धुरंधर की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ पहले दिन बंपर ओपनिंग ली 2025 की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े 

Rate this post

धुरंधर की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ पहले दिन बंपर ओपनिंग ली 2025 की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े 

 

 

 

Dhurandhar ki box office par dahad pahle din bumper opening Li 2025 ki sabhi filmon ke record Tode
Dhurandhar ki box office par dahad pahle din bumper opening Li 2025 ki sabhi filmon ke record Tode

 

 

 

रणवीर सिंह की मल्टी स्टार फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है लंबे समय से चर्चित यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं बल्कि जासूसी थ्रिलर और खतरनाक मिशनो की कहानी है जिसे हर एक सीन सस्पेंस और रोमांच से भरा है इस फिल्म का निर्देशन यामी गौतम के पति आदित्य धर ने किया है फिल्म में रणवीर सिंह का दमदार अभिनय और भरपूर एनर्जी देखने को मिली है फिर मैं अनोखे कॉन्सेप्ट से पहले ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है फिल्म ने एक पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर एक धमाकेदार तूफानी ओपनिंग ली है।

 

 

 

धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- रणवीर सिंह रणदीप हुड्डा अक्षय खन्ना और संजय दत्त के दमदार अभिनय और खतरनाक एक्शन से सजी फिल्म धुरंधर शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने एक रिकॉर्ड ओपनिंग ली है सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक धुरंधर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड रुपए की बंपर ओपनिंग ली है वहीं वर्ल्डवाइड 32.25 करोड रुपए की तूफानी एंट्री बॉक्स ऑफिस पर ली है इस फिल्म ने 2025 में रिलीज बॉलीवुड फिल्मों के गर्दे उड़ा दिए हैं फिल्म टावर तोड़ में कर रही है दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई चौंकाने वाली होगी हनुमान है कि तीन दिनों में धुरंधर 100 करोड रुपए से भी अधिक का बॉक्स ऑफिस आराम से करेगी।

 

 

 

 

फिल्म की कहानी-रणवीर सिंह और रणदीप हुड्डा के दमदार अभिनय वाली फिल्म धुरंधर की कहानी दो बड़ी घटनाओं पर आधारित है जिसने भारतीय सुरक्षा व्यवस्था को हिला कर रख दिया था IC-814 विमान हाईजैक और 2001 का भारतीय संसद हमला । फिल्म की कहानी कंधार की विमान हाईजैक से शुरू होती है जो 2001 भारतीय संसद हमले से प्रेरित है शुरुआत में भारतीय खुफिया एजेंसी के प्रमुख अजय सान्याल (आर माधवन) से होती है जो अंडरवर्ल्ड नेटवर्क और पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद नेटवर्क को खत्म करने की योजना बनाते हैं योजना को जमीन पर उतारने के लिए उन्हें एक ऐसे युवक की जरूरत है जिसकी कोई पहचान ना हो और जो अपराध में फंसा हुआ हो उनकी तलाश पंजाब में खत्म होती है की मुलाकात 20 साल के हमजा (रणवीर सिंह) से होती है हमजा जेल में बंद है उसे विशेष प्रशिक्षण देकर पाकिस्तान मिशन के लिए भेजा जाता है हमजा का पहला काम है लायरी के माफिया (रहमान डकैत ) अक्षय खन्ना की गैंग में शामिल होना। आगे की कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी आप अपने नजदीकी सिनेमा घर में जाकर यह फिल्म देख सकते हैं।

 

 

 

फिल्म बेहतरीन और जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी है सभी कलाकारों का उम्दा प्रदर्शन है अक्षय खन्ना ने एक डरावने विलन का किरदार निभाया है जिसकी खामोशी बिना चीखे चिल्लाये ही घर पैदा करती है रणवीर सिंह ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है जो एक तरफ तो भावनाओं से भरा हुआ इंसान है तो दूसरी तरफ से खतरनाक रास्ते पर है जहां पग पग पर मौत है इस फिल्म का एक-एक सीन बहुत ही बढ़िया तरीके से फिल्माया गया है ।

 

 

 

नोट – आपको रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी तो आप अपने नजदीकी सिनेमा करोगी जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं और बड़े पर्दे पर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म का रोमांचित करने वाला मजा ले सकते हैं आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉग वाली बड़ी यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट सबसे तेज यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं आप हमसे सीधे तौर पर नीचे दिए गए आइकन पर भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ सकते हैं।

Prabhat

प्रभात उमंग एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now