सिकंदर की एडवांस बुकिंग सलमान खान फैंस क्लबों ने शुरू की

5/5 - (1 vote)

सिकंदर की एडवांस बुकिंग सलमान खान फैंस क्लबों ने शुरू की

 

Sikandar Ki advance booking Salman Khan Fans Clubo Ne Shuru Ki
Sikandar Ki advance booking Salman Khan Fans Clubo Ne Shuru Ki

 

साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म सिकंदर का इंतजार सभी को है सलमान खान की फैन फॉलोइंग भी दुनिया भर में सबसे ज्यादा है सलमान खान की फिल्म सिकंदर की दो टीचर दो गाने रिलीज हो चुके हैं जिसमें सलमान खान अब तक के सबसे खतरनाक एक्शन अवतार में नजर आए हैं इस फिल्म के दोनों टीचर टॉप लेवल पर वायरल हो चुके हैं हर किसी को सलमान खान का नया अवतार बेहद पसंद आया है और सभी फैंस को रोमांच से भर दिया है वही जोहरा जबी सोंग सबसे ज्यादा सुना जाने वाला सुपरहिट सॉन्ग बन चुका है तो हाल ही में रिलीज हुआ बम बम भोले शंभू होली सॉन्ग भी टॉप वन की पोजीशन पर अपनी जगह बनाए हुए हैं सलमान खान के फैन सिकंदर का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।

 

सलमान खान फैंस क्लबो ने शुरू की सिकंदर की एडवांस बुकिंग

सलमान खान के फैंस क्लबो का जाल वैसे तो पूरी दुनिया भर में है लेकिन सलमान खान के फैंस क्लबो ने सिकंदर की एडवांस बुकिंग और रिलीज पर होने वाले जश्न की तैयारी शुरू कर दी हैं माया नगरी मुंबई जहां से शुरुआत सभी फिल्मों की होती है मुंबई के जे. टी .गैलेक्सी सिनेमा फिल्मों के रिव्यू और कलेक्शन गणित का सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। और यहीं पर सभी फैंस अपना उत्साह दिखाने आते हैं।

 

Sikandar Ki advance booking Salman Khan Fans Clubo Ne Shuru Ki
Sikandar Ki advance booking Salman Khan Fans Clubo Ne Shuru Ki

 

सलमान खान फैंस क्लब मुंबई- सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है यह क्लब जे. टी .गैलेक्सी सिनेमा में मुंबई के सभी फैंस के साथ पहुंचता है क्लब के प्रमुख रवि देसाई ने बताया कि हम सलमान भाई की हर फिल्म को एंजॉय करते हैं भाई की आगामी फिल्म सिकंदर की तैयारी अपने चरम पर है एडवांस बुकिंग भी चालू है हम हर फिल्म में पूरा सिनेमा सभी शो के लिए बुक करते हैं सिकंदर के लिए भी हमने सिनेमा बुक करने की तैयारी कर ली है और ग्रुप के सभी मेंबर ढोल नगाड़ों के साथ सिकंदर का स्वागत करेंगे।क्लब के सदस्य प्रीतम का कहना है कि हम सिकंदर के लिए बेहद उत्साहित हैं हमने सिकंदर की शर्ट भी प्रिंट कर ली है बस इंतजार कर रहे हैं सिकंदर के रिलीज होने का सिकंदर साल 2025 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म रहने वाली है जो सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ेगी।

Sikandar Ki advance booking Salman Khan Fans Clubo Ne Shuru Ki
Sikandar Ki advance booking Salman Khan Fans Clubo Ne Shuru Ki

 

