सलमान खान का बर्थडे  सलमान फैंस क्लब जबलपुर ने मनाया

3/5 - (2 votes)

सलमान फैंस ने पोस्टर बैनर के माध्यम से अंगदान जागरूकता का दिया संदेश

Salman Khan Ka Birthday Salman Fans Club Jabalpur Ne Manaya 
Salman Khan Ka Birthday Salman Fans Club Jabalpur Ne Manaya

 

 

बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को दुनिया के पहले सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर ने गरीब अनाथ बच्चों के साथ मनाया। सलमान खान 59 साल के हो गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्पण रोटी बैक की फाउंडर श्रीमती प्रिंसी सिंघई एवं मुख्य विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती पूजा जैन उपस्थित रहीं।क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात बर्मन ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी हमने अपने चहेते मेगास्टार का जन्मदिन पोस्टर बैनर के माध्यम से अंगदान जागरूकता का संदेश देकर मनाया सलमान खान भारत के पहले बोनमेरो डोनर है और हम सभी सलमान खान फैंस अंगदान जागरूकता का संदेश हर जन्मदिन पर देते हैं ताकि मरने के बाद किसी दूसरे को जीवनदान मिल सके।

 

Salman Khan Ka Birthday Salman Fans Club Jabalpur Ne Manaya 
Salman Khan Ka Birthday Salman Fans Club Jabalpur Ne Manaya

 

दुनिया का पहला सलमान खान फैंस क्लब – सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर विश्व का पहला रजिस्टर क्लब है जो बीइंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के नाम से पंजीकृत हैं क्लब लगातार प्रति वर्ष सलमान खान के जन्मदिन और फिल्म के रिलीज पर जनहित कार्यक्रम आयोजित करता है ताकि पीड़ित  मानवता की सेवा की जा सके। यह क्लब जबलपुर सहित देश के अन्य राज्यों में भी समय समय पर अंगदान जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों अंगदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करता है अंगदान जागरूकता के लिए भारत की सबसे बड़ी अंगदान विशेषज्ञ संस्था मोहन फाउंडेशन मुंबई के विशेषज्ञों को जबलपुर में आमंत्रित कर अंगदान कि संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी आम जनता को प्रदान करता है ताकि अंगदान की गंभीरता को सभी लोग आसानी से समझ सकें मोहन फाउंडेशन से प्रार्थना द्विवेदी जबलपुर आकर अंगदान प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करती हैं वही देश के अन्य राज्यों में ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यमों का उपयोग कर जया जयराम अंगदान की जानकारी प्रदान करती हैं।

 

सलमान खान का विशेष आमंत्रण –
सलमान खान विगत पांच वर्षों से अपनी फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग में सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर को भी आमंत्रित करते हैं और जनहित कार्यों की सराहना भी कर चुके हैं साल 2023 में टाइगर 3 की स्क्रीनिंग में सलमान खान फिल्मस ने आमंत्रित किया जहां सलमान खान और कैटरीना कैफ से मुलाकात हुई और उन्होंने अंगदान जागरूकता अभियान को सराहा था। गौरतलब है कि प्रभात बर्मन पिछले 20 वर्षों से सलमान के प्रशंसक है और पिछले 17 सालों से सभी सलमान प्रशंसक एक जुट होकर हर्ष उल्लास के साथ उनका जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान खान की पहली फिल्म 1988 से आज तक पिछले 25 वर्षों से सलमान की अखबार में आई न्यूज का कलेक्शन कर रहे हैं।

हर सलमान फैंस सबसे बड़े फैन का सार्टिफिकेट  –प्रभात बर्मन ने बताया कि हमने सलमान खान फैंस का सर्वेक्षण कर उन्हें सबसे बड़े फैन होने का सार्टिफिकेट प्रदान किया भारत के फिल्म स्टारो के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब उसके प्रशंसक को सबसे बड़े फैन का सार्टिफिकेट प्रदान किया गया। बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन से प्रेरित समाज सेवा कार्य कर रहे सभी सलमान खान फैंस को सार्टिफिकेट प्रदान किया गया इस मुहिम से हमें पता चला कि सलमान खान फैंस कितने बड़े स्तर पर बीइंग ह्यूमन से प्रेरित होकर मानव कल्याण के कार्य कर रहे हैं यह एक अनोखा कार्यक्रम है। सार्टिफिकेट पानें के बाद सलमान खान फैंस के चेहरे पर जो खुशी देखी गई वह अविस्मरणीय है अपने चहेते मेगास्टार के प्रति प्रेम व्यक्त करने का अवसर है।

 

वर्ल्ड वाइड सलमान खान फैंस क्लब –सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर ने दुनिया भर के सलमान खान फैंस को एकत्रित कर एक विश्व स्तरीय कमेटी बनाने का प्रयास भी किया ताकि पूरी दुनिया के फैंस क्लब एक जुट हो और बीइंग ह्यूमन के उद्देश्य को तेज गति प्रदान कर सेवा कार्य को आगे बढ़ा सके अक्सर यह देखा गया है कि फिल्म कलाकारों के फैंस क्लब मौज मस्ती और केवल मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं लेकिन सलमान खान और उनके फैंस ने इसकी परिभाषा ही बदल दी सलमान खान के फैंस मौज मस्ती करने से ज्यादा गरीब लोगों की मदद करने के लिए फैंस क्लब का गठन करते हैं यह सचमुच सबसे अनोखी बात है। सलमान खान के फैंस सबसे अलग तरह के है ऐसे ईमानदार और विश्वास पात्र फैंस और किसी फिल्म स्टार के पास नहीं है सलमान खान के फैंस किसी प्रकार के लोभ से नहीं बनें बल्कि वें सलमान खान से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं एक ऐसी भावना जों प्रेम से निर्मित है जिसमें कोई स्वार्थ नहीं है केवल प्रेम है अपार प्रेम अपने चहेते सलमान खान के लिए है।

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें और लाइक शेयर करें यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो Bollywoodyatraa@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं

 

Leave a comment