सलमान खान का स्टारडम इस फिल्म से शुरू हुआ

1/5 - (1 vote)

सलमान खान का स्टारडम इस फिल्म से शुरू हुआ

 

 

Salman Khan Ka Ka Stardum is Film Se Shuru Huaa 
Salman Khan Ka Ka Stardum is Film Se Shuru Huaa

 

 

आज बॉलीवुड यात्रा में हम सलमान खान के स्टारडम पर चर्चा करते हैं सोशल मीडिया पर सलमान खान के स्टारडम की बहुत सारी चर्चाएं होती हैं कुछ लोग सलमान खान को नीचा दिखाते हैं तो कुछ लोग उनके समर्थन में उतर आते हैं। आज हम सलमान खान की लोकप्रियता के बारे में तथ्यों के साथ बात करेंगे।

 

 

सलमान खान हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध लोकप्रिय अभिनेता है बॉलीवुड में भाई जान दबंग खान बीइंग सलमान जैसे नाम से पहचाने जाते हैं उनके प्रशंसकों की संख्या सबसे अधिक है सलमान खान मुख्य कलाकार के तौर पर फिल्म मैने प्यार किया में प्रेम की भूमिका में नजर आए थे जिसमें उन्होंने एक उम्दा आशिक की भूमिका निभाई थी भाई अपनी प्रेमिका को पाने के लिए हर मुसीबत से लड़ जाता है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी सफल हुई थी कि उस दौर के सारे बड़े निर्माता निर्माता सलमान खान को अपनी फिल्म में काम करते देखना चाहते थे इस फिल्म में सलमान खान की हेयर स्टाइल भी बहुत फेमस हुई थी पीछे बड़े बाल और सामने बीच से मांग निकले उसे दूर के युवाओं ने इस हेयर स्टाइल को खूब अपनाया था।

 

 

Salman Khan Ka Ka Stardum is Film Se Shuru Huaa 
Salman Khan Ka Ka Stardum is Film Se Shuru Huaa

 

 

पहली फिल्म से अमिताभ बच्चन के बराबर का सलमान खान का स्टारडम- सलमान खान की पहली हिट फिल्म 29 दिसंबर 1989 को सिनेमाघर में रिलीज हुई इस फिल्म से सलमान खान रात और रात सुपरस्टार बन गए थे सलमान खान इस फिल्म से इतनी ज्यादा कामयाब बन गई थी कि महानायक अमिताभ बच्चन के समक्ष माने जाने लगे थे यानी अमिताभ बच्चन जितने बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के समान सुपरस्टार। और हम आपको यह जानकारी यूं ही नहीं दे रहे हैं इस बात का हमारे पास पुख्ता प्रमाण भी है। महानायक अमिताभ बच्चन उसे दौर में एक बहुत बड़े सुपरस्टार थे और आज भी हैं लेकिन उसे दौर में उनकी ढेर सारी फिल्में रिलीज हुई थी और उन्होंने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया था डॉन शोले दीवार सुहाग आदि कई फिल्में है। सलमान खान की फिल्म मैने प्यार किया की कामयाबी इतनी बड़ी थी कि उसे दौर में फिल्मों के वितरकों की पहली पसंद सलमान खान बन गई थी वितरक फिल्म को बेचने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं उसे दौर में सोशल मीडिया तो था नहीं टीवी अगर थी भी तो चुनिंदा लोगों के पास हुआ करती थी और उसमें भी दूरदर्शन आता था या लोग बीसीआर का सेटअप टीवी के साथ लगाकर फिल्म कैसेट लाकर घर में देखा करते थे लेकिन किसी भी नई फिल्म की कैसे तुरंत नहीं मिला करती थी महीनों बाद आती थी।

 

 

Salman Khan Ka Ka Stardum is Film Se Shuru Huaa 
Salman Khan Ka Ka Stardum is Film Se Shuru Huaa

 

 

केवल सिनेमा घर ही फिल्म देखना और मनोरंजन करने का एकमात्र साधन था उसे समय ₹1 रूपए,1.50 रूपए मैं फिल्म की टिकट मिलती थी और सिनेमाघर में फिल्म देखने का आनंद लेने सभी जाया करते थे फिल्मों के वितरण की फिल्मों को बचा करती थी उसे दौर में रियल वाला सिनेमाघर हुआ करता था रेल की पेटी सिनेमाघर में भेजी जाती थी इसलिए वितरकों की पसंद सलमान खान होना बहुत बड़ी बात थी क्योंकि वितरकों की फिल्म को बेचने में अहम भूमिका होती थी।

