सलमान खान चित्रांगदा सिंह बैटल ऑफ गलवान का दूसरा शेड्यूल शुरू इस दिन से करेंगे

3.7/5 - (3 votes)

सलमान खान चित्रांगदा सिंह बैटल ऑफ गलवान का दूसरा शेड्यूल शुरू इस दिन से करेंगे

 

 

Salman Khan Chitrangada Singh Battle of galwan ka dusra schedule shuru is din Se karenge
Salman Khan Chitrangada Singh Battle of galwan ka dusra schedule shuru is din Se karenge

 

 

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है सलमान खान अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल शुरू करने जा रहे हैं उनके साथ चित्रांगदा सिंह और अभिलाष चौधरी भी शूटिंग करेंगे अब सवाल आपके मन उठ रहा होगा कि आखिर सलमान खान कब और कहां से शुटिंग शुरू करने वाले हैं तों आइये जानते हैं

 

 

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में एक बार फिर से है यह फिल्म जाने माने निर्देशक अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म है साल 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष पर आधारित फिल्म है जिसमें भारतीय जवान शहीद हो गए थे सलमान खान शहीद कर्नल संतोष बाबू की भूमिका इस फिल्म में निभा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आया है सलमान खान अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान का दूसरा शेड्यूल शुरू करने जा रहे हैं । बैटल ऑफ़ गलवान का दूसरा शेड्यूल मुंबई में शुरू होने वाला है।

 

 

Salman Khan Chitrangada Singh Battle of galwan ka dusra schedule shuru is din Se karenge
Salman Khan Chitrangada Singh Battle of galwan ka dusra schedule shuru is din Se karenge

 

 

बैटल ऑफ गलवान का दूसरा शेड्यूल अक्टूबर 2025 से शुरू होगा – सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का दूसरा शेड्यूल मुंबई से शुरू होने वाला है फिल्म शूटिंग 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली है जिसमें सलमान खान के साथ साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह और अभिलाष चौधरी भी शेड्यूल ज्वाइन करेंगे हालांकि मुंबई में किन किन जगहों पर शूटिंग होने वाली है यह जानकारी सुरक्षा कारणों से गुप्त रखी गई है फिल्म प्रोडक्शन की टीम ने पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार शुटिंग लोकेशन का चयन कर सभी जरूरी काम पूरे कर लिए हैं यह शेड्यूल नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा सलमान खान ने इससे पहले लद्दाख में बैटल ऑफ गलवान का पहला शेड्यूल किया जिसमें वह अपने नए लुक में नजर आए हैं जिसमे वह क्लीन शेव और मूंछों में दिखाई दिए थे उनका लुक बेहद खूबसूरत और आकर्षक है सलमान खान के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित है।

 

 

Salman Khan Chitrangada Singh Battle of galwan ka dusra schedule shuru is din Se karenge
Salman Khan Chitrangada Singh Battle of galwan ka dusra schedule shuru is din Se karenge

 

 

बैटल ऑफ गलवान बहुत ही खास फिल्म है – सलमान खान चित्रांगदा सिंह और अभिलाष चौधरी अभिनीत फिल्म बेहद खास फिल्म है यह फिल्म केवल एक जंग की कहानी नहीं है बल्कि भारतीय वीरों की वीरता और पराक्रम की शौर्य गाथा है यहां एक असली कहानी पर आधारित फिल्म है जिसे फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं सलमान खान इस फिल्म में शहीद आर्मी ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू की दमदार भूमिका निभा रहे हैं तो चित्रांगदा सिंह संतोष बाबू की पत्नी का किरदार निभा रही हैं वही अभिनेता अभिलाष चौधरी भी एक सोल्जर आर्मी ऑफिसर सरदार जी की भूमिका सलमान खान के साथ प्ले कर रहे हैं ।

 

इस बार सलमान का बड़ा दांव – सलमान खान की पिछली फिल्म टिकट काउंटर असफल हो गई थी ऐसे सलमान खान ने अपनी असफलता की समीक्षा की और बहुत ही गंभीरता के साथ अपने नये प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं सलमान खान अब किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं सिकंदर के असफल होने के बाद सलमान खान ने अपने फैंस से भी मुलाकात की और उनकी पसंद को जाना था कि उन्हें किस प्रकार की फिल्म चाहिए है फिल्म में क्या क्या होना चाहिए कि हर कोई फिल्म देखे और पसंद करे। सलमान खान इस मे हर छोटी-बड़ी बारीकियों पर ध्यान दे रहे हैं ताकि फिल्म बहुत अच्छी बने।

 

सलमान खान फैंस को है फर्स्ट लुक का इंतजार
सलमान खान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फिल्म बैटल ऑफ गलवान की हर अपडेट पर पैनी नजर बनाए हुए हैं सलमान खान के आर्मी वाले ने अवतार को देखने फैंस बैचैन है हर कोई सलमान खान की फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहा है सलमान खान की हर फिल्म को फैंस फेस्टिवल की तरह सेलिब्रिट करते हैं ऐसे में बैटल ऑफ गलवान की घोषणा ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।

 

 

नोट – क्या आप सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं आप सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए कितने एक्साइटेड हैं कमेंट करके जरूर बतायें ताकि हमें बैटल ऑफ गलवान के लिए इंतजार कर फैंस की संख्या का पता चल सके अधिक से अधिक कमेंट करें आपके कमेंट बैटल ऑफ गलवान की फ्री टिकट और बालीवुड यात्रा के साथ फिल्म देखने का मौका मुंबई में मिल सकता है तों बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा जहां पर आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी हर अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now