रजनीकांत की फिल्म कुली बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया बंपर कलेक्शन

Rate this post

रजनीकांत की फिल्म कुली बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया बंपर कलेक्शन

 

 

Rajnikant ki film Coolie Bani blockbuster film Box Office per Kiya bumper collection
Rajnikant ki film Coolie Bani blockbuster film Box Office per Kiya bumper collection

 

 

साउथ सिनेमा जगत के भगवान माने जाने वाले मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर भूकंप ला दिया है दर्शन और रजनी फैंस दिल खोलकर अपना प्यार रजनीकांत पर लूट रहे हैं पहले दिन ही कुली ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ली है यह फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है रजनीकांत का जलवा हर तरफ बरकरार है उनकी फिल्म देखने के लिए फैंस और दर्शन सिनेमा घरों में टूट पड़े हैं ।

 

 

 

रजनीकांत की अदाकारी इतनी दमदार है कि हर कोई उनका दीवाना है रजनीकांत के अनोखे स्टाइल एक्शन और डायलॉग डिलीवरी इतनी जबरदस्त है कि दर्शन अपना दिल उन पर लुटाने को हर वक्त तैयार रहते हैं रजनीकांत का स्टाइल उनकी पहचान है उनकी स्टाइल केवल कपड़ों और हेयर स्टाइल तक सीमित नहीं है बल्कि चलने ,बोलने और एक्शन करने का भी उनका अनोखा अंदाज है उनकी शैली को कॉपी करना हर किसी के बस की बात नहीं है इसलिए रजनीकांत के प्रति लोगों की दीवानगी बेमिसाल है।

 

 

Rajnikant ki film Coolie Bani blockbuster film Box Office per Kiya bumper collection
Rajnikant ki film Coolie Bani blockbuster film Box Office per Kiya bumper collection

 

 

रजनीकांत की कुली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हुई फिल्म ने में तीन दिनों में ही लगभग 350 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है इस फिल्म का बजट 375 करोड रुपए बताई जा रहा है यानी चार दिनों में फिल्म ने अपना बजट वसूल कर लिया है अब जो भी कमाई होगी वह शुद्ध मुनाफा होगा पांचवें दिन से यह फिल्म केवल शुद्ध लाभ कमाना शुरू कर देगी यानी इस फिल्म को अब सुपरहिट माना जा सकता है सैकनिल्क के अनुसार पहले दिन रजनीकांत स्टार फिल्म कुली ने 65 करोड रुपए की बंपर ओपनिंग ली दूसरे दिन फिल्म ने 54.75 करोड रुपए की शानदार कमाई की तीसरे दिन 39.5 करोड रुपए का व्यापार किया वहीं चौथे दिन 35 करोड रुपए का बिजनेस किया है सैकनिल्क के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 194.25करोड़ रुपए के लगभग का कारोबार कर चुकी है अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।

 

 

Rajnikant ki film Coolie Bani blockbuster film Box Office per Kiya bumper collection
Rajnikant ki film Coolie Bani blockbuster film Box Office per Kiya bumper collection

 

 

रजनीकांत की फिल्म कुली की स्टार कास्ट- लोकेश कनक राज के निर्देशन में बनी फिल्म कुली में रजनीकांत ने एक सोने की तस्कर देवा के किरदार को निभाया है वहीं फिल्म के मुख्य विलेन की भूमिका साउथ अभिनेता नागार्जुन ने निभाई है इसके अलावा श्रुति हसन, पूजा हेगडे,सौबिन साहिर, उपेंद्र सत्यराज भी भूमिका निभाते दिखाई दिए हैं इतना ही नहीं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान भी फिल्म कुली में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आए हैं इस फिल्म में मिस्टर परफेक्टनिस्ट की दमदार अदाकारी को खूब सराहना भी मिल रही है।

 

गौरतलब है कि 14 अगस्त 2025 को भारतीय बाक्स आफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई रजनीकांत की कुली और रितिक रोशन, जूनियर एनटीआर की वार 2 । दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

 

 

नोट – यदि आप फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं तो कुली आपके लिए एक बेहतरीन फिल्म है आप अपने नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर इस फिल्म के मनोरंजन का लाभ ले सकते हैं यदि आप इस फिल्म को देखकर आ गए हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको रजनीकांत की फिल्म कुली कैसी लगी । यदि आपको हमारा यह लिख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी प्रकार की अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज मिलती हैं यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now