बीइंग ह्यूमन क्लब मुंबई- मुंबई के बीइंग ह्यूमन क्लब ने भी जट गैलेक्सी सिनेमा में धूमधाम से सिकंदर देखने की तैयारी कर रही है क्लब के प्रमुख विकास तिवारी का कहना है कि सिकंदर की एडवांस बुकिंग हमने शुरू कर दी है भले ही निर्मित की तरफ से सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है लेकिन हमारे क्लब में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है इसके लिए हमने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए सिकंदर प्रतियोगिता भी शुरू की थी। जिसके बिना भी घोषित हो चुके हैं हमने सिकंदर प्रतियोगिता के जरिए विनर को टी-शर्ट और फिल्म की फ्री टिकट दी है साथ ही बाहर से आने वाले प्रतिभागियों की रहने खाने की वी आई पी व्यवस्था भी कर रखी है। टॉप 5 विनर फर्स्ट राउंड में घोषित हुए पथ लालवानी आर्यन मंसूरी बीइंग आकाश सलाम खान और दीनबंधु दास हैं। वही टॉप 20 विनर भी घोषित कर दिए गए हैं । वही क्लब के ग्राउंड लेवल एडमिन कुंदन सिंह लगातार ताबड़तोड़ प्रमोशन कर रहे हैं मुंबई के हर क्षेत्र में जाकर बैनर पोस्टर लेकर आम लोगों से सिकंदर देखने की अपील कर रहे हैं अखिल और रोनित का कहना है हम बंद बजे के साथ तैयार हैं बस हमें सिकंदर रिलीज होने का इंतजार है।

 

Sikandar Ki advance booking Salman Khan Fans Clubo Ne Shuru Ki
Sikandar Ki advance booking Salman Khan Fans Clubo Ne Shuru Ki

 

सलमान खान फैंस क्लब दिल्ली- कहते हैं दिल्ली दिल वालों की है लेकिन दिल्ली ने अपने दिल में सलमान खान को बसा रखा है और सिकंदर के रिलीज होने का इंतजार भी कर रहे हैं सलमान खान फैंस क्लब दिल्ली ने भी फर्स्ट डे फर्स्ट शो की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है राजा एसके बताते हैं की फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए क्लब की तैयारी पूरी हो चुकी हैं हमने पूरे भारत में सबसे पहले फिल्म सिकंदर एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी जिसमें शर्ट फिल्म की टिकट शामिल है हम हमेशा सलमान भाई की हर फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाते हैं इस बार भी बैंड बाजे ढोल नगाड़े और पटाखे सब तैयार हैं जब सिकंदर फिल्म बनाए जाने की घोषणा हुई और फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया हम दिल्ली के सलमान फैंस ने पूरी दुनिया में सबसे पहले सड़कों पर आकर सिकंदर के पोस्टर बैनर के साथ फिल्म को समर्थन दिया और अपनी खुशी जाहिर की। और इसके बाद से ही हमने पूरी दिल्ली में फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया हम बैनर पोस्टर के माध्यम से दिल्ली वासियों से फिल्म देखने का आग्रह कर रहे हैं। सिकंदर का स्वागत करने के लिए हम तैयार हैं। दिल्ली क्लब के आशीष रंजन का कहना है हम दिल्ली फैंस सलमान भाई की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बस यह इंतजार की घड़ी जल्दी खत्म नहीं हो रही है एक-एक दिन बड़ी मुश्किल से कट रहा है।

 

 

सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर- सलमान खान जबलपुरिया फैंसी सिकंदर देखने के लिए एक्साइटिड है क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात बर्मन ने बताया कि हम सलमान खान की आने वाली नई फिल्म सिकंदर के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड है जैसे ही फिर सिकंदर की घोषणा हुई फिल्म सिकंदर का पहला पोस्टर निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हमने जबलपुर सहित देश भर में सिकंदर घर-घर अभियान शुरू कर दिया हमने इनविटेशन कार्ड छपवा कर आम लोगों को फिल्म सिकंदर देखने के लिए आमंत्रित किया है हमने प्रयास किया कि सिकंदर देखने का आमंत्रण घर-घर तक पहुंचे जबलपुर क्लब के सदस्य लकी ने बताया कि हम सलमान खान की हर फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो पूरे जोर-जोर उत्साह के साथ देखते हैं सिकंदर के लिए भी हमने तैयारी कर ली हैं इसके लिए हम जबलपुर का पूरा समदड़िया सिनेमा बुक करते हैं इस बार भी हम एडवांस बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं । क्लब के सदस्य टाइगर ने बताया कि हम सलमान खान की फिल्म में अंगदान जागरूकता का संदेश देते हैं इस फिल्म में भी हम अंगदान करने लोगों को जागरूक करेंगे सलमान भाई की फिल्म पहला दिन पहले शो देखने जाएंगे।

