Allu Arjun Ke 42 Birthday Par Pushpa 2 The Rule Ka Teaser Out 15 August Ko Release Hogi Film
तेलुगू के सुप्रसिद्ध सितारे अल्लू अर्जुन का आज जन्मदिन है अपने जन्मदिन को सबसे खास बनाते हुए अल्लू अर्जुन अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आये है आज अल्लू अर्जुन आगामी फिल्म पुष्पा 2 का शानदार धमाके के साथ टीजर रिलीज कर दिया है अपने सबसे अलग और चौंकाने वाले अवतार में नजर आये है जिसमें वे एक महिला के भेष में है । और साड़ी पहन कर अपने दुश्मनों को धूल चटाते दिख रहे हैं।
इस लिंक पर क्लिक करें और पुष्पा 2 का टीजर देखे जो अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर रिलीज फिल्म के निर्माता ने रिलीज किया है
टीजर में एक मंदिर में उत्सव होता दिख रहा है इसमें प्रार्थना करते बहुत सारे लोग दिखाई दे रहे हैं जो देवी के नाम का जाप कर रहे हैं इसके बाद सीन दिलचस्प तब हो जाता है जब अल्लू अर्जुन की परदा फाड़ एंट्री होती है जिसमें उनका नया अवतार सबसे अलग है कई सिंदूर उड़ाते हाथ में लोग त्रिशूल लिए नजर आ रहे हैं अल्लू अर्जुन एक महिला का रूप धारण किए हुए हैं और नये स्टाइल के साथ जिस तरह वो अपनी साड़ी को संभालते हैं जमीन पर पांव पटककर घुंघरू बजाते कान में खनखनाता झुमका खंजर से माथे पर तिलक लगाते आंखों में चमकता काजल बहुत ही जिज्ञासा जगाता यह अवतार पैर में उनके घुंघरू बांधे हुए है उनके घुंघराले बाल उनकी दाढ़ी है उनके चलने का मर्दाना अंदाज दुश्मन को दहलाने वाला है गले में फूलों की माला आंखों का काजल, लंबे नाखून, घुंघरू, झुमका, चूड़ियां पहने हुए उनकी आंखों में क्रोध भरा हुआ है और पूरे शरीर पर नीला रंग लगा हुआ दिखाई दे रहा है इस अवतार को मातंगी कहा जाता है जिसमें लड़का या लड़की तिरुपति में गंगम्मा थल्ली जातरा के छठे दिन पहनते हैं।
𝐂𝐞𝐥𝐞𝐛𝐫𝐚𝐭𝐞 𝐡𝐢𝐬 𝐚𝐫𝐫𝐢𝐯𝐚𝐥. 𝐀𝐝𝐨𝐫𝐞 𝐡𝐢𝐬 𝐟𝐢𝐫𝐞 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐢𝐧. 𝐄𝐱𝐩𝐞𝐫𝐢𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐨𝐬𝐞𝐛𝐮𝐦𝐩𝐬. #Pushpa2TheRuleTeaser out now 🔥
▶️ https://t.co/5MvmxzyfrpHappy Birthday Icon Star @alluarjun ❤️🔥
𝗧𝗛𝗘 𝗥𝗨𝗟𝗘 𝗕𝗘𝗚𝗜𝗡𝗦 on 15th AUG… pic.twitter.com/ReRU9qInEL
— Pushpa (@PushpaMovie) April 8, 2024
बाक्स आफिस की सबसे सफल फिल्म पुष्पा का सीक्वल पुष्पा द रूल को लेकर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं आज निर्माताओ ने फिल्म का टीजर लॉन्च कर दिया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है अल्लू अर्जुन अपने दमदार अभिनय के साथ ब्लाकबस्टर एक्शन के लिए भी मशहूर है उनकी फिल्म सुपरहिट की गारंटी मानी जाती है वे ऐसे प्रतिभाशाली कलाकार है जिनकी ख्याति साऊथ इंडस्ट्री तक ही नहीं बल्कि भारत सहित दुनिया भर में है उनकी एक्टिंग इतनी जोरदार होती है कि युवा उनके दीवाने हैं और उन पर जान लुटाते हैं आज वे अपना 42 वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस अवसर पर अपनी बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 का टीजर लेकर गिफ्ट के तौर लेकर आ गये है उनके फैंस का एक्साइटमेंट आसमान छू रहा है अल्लू अर्जुन एक बार फिर ‘बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स तोड़गे।
इस फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली के किरदार में अल्लू अर्जुन के साथ दिखाई देने वाली हैं माइथ्री मूवी प्रोडक्शन तले बन रही पुष्पा 2 द रूल का निर्देशन और लेखन सुकुमार ने किया है यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी । अल्लू अर्जुन को सोशल मीडिया के माध्यम से भी फैन्स शुभकामनाएं दे रहे हैं वही अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस का धन्यवाद करते अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुष्पा 2 का टीजर शेयर करते हुए लिखा -मैं जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूँ! मेरा हृदय कृतज्ञता से भरा है. कृपया इस टीज़र को धन्यवाद कहने के मेरे तरीके के रूप में लें!
इसे भी पढ़ें
आप पुष्पा 2 देखने के लिए कितने उत्साहित हैं आप अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के बड़े फैन हैं और इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में अल्लू अर्जुन के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं