ी फिल्म पर काम कर रहे हैं जिनकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद सलमान खान और करण जौहर फिर साथ काम करने वाले हैं उनकी नई फिल्म ‘द बुल’ 2025 में आयेगी

सलमान खान की भांजी कौन है –सलमान खान की भांजी बड़ी अलिजेह खान अग्निहोत्री है और छोटी भांजी आयत है एक भांजा आहिल खान है।

1 thought on “CCL में सलमान खान की मां सलमा खान और भांजे भांजी का प्यार भरा वीडियो वायरल”

Leave a comment