सलमान खान अपने दबंग टूर शो के लिए कतर पहुंचे कतर सलमान खान का भव्य स्वागत

Rate this post

सलमान खान अपने दबंग टूर शो के लिए कतर पहुंचे कतर सलमान खान का भव्य स्वागत

 

 

Salman Khan apne Dabangg Tour show ke liye Qatar pahuche Qatar me Salman Khan ka Bhavya swagat
Salman Khan apne Dabangg Tour show ke liye Qatar pahuche Qatar me Salman Khan ka Bhavya swagat

 

 

सलमान खान कतर पहुंच चुके हैं सलमान खान 14 नवंबर 2025 को आयोजित उनके बहुप्रतीक्षित दबंग रोलडेड कार्यक्रम के लिए कतर पहुंच चुके हैं जहां उनका भव्य स्वागत किया गया सलमान खान का स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से किया गया है सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान, तमन्ना भाटिया ,जैकलिन फर्नांडीस भी कतर पहुंच चुकेहैं।

 

बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान कतर पहुंच गए हैं जहां सलमान खान का मेगा शो दबंग टूर रीरोलेडेड आयोजित होने वाला है यह शो 14 नवंबर 2025 को कतर के दोहा में आयोजित होने जा रहा है ऐसे ही सलमान खान की एंट्री हुई उनका भव्य स्वागत स्थानीय लोगों और फैंस द्वारा किया गया जैसे ही सलमान खान ने भीतर प्रवेश किया उनके ऊपर वैलून लौट आए गए कतर से सलमान खान के भव्य स्वागत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान का भविष्य स्वागत किया जा रहा है इस दौरान सलमान खान ने क्रीम रंग की पेंट हल्के रंग की शर्ट और एक टैन बीइंग ह्यूमन की जैकेट पहने नजर आए उन्होंने कैंप भी लगा रखी थी और आंखों में चश्मा चढ़ाए अपने फैंस का भाव अभिवादन आंखों से इशारा करते हुए सर झपकते हुए स्वीकार किया। सलमान खान की मौजूदगी अपने नजदीक प्रकार कतर के फैंस बेहद खुद उत्साहित और झूमते नजर आए।

 

 

Salman Khan apne Dabangg Tour show ke liye Qatar pahuche Qatar me Salman Khan ka Bhavya swagat
Salman Khan apne Dabangg Tour show ke liye Qatar pahuche Qatar me Salman Khan ka Bhavya swagat

 

 

सलमान खान अपने मोस्ट पॉपुलर शो दबंग टूर के लिए कतर पहुंचे हैं सलमान खान अपनी निजी सुरक्षा के प्रमुख शेर के साथ भारी सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट से बाहर निकले उनकी वर्तमान सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट पर कड़े इंतजाम किए गए हैं हवाई अड्डे पर मौजूद प्रशंसकों ने उनकी एक झलक पाने के लिए जोरदार तालियां बजाई और उत्साह दिखाया सलमान खान के कतार में स्वागत की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

 

सलमान खान का दबंग टूर कार्यक्रम लंदन, दुबई, और कुआंलालपुर जैसे शहरों में धूम मचाने के बाद पहली बार कतर के दोहा में आयोजित होने जा रहा है यह भव्य कार्यक्रम कतर दोहा के एशिया टाउन एम्फीथिएटर मैं आयोजित है दोहा में भारतीय समुदाय और बॉलीवुड सिनेमा प्रेमियों के लिए यह भव्य कार्यक्रम एक बड़ी सांस्कृतिक उपलब्धि है यह पहली बार है जब सलमान खान लाइव स्टेज शो के साथ कतर में परफॉर्म कर रहे हैं कार्यक्रम के आयोजकों ने इसे दोहा के सबसे बड़े ओपन और बॉलीवुड इवेंट में से एक बनाने का वादा किया है जिसमें शानदार स्टेज डिजाइन बेहतरीन लाइटिंग और सलमान खान के डांस नंबर के साथ दबंग खान की ऊर्जा का सही मिश्रण देखने को मिलने वाला है।

 

 

कतर में बॉलीवुड सितारों का महासंगम- दबंग टूर इवेंट में केवल एक संगीत कार्यक्रम नहीं है बल्कि बॉलीवुड के ग्लैमर एक्शन कॉमेडी का एक पूरा पैकेज है सलमान खान के साथ-साथ मंच पर देश के कुछ और सबसे बड़े नाम मौजूद होंगे जो बॉलीवुड के चमकते हुए सितारों में से एक हैं और अपने शानदार परफॉर्मेंस के साथ यह सितारे कतर को रोशन करते नजर आएंगे।

 

  • तमन्ना भाटिया
  • सोनाक्षी सिन्हा
  • जैकलीन फर्नांडीज
  • डांस के किंग प्रभु देवा
  • कॉमेडी के किंग सुनील ग्रोवर
  • होस्ट मनीष पॉल
  • प्लेबैक सिंगर स्टीवन वेन
  • वही दबंग शो का निर्देशन और पटकथा लेखन सोहेल खान एंटरटेनमेंट और जे .ए .इवेंट्स ने मिलकर किया है।

 

 

नोट -आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी इसी तरह की दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती हैं बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट सबसे तेज। आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now