सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का हुआ शुभ मुहूर्त 20 अगस्त से शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है

Rate this post

सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का हुआ शुभ मुहूर्त 20 अगस्त से शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है

 

Salman Khan ki Film battle of galwan ka hua Shubh muhurt 20 August se shooting prarambh ho chuki hai
Salman Khan ki Film battle of galwan ka hua Shubh muhurt 20 August se shooting prarambh ho chuki hai

 

 

सलमान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान का शुभ मुहूर्त लेह लद्दाख में 20 अगस्त 2025 को हुआ जहां फिल्म का पहला फिल्मांकन शुरू हो गया है बैटल ऑफ गलवान के शुभ मुहूर्त की पहली फोटो सामने आई है फिल्म निर्देशक अपूर्व लाखिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लद्दाख की फोटो और वीडियो शेयर की है अपूर्व लाखिया लगातार फिल्म से जुड़ी अपडेट शेयर कर रहे हैं फिल्म की यूनिट लेह लद्दाख पहुंच चुकी है जहां पर फिल्म के एक्शन युद्ध वाले सींस को फिल्माया किया जाना है हालांकि अभी तक स्टार कास्ट और सलमान खान की कोई भी तस्वीर या वीडियो लद्दाख से नहीं आई है लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है आज शुभ मुहूर्त कर दिया गया है यानी आज से बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग निर्माताओं द्वारा शुरू कर दी गई है ।

 

 

Salman Khan ki Film battle of galwan ka hua Shubh muhurt 20 August se shooting prarambh ho chuki hai
Salman Khan ki Film battle of galwan ka hua Shubh muhurt 20 August se shooting prarambh ho chuki hai

 

 

जल्द ही लद्दाख पहुंचेंगे सलमान खान- सलमान खान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का शुभारंभ आज 20 अगस्त से हो गया है निर्माता की टीम अपनी पूरी यूनिट के साथ लद्दाख पहुंच चुकी है जहां फिल्म की शूटिंग का काम शुरू हो गया है फिल्म की शूटिंग से संबंधित जरूरी उपकरण और जरूरी सेट तैयार किया जा रहे हैं फिल्म की टेक्निकल टीम लद्दाख पहुंच चुकी है फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो वीडियो शेयर किए हैं जिसमें टेक्निकल टीम की बहुत सारी गाड़ियां नजर आ रही हैं लेकिन अभी तक लद्दाख बड़े कलाकार नहीं पहुंचे हैं सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार सलमान खान चार से पांच दिनों में लद्दाख पहुंचेंगे और बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग शुरू कर देंगे सलमान खान के साथ-साथ अभिलाष चौधरी और बाकी सभी कलाकार भी लद्दाख जाने वाले हैं उम्मीद है कि जैसे ही लद्दाख में सलमान खान बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग प्रारंभ करेंगे नई तस्वीर और वीडियो सामने आ जाएंगे जो फैंस का उत्साह साथ में आसमान पर पहुंचा सकते हैं।

 

 

Salman Khan ki Film battle of galwan ka hua Shubh muhurt 20 August se shooting prarambh ho chuki hai
Salman Khan ki Film battle of galwan ka hua Shubh muhurt 20 August se shooting prarambh ho chuki hai

 

 

सलमान खान बैटल ऑफ़ गलवान में आर्मी ऑफिसर संतोष बाबू की भूमिका में है सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह और अभिलाष चौधरी भी मुख्य किरदारों में अदाकारी करते दिखाई देंगे बैटल ऑफ़ गलवान साल 2026 में रिलीज होगी यह फिल्म गलवान घाटी में साल 2020 में हुए युद्ध पर आधारित है जिसमे चीनी सी ने भारतीय जवानों को एक सदस्य के तहत बंधक बना लिया था उन भारतीय सैनिकों को आजाद करने के स्थान पर निहत्था भारतीय जवानों पर चीनी सेना ने हमला कर दिया था और भारतीय निहत्थे जवानों ने अंतिम सांस तक युद्ध लड़ा था चीनी सैनिकों से लड़ते-लड़ते मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे।

 

 

FAQ.

1.कौन है अभिलाष चौधरी 

अभिलाष चौधरी एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता हैं जिन्होंने सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट से डेब्यू किया था और अब बैंटल आफ गलवान में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

 

 

 

2.सलमान खान की ऐज कितनी है

सलमान खान की उम्र 60 साल है उनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था।

 

नोट – सलमान खान की आने वाली नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग लेह लद्दाख से शुरू हो गई है आप इस फिल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके बताना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट पानी के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां मिलती हैं आपको सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट सबसे तेज। यदि एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर कर दें यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now