 

 

सलमान खान फैंस क्लब कर्नाटक-सलमान खान फैंस क्लब हुबली कर्नाटक के बीइंग ह्यूमन के सेवा कार्य को आगे बढ़ते हुए सिकंदर देखने के लिए तैयार बैठा है क्लब के प्रमुख सचिन पुजारी कहते हैं हमारे आइडल सलमान खान की फिल्म रिलीज हो रही है और हम फिल्म देखना ना जाए ऐसा कभी हो ही नहीं सकता हम पूरा सिनेमा घर बुक कर रहे हैं फर्स्ट डे फर्स्ट शो और ढोल नगाड़ों के साथ अपने चहेते सिकंदर का स्वागत करेंगे इतना ही नहीं हम जरूरतमंद बच्चों और लोगों को भोजन वितरण भी करेंगे यह सेवा कार्य निरंतर चलता है और चलता ही रहेगा जब तक मैं जिंदा हूं तब तक मानव सेवा में दिल से करता रहूंगा मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य गरीबों की सेवा और सहायता करना क्लब की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरसी का कहना है कि हम सिकंदर देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित है सलमान खान हम लड़कियों की जान हैं हम सिकंदर देखने जरूर जाएंगे।

 

 

सलमान खान फैंस क्लब इंदौर- क्लब के अध्यक्ष गोपाल दास बैरागी का कहना है कि पूरा इंदौर बेकरार है सलमान भाई को बड़े पर्दे पर देखने के लिए हम इंदौरी फैंस बेहद उत्साहित हैं सलमान खान इंदौर शहर के हैं इंदौर उनका शहर है तू जाहिर है इंदौर में उनके फैंस भी सबसे ज्यादा है हम सिकंदर घर-घर अभियान पूरे इंदौर में चला रहे हैं इसके लिए हमने बाकायदा इनविटेशन कार्ड भी छपवाए हैं और घर-घर जाकर बांट रहे हैं आम लोगों से बातचीत जब हमने की तो शहर सिकंदर देखने के लिए सभी लोगों ने अपना उत्साह व्यक्त किया यह सिकंदर का पावर है यह सलमान खान का पावर है हम पहले दिन पहले शो देखने जाएंगे हमने सिनेमा घर बुक करने की तैयारी भी कर ली है टी-शर्ट बन चुके हैं बैंड बाजा भी तैयार है बस सिकंदर के आने का इंतजार है।

 

 

सलमान खान फैंस क्लब रायपुर छत्तीसगढ़- फर्स्ट डे फर्स्ट शो सलमान खान की हर फिल्म हम देखते हैं उनके बीइंग हुमन नेचर को अपनाकर मानव सेवा कार्य भी करते हैं पोस्टर बैनर के साथ हम आम जनता को सिकंदर देखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं इसके लिए हम रायपुर के सार्वजनिक क्षेत्र में जाकर शहर वासियों से सलमान भाई की फिल्म सिकंदर देखने की अपील कर रहे हैं हम सिकंदर का पोस्टर बैनर लेकर जगह-जगह घूम रहे हैं।

 

Sikandar Ki advance booking Salman Khan Fans Clubo Ne Shuru Ki
Sikandar Ki advance booking Salman Khan Fans Clubo Ne Shuru Ki

 

