सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी आज सिनेमाघरो में रिलीज हुई जानिए मूवी रिव्यू

5/5 - (1 vote)

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी आज सिनेमाघरो में रिलीज हुई जानिए मूवी रिव्यू

 

 

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Aaj cinemagharon mein release hui janiye movie review
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Aaj cinemagharon mein release hui janiye movie review

 

 

बॉलीवुड यात्रा रेटिंग -⭐⭐⭐⭐

 

जानवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी आज थिएटर में रिलीज हो गई है इस फिल्म में अभिनेत्री सानिया मल्होत्रा और अभिनेता रोहित सराफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है लंबे समय से दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार था और आज यह इंतजार खत्म हो गया है फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को लेकर ऑडियंस के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है लोग वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं न केवल फिल्म की कहानी बल्कि दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है वरुण धवन जहां एक इस फिल्म में सनी की भूमिका में है जो संस्कारी है वही जानवी कपूर ने तुलसी कुमारी का किरदार निभाया हैं।

 

 

शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से वरुण धवन एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन ने किया गया है फिल्म वरुण धवन के साथ सानिया मल्होत्रा जानवी कपूर और रोहित सराफ भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

 

 

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Aaj cinemagharon mein release hui janiye movie review
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Aaj cinemagharon mein release hui janiye movie review

 

 

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की कहानी- सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी शशांक खेतान के निर्देशन में बनी एक रोमांटिक कॉमेडी लव स्टोरी है शशांक खेतान रोमांटिक और कॉमेडी स्टोरी के लिए जाने जाते हैं और अब वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक और रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म लेकर आ गए हैं सनी संस्कारी (वरुण धवन) जो हमेशा खुश रहने वाला लड़का है और अन्यया ( सान्या मल्होत्रा)के प्यार में डूबा है लेकिन 2 साल की रिलेशनशिप के बाद एक दिन अन्य को शादी के लिए सनी प्रपोज करने वाला होता है लेकिन अन्य उसी दिन सनी से ब्रेकअप कर लेती है क्योंकि वह एक बड़े घर आने के बिजनेसमैन चिराग विक्रम (रोहित सराफ)से शादी करने वाली होती है अनन्या के लिए रोहित को उसके घर वालों ने चुना है और अन्य के घर वालों का मानना है कि सनी उसके लिए सही जीवनसाथी नहीं है दूसरी तरफ रोहित श्रॉफ पर उसके घर वालों का दबाव है कि वह अन्य से शादी करें इसलिए वह 12 साल पुराने प्रेम तुलसी कुमारी (जानवी कपूर) को ठुकरा देता है लेकिन प्यार में चोट खाया सनी हार नहीं मानता और रोहित की शादी तोड़ने का प्लान बनाता है अपने-अपने टूटे हुए दिल के साथ सनी और तुलसी मिलकर अन्य और विक्रम की शादी में घुसने और उसे बिगड़ने का फैसला करते हैं वे दोनों अपने एक को जलाने के लिए एक दूसरे के साथ प्यार का नाटक ढोंग करते हैं। लेकिन शनि संस्कारी और तुलसी कुमारी को उसका प्यार मिलेगा या फिर मैं नया कोई और ट्विस्ट देखने को मिल जाएगा जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी आप अपने नजदीकी सिनेमाघर में या फिर देख सकते हैं।

 

फिल्म रोमांस कॉमेडी और भावनात्मक ड्रामा का संतुलित मिश्रण प्रस्तुत करती है और दर्शकों का मनोरंजन करती है वरुण धवन और जानवी कपूर की भावनात्मक ईमानदारी और बेहतरीन अभिनय किरदारों को जीवंत कर देते हैं यह फिल्म एक शुद्ध सिनेमा की खुशी और एक पूर्ण मिश्रण के साथ हास्य पूर्ण समय भावनात्मक दृश्यों को निर्दोष रूप से प्रस्तुति देती है एक शानदार मनोरंजन फिल्म है वरुण धवन की अविश्वासनीय स्पार्कलिंग केमिस्ट्री जो स्क्रीन को रोशन कर देती है फिल्म हास्य भावना और देसी स्वाद के बीच एक सही संतुलन बनाती है।

 

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को दर्शकों और समीक्षकों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है फिल्म की सराहना हर कोई कर रहा है सिनेमाघरों से निकलने वाले दर्शकों ने फिल्म को बेहतरीन बताया है वही मशहूर फ़िल्म समीक्षा तरण आदर्श ने भी इस फिल्म का पॉजिटिव रिव्यू दिया है उन्होंने इस फिल्म को एक मनोरंजक फिल्म बताया है परिवार के साथ देखने वाली और हंसने हंसाने वाली इस फिल्म को सभी बहुत पसंद कर रहे हैं तो यदि आप एक अच्छी फिल्म देखने का मूड बना रहे हैं तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी आपके लिए है जिसे आप अपने नजदीकी सिनेमा घर में जाकर देख सकते हैं।

 

नोट – आपको जानवी कपूर और वरुण धवन की नई फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारे लिए एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी दिलचस्प खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात उमंग एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now