रश्मिका मंदांना और आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा का पहला सांग तुम मेरे ना हुए ना सही रिलीज हुआ

5/5 - (1 vote)

रश्मिका मंदांना और आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा का पहला सांग तुम मेरे ना हुए ना सही रिलीज हुआ

 

Rashmika mandhana aur aayushman Khurana ki film thama ka pahla song Tum mere Na hue Na Sahi release hua
Rashmika mandhana aur aayushman Khurana ki film thama ka pahla song Tum mere Na hue Na Sahi release hua

 

मैंडॉग फिल्म की बहु प्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी फिल्म थम 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुका है जिसमें आयुष्मान खुराना रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जबरदस्त अभिनय हैं वहीं अब इस फिल्म का पहला गाना “तुम मेरे ना हुई ना सही ” रिलीज हो चुका है यह गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

तुम मेरे ना हुई ना सही सांग का म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है वही इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है यह गाना कानों से होकर दिल की गहराइयों में उतर जाता है और सुकून देता है मधुवंती बागची और सचिन जिगर की मधुर आवाज में गया गया यह सॉन्ग सीधे इमोशनल टच देता है गाने में जहां रश्मिका मंडाना का बोल्ड हॉरर अंदाज देखने को मिला है वहीं आयुष्मान खुराना के साथ उनकी जोड़ी आग लगने वाली है सोशल मीडिया पर इस गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है जैसे ही निर्माता ने इस गाने को रिलीज किया यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

 

 

Rashmika mandhana aur aayushman Khurana ki film thama ka pahla song Tum mere Na hue Na Sahi release hua
Rashmika mandhana aur aayushman Khurana ki film thama ka pahla song Tum mere Na hue Na Sahi release hua

 

 

फिल्म थामा के पहले गाने “तुम मेरे ना हुई ना सही” में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंडाना की जबरदस्त केमिस्ट्री देख दर्शक बेहद खुश हो गए हैं गाने में रश्मिका मंडाना का आकर्षित करने वाला अवतार और आयुष्मान खुराना का दिल लूटने वाला डांस स्टेप फैंस को मंत्र मुग्ध कर रहा है रश्मिका मंडाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने के वीडियो को शेयर किया है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा हर लड़की की प्यार और दिल टूटने की आवाज सुने पेश है थामा का पहला गाना।

 

 

स्त्री, मुन्या और भेड़िया के बाद में मैडॉग बैनर हॉरर कॉमेडी फिल्म थम लेकर आ रहा है जिसमें रश्मिका मंडाना और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में है यह सन दीपावली 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देने जा रही है इस फिल्म के जरिए अभिनेता आयुष्मान खुराना लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं आयुष्मान खुराना साल 2023 मैं फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में आखिरी बार नजर आए थे और अब थम के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं रश्मिका मंदांना और आयुष्मान खुराना पहली बार बड़े पर्दे पर साथ काम कर रहे हैं।

 

 

1.आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म कौन सी थी?
अभिनेता आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई विक्की डोनर है इस फिल्म के जरिए आयुष्मान खुराना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्में जिसे शूजित सरकार ने निर्देशित किया था

 

 

2.आयुष्मान खुराना की फीस कितनी है प्रति फिल्म?
आयुष्मान खुराना एक फिल्म के लिए 25 करोड रुपए चार्ज करते आ रहे थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्होंने अपनी फीस के दाम कम कर दिए और अब वह 15 करोड रुपए एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं।

 

 

3.आयुष्मान खुराना की कौन सी फिल्में हिट हैं?
आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म विकी डोनर, दम लगा के हईशा, बरेली की बर्फी, अंधाधुन, बधाई हो, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, बाला, और ड्रीम गर्ल है आयुष्मान खुराना एक बेहतरीन अभिनेता है।उन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर हिंदी सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है।

 

4.थामा मूवी कब रिलीज होगी
दीपावली 2025 के मौके पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा रिलीज हो रही है यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

 

5.रश्मिका मंदाना एक फिल्म का कितना चार्ज करती है?
भारत की जानी मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदांना एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं।

 

नोट – आप रश्मिका मंदांना और आयुष्मान खुराना की नई फिल्म थामा के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं आप आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारे लिए एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now