बीइंगसलमान फैंस क्लब इंदौर- क्लब के सिन्शु साइमन का कहना हैं हम सिकंदर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हम एडवांस बुकिंग करने के लिए भी तैयार बैठे हैं हमने शर्ट भी बनवा ली हैं हमारे बंद बजे सब तैयार हैं बस हमें इंतजार है तो सिकंदर के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार किया घड़ी हमसे कट नहीं रही है हम सिकंदर का प्रमोशन भी लगातार कर रहे हैं बैनर पोस्टर के माध्यम से हम लोगों को सिकंदर देखने के लिए कह रहे हैं इतना ही नहीं इंदौर के सार्वजनिक क्षेत्र में हमने बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन,सिनेमा घर सिकंदर के पंपलेट बनवाकर भी चिपकाए हैं ताकि आम लोग फिल्म देखने के लिए आए हम अपनी पूरी टीम के साथ फर्स्ट डे फर्स्ट शो सिकंदर देखने जाएंगे जैसे हम सलमान भाई की हर फिल्म देखने जाते हैं इस बार भी हम पूरे जोर-जोर से जाएंगे।

 

 

सलमान खान फैंस क्लब कानपुर उत्तर प्रदेश- हम सिकंदर घर-घर अभियान पूरे कानपुर शहर में चला रहे हैं इसके लिए हमने बाकायदा आम लोगों के घर-घर जाकर सिकंदर देखने के लिए आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं कानपुर सहित पूरा उत्तर प्रदेश सलमान भाई को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित है बहुत समय के बाद सलमान भाई बड़े पर्दे पर आ रहे हैं हम तैयार हैं सिनेमाघर में उनका स्वागत करने के लिए स्वागत है सिकंदर का।

 

 

सलमान खान फैंस क्लब इंदौर सिटी- सलमान खान की फिल्म सुपर डुपर हिट है ब्लॉकबस्टर है यह कहना है क्लब के अध्यक्ष शुभम विजयवर्गीय का। हमने सिकंदर देखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है हम फर्स्ट डे फर्स्ट शो पूरी टीम के साथ फिल्म देखने जाएंगे ही लेकिन इस बार हमने स्पेशल बच्चों को फिल्म दिखाने की तैयारी कर रखी है हम चाहते हैं कि ऐसे बच्चे जो बहुत स्पेशल होते हैं और दिव्यांग है उनका हम मनोरंजन कर सके और थोड़ी खुशियां बांट सकें बस सलमान भाई के बीइंग हुमन नेचर को अपनाते हुए हम सिकंदर के साथ थोड़ी खुशियां बांटने की तैयारी भी कर रहे हैं।

 

 

सलमान खान फैंस क्लब कानपुर उत्तर प्रदेश- हम सिकंदर घर-घर अभियान पूरे कानपुर शहर में चला रहे हैं इसके लिए हमने बाकायदा आम लोगों के घर-घर जाकर सिकंदर देखने के लिए आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं कानपुर सहित पूरा उत्तर प्रदेश सलमान भाई को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित है बहुत समय के बाद सलमान भाई बड़े पर्दे पर आ रहे हैं हम तैयार हैं सिनेमाघर में उनका स्वागत करने के लिए स्वागत है सिकंदर का।

 

 

सलमान खान फैंस क्लब बिहार- बिहार में सलमान खान के फैंस की तादाद बहुत ज्यादा है क्लब प्रमुख आदित्य राज का कहना है सलमान खान की हर फिल्म हम बिहारी फैंस मिलजुल कर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखते हैं सिकंदर के कडू टीचर और सलमान खान के जोरदार एक्शन ने हमारी नींद उड़ा रखी है हम बिहारी सलमान फैंस से सब्र नहीं हो रहा है क्लब के प्रमुख सदस्य सोहन कुमार का कहना है सिकंदर देखने के लिए हम पूरी टीम के साथ जाएंगे हम पूरे बिहार में आपसी संवाद के जरिए आम लोगों को सिकंदर देखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं हमारी तैयारी सिकंदर के स्वागत की पूरी हो चुकी है बस एडवांस बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

 

Leave a comment