 

 

मैंने प्यार किया की सफलता- सलमान खान और भाग्यश्री के अभिनय से संजीव फिल्म मैने प्यार किया 1989 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी इस फिल्म ने उसे समय कई रिकॉर्ड तोड़े थे 1980 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने अपने निवेश पर कई गुना रिटर्न पैसा कमाया फिल्म मैने प्यार किया एक ऐसी फिल्म थी जिसमें सब कुछ नया था इसकी एक ताजा प्रेम कहानी थी फिल्म में एक सरल और प्यारी सी प्रेम कहानी को बहुत ही मासूमियत और संवेदनशीलता के साथ पेश किया गया था।

 

हीरो हीरोइन भी नये थे-सलमान खान भाग्यश्री मोहनीश बहल एकदम फ्रेश और नए चेहरे थे इस फिल्म में सलमान और भाग्यश्री ने दमदार अभिनय की प्रस्तुति दी थी उनके किरदार प्रेम और सुमन की दोस्ती से प्यार तक की यात्रा ने युवाओं को बहुत आकर्षित किया था।

 

 मजबूत संगीत और नए निर्देशक – सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म के निर्देशन के साथ हिंदी सिनेमा जगत में डेब्यू किया था और उन्होंने कहानी को बहुत ही सहज और भावनात्मक रूप से प्रस्तुत किया था जो दर्शकों के दिलों को छू गया फिल्म का संगीत बहुत ही मधुर और कर्ण प्रिय था। दिल दीवाना बिन सजना के, कबूतर जा जा, मैंने प्यार किया, और आज शाम होने आई जैसे गाने सलमान खान और भाग्यश्री पर फिल्माए गए थे यह सॉन्ग आज भी बहुत लोकप्रिय हैं फिल्म की सफलता में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है वही राजश्री प्रोडक्शन अपने पारिवारिक और साफ सुथरी फिल्मों के लिए जाना जाता है इस बैनर के नाम ने भी इस फिल्म की सफलता में चार चांद लगा दिए थे।

 

 

सलमान खान का स्टारडम इस फिल्म से शुरू हुआ

 

 

सलमान खान का स्टारडम– उनके लगातार सफल करियर व्यापक जन अपील खास अंदाज और शानदार डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें लोकप्रियता प्रदान की है हालांकि सलमान खान का मानना है कि असली स्टारडम लोगों के प्यार से ही बनता है। सलमान खान का स्टारडम यही नहीं रुका है इसके बाद बागी सनम बेवफा लव और हम आपके हैं कौन तो मैंने प्यार किया से भी बड़ी सफल फिल्म साबित हुई थी सलमान खान के स्टारडम के आगे सभी के स्टारडम फीके पड़ गए थे।

 

 

शाहरुख खान से ज्यादा बड़ा सलमान खान का स्टारडम- जी हां जब सलमान खान बॉलीवुड में फिल्म मैने प्यार किया से हिंदी सिनेमा जगत के एक बड़े सुपरस्टार बन चुके थे तब शाहरुख खान का सिनेमा जगत में कोई अता-पता भी नहीं था शाहरुख खान अपने करियर को बनाने के लिए टीवी सीरियल में काम कर रहे थे लेकिन उसे दौर में छोटे पर्दे को छोटा ही माना जाता था बड़े पर्दे पर काम करने वाले लोग छोटे पर्दे पर काम करना पसंद नहीं करती थी इस चलन को महानायक अमिताभ बच्चन ने शुरू किया था सबसे पहले बड़े परदे छोटे पर्दे पर महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो लेकर आए उसके बाद सभी बड़े कलाकार छोटे पर्दे पर आने लगें सलमान खान जब बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कर रहे थे तब तक शाहरुख खान बड़े पर्दे पर नहीं आए थे शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना है जो 1992 में आई थी उसे समय तक सलमान खान एक बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके थे सलमान खान से किसी स्तर की कोई टक्कर कभी नहीं रही सलमान खान हमेशा नंबर वन की पोजीशन पर रहे हैं और आज भी हैं।

 

 

नोट – यह लेख एक विश्वसनीय लेख है जो सलमान खान के 1989,1988,1992 के अखबारों के कलेक्शन के आधार पर लिखा गया है इन अखबारों को प्रमाण माना गया है यह अखबार बॉलीवुड यात्रा के पास आज भी मौजूद हैं आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर और allow करना ना भूलें यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो ईमेल के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं ।

Leave a comment